Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़mp weather yellow and orange alert for heavy rain in madhya pradesh imd warning in many districts

एमपी में तेज बारिश का यलो और ऑरेंज अलर्ट, इन जिलों में IMD की चेतावनी, 4 सितंबर तक का हाल

Madhya Pradesh Weather Forecast: मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में तेज बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया है। अगले चार दिनों के दौरान कुछ जिलों में यलो तो कुछ जगहों पर यलो अलर्ट जारी किया गया है। आपके जिले में कैसा रहेगा मौसम जानने के लिए पढ़ें यह रिपोर्ट…

Krishna Bihari Singh लाइव हिन्दुस्तान, भोपालSat, 31 Aug 2024 09:31 AM
share Share

Madhya Pradesh Mausam: मध्य प्रदेश में एकबार फिर जोरदार बारिश देखी जा सकती है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान सूबे के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। कुछ स्थानों पर भारी बारिश की भी संभावना है। मौसम विभाग की मानें तो पहली सितंबर को मौसम ज्यादा खराब रह सकता है। पहली सितंबर को सूबे के कुछ जिलों में जोरदार बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। दो सितंबर को भी मौसम कमोबेश ऐसा ही रहेगा। इस रिपोर्ट में चार सितंबर तक का वेदर अपडेट...

अगले 24 घंटे कैसा रहेमा मौसम?

मौसम विभाग की मानें तो अगले 24 घंटे के दौरान सूबे के सागर, छतरपुर, दमोह, रायसेन, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, सिरोही, छिंदवाड़ा, बैतूल, होशंगाबाद, सिहोर, देवास, खंडवा, हरदा और बुरहानपुर जिलों में विभिन्न स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। IMD की मानें तो इन जिलों के कुछ हिस्सों में भारी बारिश भी देखी जा सकती है। अन्य कई जिलों में तेज हवाओं और गरज चमक के साथ फुहारें या हल्की बारिश संभव है।

पहली और दूसरी सितंबर को कैसा मौसम?

मौसम विभाग की मानें तो पहली और दूसरी सितंबर को भी एमपी में कमोबेश ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है। इन दोनों दिन एमपी के कई हिस्सों में तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। खासकर रायसेन, सिहोर, नर्मदापुरम और बैतूल जिलों के कुछ हिस्सों में तेज बारिश देखी जा सकती है। इसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं तीन सितंबर को बैतूल, हरदा और बुरहानपुर जिलों के कुछ हिस्सों में जोरदार बारिश देखी जा सकती है। इसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

तीन और चार सितंबर के मौसम का हाल

मौसम विभाग ने तीन और चार सितंबर को मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान कुछ हिस्सों में तेज हवाएं चल सकती हैं। यदि एमपी के आसपास के राज्यों की बात करें तो 1 और 2 सितंबर को मराठवाड़ा में, 31 अगस्त से 2 सितंबर के दौरान विदर्भ में, 31 तारीख को छत्तीसगढ़ में जबकि 2 से 4 सितंबर के दौरान गुजरात रीजन के कुछ हिस्सों में बहुत भारी बारिश की संभावना है। राजस्थान के कुछ हिस्सों में भी एक से तीन सितंबर के दौरान जोरदार बारिश देखी जा सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें