सोयाबीन फसल के नहीं मिले अच्छे रेट, एमपी के किसान ने चलाया हल; कांग्रेस का अटैक- VIDOE
मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में एक किसान ने अपनी सोयाबीन की फसल खुद अपने हाथों नष्ट कर दी। किसान ने दावा किया कि उपज की अच्छी कीमत नहीं मिलने से उसने ऐसा किया है। इस घटना के बाद कांग्रेस ने राज्य की मोहन यादव सरकार पर हमला बोला है।
एमपी के मंदसौर जिले में एक किसान ने अपनी सोयाबीन की फसल खुद अपने हाथों नष्ट कर दी। किसान ने उपज का अच्छा मूल्य नहीं मिलने का दावा किया। इस घटना के बाद कांग्रेस ने सरकार की कृषि नीतियों पर सवाल उठाए हैं। सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में मंदसौर के देवरिया गांव के निवासी किसान कमलेश पाटीदार ट्रैक्टर से अपने खेत में खड़ी फसल को नष्ट करते नजर आ रहे हैं।
मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रमुख जीतू पटवारी ने एक्स पर अपने पोस्ट में वीडियो साझा करते हुए कहा- मंदसौर के गरोठ में चिंता बढ़ाने वाला घटनाक्रम हुआ। किसान कमलेश पाटीदार ने सोयाबीन की फसल पर केवल इसलिए ट्रैक्टर चला दिया, क्योंकि बाजार का भाव नफा की बजाय नुकसान का सौदा दे रहा था।
कांग्रेस नेता ने मुख्यमंत्री मोहन यादव और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को टैग किए गए पोस्ट में कहा कि यह दर्द सिर्फ एक का नहीं बल्कि राज्य के हजारों किसान परिवारों का है। उन्होंने दावा किया कि सत्ता में आने के बाद भाजपा सोयाबीन की फसल के लिए न्यूनतम बिक्री मूल्य के बारे में अपना वादा पूरा करने में विफल रही है।
वहीं किसान कमलेश पाटीदार ने कहा कि उसके पास 140 क्विंटल पुराना सोयाबीन था, जिसे उसने शामगढ़ मंडी में 3,800 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से बेचा। अगर सोयाबीन का नया भाव 3,500 से 3800 रुपये प्रति क्विंटल खुलता है, तो किसानों को नुकसान होगा।
किसान कमलेश पाटीदार ने कहा कि एक बीघा (0.6 एकड़) जमीन पर चार क्विंटल सोयाबीन का उत्पादन होता है। पाटीदार ने दावा किया कि उन्होंने अब तक 8,000 रुपये प्रति बीघा खर्च किए हैं और फसल तैयार होने तक उन्हें 6,000 रुपये प्रति बीघा और खर्च करने होंगे।
किसान कमलेश पाटीदार ने कहा- यदि सोयाबीन का नया भाव 3,500 से 3,800 रुपये प्रति क्विंटल खुलता है, तो हमें क्या मिलेगा? इसे देखते हुए मैंने 12 से 13 बीघा (7 एकड़ से अधिक) ज़मीन पर खड़ी फसल को नष्ट कर दिया। भाजपा प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने कहा कि केंद्रीय मंत्री चौहान ने हाल में पिछली कांग्रेस सरकारों की कृषि नीति को उजागर किया।
भाजपा प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने कहा कि राज्य सरकार के कार्यकाल में सुधार हुआ है, फसल बीमा योजना के तहत 1.6 लाख करोड़ रुपये वितरित किए गए हैं। इसके अलावा प्रत्यक्ष हस्तांतरण लाभ और किसानों के कल्याण की अन्य योजनाएं भी शुरू की गई हैं। जीतू पटवारी को राजनीति बंद करना चाहिए, क्योंकि भाजपा सरकार कांग्रेस की पैदा की गई कृषि समस्याओं का लगातार समाधान कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।