भोपाल में नाबालिग को अश्लील संदेश भेजने पर हंगामा, लोगों ने घेरा थाना, लव जिहाद का आरोप
भोपाल में एक नाबालिग लड़की को मैसेज अश्लील मैसेज भेजे जाने के आरोपों को लेकर स्थानीय लोगों ने हंगामा खड़ा कर दिया। लोगों ने लव जिहाद का आरोप लगाते हुए थाने का घेराव किया।
भोपाल में गुरुवार को कुछ हिंदू संगठनों और स्थानीय लोगों ने एक नाबालिग छात्रा को कथित तौर पर अश्लील मैसेज भेजने वाले एक आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त ऐक्शन की मांग को लेकर बेरसिया पुलिस थाने का घेराव किया। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि यह लव जिहाद का मामला है। आरोपी 11वीं की छात्रा को अश्लील मैसेज भेजकर उसे कई दिनों से परेशान कर रहा था।
इतना ही नहीं आरोपी ने बात नहीं करने पर मार्फ वीडियो वायरल कर के पीड़िता को बदनाम करने की धमकी भी दी थी। आरोपी से परेशान होकर पीड़िता ने परिजनों को इस वाकए की जानकारी दी तो वे थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की। देखते ही देखते हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं समेत बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी बैरसिया थाने पहुंच गए और इसका घेराव किया।
'मां भवानी हिंदू संगठन' की अगुवाई में जमा हुए प्रदर्शनकारियों ने कहा कि यह लव जिहाद का मामला है। हंगामा बढ़ता देख प्रदर्शनकारियों को समझाने और उन्हें आंदोलन समाप्त करने के लिए जिलाधिकारी कौशलेंद्र विक्रम सिंह मौके पर पहुंचे और एक कार के बोनट पर चढ़कर लोगों को आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का भरोसा दिया। इसके बाद जाकर लोग शांत हुए।
बेरसिया के पुलिस अनुभागीय अधिकारी आनंद कलाडांगी ने बताया कि 15 वर्षीय छात्रा को कथित तौर पर अश्लील मैसेज भेजने और धमकी देने के आरोप में एक शख्स और उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों के खिलाफ यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के प्रावधानों के तहत केस दर्ज किया गया है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी पीड़िता पर बातचीत करने का दबाव बनाता था। लड़की जब ऐसा करने से मना कर देती थी तब वह मार्फ वीडियो वायरल कर के पीड़िता को बदनाम करने की धमकी देता था। आरोपी पीड़िता को लगातार सोशल मीडिया पर फॉलो करता था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।