Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़mp mandsaur bjp leader dirty act with women inside bathroom allegations on him accused releases video ran away
बाथरूम में अश्लील हरकत! मंदसौर के BJP नेता पर महिला ने लगाए गंभीर आरोप

बाथरूम में अश्लील हरकत! मंदसौर के BJP नेता पर महिला ने लगाए गंभीर आरोप

संक्षेप: मंदसौर जिले के सीतामऊ थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला ने सोमवार को भाजपा के अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष और जनपद सदस्य प्रतिनिधि भगवती लाल सुरावत के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया है। बताया गया कि गांव की महिला ने उन पर बाथरूम में घुसकर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है।

Tue, 30 Sep 2025 12:34 PMUtkarsh Gaharwar लाइव हिन्दुस्तान, मंदसौर
share Share
Follow Us on

मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में भाजपा नेता पर बाथरूम में घुसकर अश्लील हरके करने का आरोप है। पीड़ित महिला ने मंदसौर पुलिस अधीक्षक विनोद मीना से मिलकर न्याय की गुहार लगाई थी। महिला की शिकायत पर सोमवार को सीतामऊ थाने में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर इस मामले की जांच में जुट गई है। फिलहाल आरोपी फरार बताया जा रहा है और एक वीडियो जारी कर अपनी सफाई देते हुए इसे झूठ और निराधार भी बता रहा है। बीजेपी नेता ने वीडियो में कहा कि यह जमीन विवाद का मामला है और भटकने के लिए झूठी शिकायत की गई है। वहीं भाजपा जिला अध्यक्ष ने भी इसे झूठ करार देते हुए मामले के जांच की बात कही है।

मंदसौर जिले के सीतामऊ थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला ने सोमवार को भाजपा के अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष और जनपद सदस्य प्रतिनिधि भगवती लाल सुरावत के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया है। बताया गया कि गांव की महिला ने उन पर बाथरूम में घुसकर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। वहीं आरोपित भाजपा नेता ने मामला दर्ज होने के बाद एक वीडियो जारी कर अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार और जमीन विवाद से जुड़ा षड्यंत्र बताया। कहा कि जमीन विवाद को भटकाने का प्रयास किया जा रहा है और महिला झूठे आरोप लगा रही है।

मामले को लेकर भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश दीक्षित ने इतना ही कहा कि उन्हें घटना की जानकारी मिली है,और महिला ने झूठा मामला दर्ज करवाया है। पुलिस को इस मामले की निष्पक्ष जांच करनी चाहिए। सीतामऊ एसडीओपी दिनेश प्रजापति का मामले को लेकर कहना है कि महिला की शिकायत पर भगवती लाल सुरावत के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। तथ्यों के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर है,और आगे जांच की जा रही है। वहीं एसपी ने मामले में कहा की मामला संज्ञान में आया है, जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

रिपोर्ट विजेन्द्र यादव

Utkarsh Gaharwar

लेखक के बारे में

Utkarsh Gaharwar
एमिटी और बेनेट विश्वविद्यालय से पत्रकारिता के गुर सीखने के बाद अमर उजाला से करियर की शुरुआत हुई। अमर उजाला में बतौर एंकर सेवाएं देने के बाद 3 साल नवभारत टाइम्स ऑनलाइन में डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर के पद पर काम किया। वर्तमान में लाइव हिंदुस्तान में डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर के पद पर कार्यरत हूं। एंकरिंग और लेखन के अलावा मिमिक्री और थोड़ा बहुत गायन भी कर लेता हूं। और पढ़ें
लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ , CBSE Board Result, MP Board 10th result, MP Board 12th result अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर|