MP weather: न्यू ईयर पर कड़ाके की ठंड से बढ़ेगी ठिठुरन या राहत? मौसम पर सामने आया बड़ा अपडेट
- विदित हो कि प्रदेश के कई शहरों में पिछले दो दिनों से बारिश की कड़ाके की ठंड पड़ रही है, जिसके वजह से पारा लुढ़क गया है।

MP Weather: मध्य प्रदेश के मौसम पर बहुत बहुत बड़ा अपडेट सामने आया है। न्यू ईयर यानि 31 दिसंबर की रात को लोगों को एक बार फिर कड़ाके की ठंड से जुझना पड़ सकता है। मौसम विभाग की ओर से कोहरे का पूर्वानुमान जारी किया गया है।
इसी के साथ ही राजधानी भोपाल, ग्वालियर, भिंड, मुरैना, शोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना आदि शहरों में दिन और रात के तापमान में गिरावट दर्ज हो सकती है। विदित हो कि प्रदेश के कई शहरों में पिछले दो दिनों से बारिश की कड़ाके की ठंड पड़ रही है, जिसके वजह से पारा लुढ़क गया है।
तापमान में कमी के साथ ही लोग अपने-अपने घरों में डुबके हुए हैं। मौसम विभाग की बात मानें तो नए साल में प्रदेशवासियों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ेगा। इसके अलावा ही शीतलहर का प्रकोप भी जारी रहेगा। नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, उज्जैन, ग्वालियर और चंबल में अगले तीन दिन कोहरा लोगों को परेशान करेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।