Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़mp ujjain news father hangs son from gate of moving car video viral
पिता पर रीलबाजी का फितूर; चलती कार के गेट पर बेटे को लटकाया, पुलिस ने सिखाया सबक

पिता पर रीलबाजी का फितूर; चलती कार के गेट पर बेटे को लटकाया, पुलिस ने सिखाया सबक

संक्षेप: उज्जैन में एक पिता पर रीलबाजी का ऐसा फितूर चढ़ा कि उसने अपने 9 साल के बेटे को चलती कार के बाहर गेट पर लटका दिया। पुलिस टीम ने कार का पीछा कर उसे रोका। पिता का कहना था कि वह मस्ती कर रहा था। इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। 

Wed, 24 Sep 2025 05:25 PMKrishna Bihari Singh लाइव हिन्दुस्तान, उज्जैन
share Share
Follow Us on

उज्जैन में एक पिता पर रीलबाजी का ऐसा फितूर सवार हुआ कि उसने अपने 9 साल के बेटे को चलती कार के बाहर गेट पर लटका दिया। इस दौरान कार सड़क पर दौड़ती रही। इसी बीच एक पुलिसकर्मी की चलती कार पर लटके बच्चे पर पड़ी। उसने कंट्रोलरूम से संपर्क किया। इसके बाद एक पुलिस टीम एक्टिव हुई। पुलिस टीम ने कार का पीछा कर उसे रोका। पिता का कहना था कि वह मस्ती कर रहा था। इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को देर रात चामुंडा माता चौराहे पर चिमनगंज मंडी थाने के आरक्षक सर्वेश मालवीया ने सतर्कता दिखाते हुए एक अनहोनी को टाल दिया। आरक्षक सर्वेश मालवीया अपनी ड्यूटी पूरी कर रात लगभग 12 बजे घर लौट रहे थे।

इसी दौरान उनकी नजर एक कार 0पर पड़ी, जिसके अगले गेट पर एक बच्चा बाहर होकर चलती गाड़ी पर मस्ती करता जा रहा था। यह दृश्य देखकर आरक्षक ने तुरंत कंट्रोल रूम को वायरलेस सेट से सूचना दी। सूचना मिलते ही महिला थाना प्रभारी टीआई लीला सोलंकी और आरक्षक सर्वेश मालवीया ने वाहन का पीछा किया। अंततः आईजी बंगले के पास गाड़ी को रुकवाया।

पुलिस ने कार रुकते ही बच्चे को सुरक्षित उतारा और चालक पिता दीपक पमनानी निवासी ऋषि नगर को जमकर फटकार लगाई। पिता खुद ही कार चला रहे थे। पुलिस टीम ने उनसे पूछा कि ऐसा क्यों किया तो उन्होंने कहा कि वे मस्ती कर रहे थे और रील बना रहे थे। इस तरह आरक्षक सर्वेश मालवीय की त्वरित कार्रवाई से एक बड़ा हादसा टल गया।

माधव नगर थाना प्रभारी राकेश भारती ने बताया कि आरोपी के खिलाफ 3000 रुपये का चालान काटा गया है। पिता को समझाइश भी दी गई है कि इस प्रकार की घटना दोबारा नहीं होनी चाहिए। सुबह चलानी कार्यवाही करने के निर्देश के बाद बुधवार को सुबह माधव नगर थाने में दीपक पमनानी को बुलाया गया और चालान काटा गया।

Krishna Bihari Singh

लेखक के बारे में

Krishna Bihari Singh
पत्रकारिता में करीब 14 वर्षों से केबी उपनाम से पहचान रखने वाले कृष्ण बिहारी सिंह लाइव हिन्दुस्तान में कार्यरत हैं। वह लोकमत, राष्ट्रीय सहारा, अमर उजाला और दैनिक जागरण अखबार में विभिन्न पदों पर काम कर चुके हैं। उन्होंने साल 2019 में जागरण डॉट कॉम से डिजिटल मीडिया में कदम रखा। मूलरूप से यूपी के मऊ जिले से ताल्लुक रखने वाले केबी महाराष्ट्र, हरियाणा और दिल्ली में पत्रकारिता कर चुके हैं। लॉ और साइंस से ग्रेजुएट केबी ने महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय से मास कम्युनिकेशन में एमफिल किया है। वह भारतीय राजनीति और वैश्विक मामलों के साथ जन सरोकार और क्राइम की खबरों पर पैनी नजर रखते हैं। और पढ़ें
लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ , CBSE Board Result, MP Board 10th result, MP Board 12th result अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर|