Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़mp news meat fish and eggs selling banned for 11 days during navratri in maihar
एमपी: नवरात्रि पर मैहर में मांस-मछली-अंडे की बिक्री पर 11 दिन तक रोक, उल्लंघन पर एक्शन

एमपी: नवरात्रि पर मैहर में मांस-मछली-अंडे की बिक्री पर 11 दिन तक रोक, उल्लंघन पर एक्शन

संक्षेप: मध्य प्रदेश के मैहर में शारदीय नवरात्रि की तैयारियां शुरू हो गई हैं। यह शहर मां शारदा की नगरी के नाम से जाना जाता है। प्रशासन ने 2 अक्टूबर तक मैहर में मांस, मछली और अंडे की बिक्री पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया है।

Sat, 20 Sep 2025 11:02 PMKrishna Bihari Singh लाइव हिन्दुस्तान, मैहर
share Share
Follow Us on

मां शारदा की नगरी मैहर में शारदीय नवरात्रि की तैयारी शुरू हो चुकी है। हर साल की तरह इस बार भी नवरात्रि के दौरान लाखों श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है। इसी को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने श्रद्धालुओं की भावनाओं और धार्मिक माहौल की मर्यादा बनाए रखने के लिए बड़ा निर्णय लिया है।

अनुविभागीय दंडाधिकारी (एसडीएम) दिव्या पटेल ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि 22 सितंबर से 2 अक्टूबर तक यानी पूरे 11 दिनों के लिए मैहर नगर पालिका क्षेत्र में मांस, मछली और अंडे की बिक्री पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी। यह कदम भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के तहत उठाया गया है।

आदेश के मुताबिक, यदि कोई दुकानदार या नागरिक इस दौरान मांस, मछली या अंडे की बिक्री करते पाया गया तो उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 223 के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसका मतलब है कि उल्लंघन करने वाले को न केवल जुर्माना भुगतना होगा वरन दंडात्मक कार्रवाई भी झेलनी पड़ेगी।

एसडीएम ने स्पष्ट किया कि हर दुकानदार या नागरिक तक आदेश पहुंचाना संभव नहीं है। इसलिए प्रशासन इसे समाचार पत्रों, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और लाउडस्पीकर के जरिए प्रसारित करेगा। साथ ही नगर के प्रमुख चौराहों, थानों और सार्वजनिक स्थानों पर आदेश की प्रतियां चस्पा की जाएंगी ताकि कोई आदेश ना तोड़े।

Krishna Bihari Singh

लेखक के बारे में

Krishna Bihari Singh
पत्रकारिता में करीब 14 वर्षों से केबी उपनाम से पहचान रखने वाले कृष्ण बिहारी सिंह लाइव हिन्दुस्तान में कार्यरत हैं। वह लोकमत, राष्ट्रीय सहारा, अमर उजाला और दैनिक जागरण अखबार में विभिन्न पदों पर काम कर चुके हैं। उन्होंने साल 2019 में जागरण डॉट कॉम से डिजिटल मीडिया में कदम रखा। मूलरूप से यूपी के मऊ जिले से ताल्लुक रखने वाले केबी महाराष्ट्र, हरियाणा और दिल्ली में पत्रकारिता कर चुके हैं। लॉ और साइंस से ग्रेजुएट केबी ने महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय से मास कम्युनिकेशन में एमफिल किया है। वह भारतीय राजनीति और वैश्विक मामलों के साथ जन सरोकार और क्राइम की खबरों पर पैनी नजर रखते हैं। और पढ़ें
लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ , CBSE Board Result, MP Board 10th result, MP Board 12th result अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर|