
बाथरूम में अश्लील हरकत! मंदसौर के BJP नेता पर महिला ने लगाए गंभीर आरोप
संक्षेप: मंदसौर जिले के सीतामऊ थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला ने सोमवार को भाजपा के अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष और जनपद सदस्य प्रतिनिधि भगवती लाल सुरावत के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया है। बताया गया कि गांव की महिला ने उन पर बाथरूम में घुसकर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है।
मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में भाजपा नेता पर बाथरूम में घुसकर अश्लील हरके करने का आरोप है। पीड़ित महिला ने मंदसौर पुलिस अधीक्षक विनोद मीना से मिलकर न्याय की गुहार लगाई थी। महिला की शिकायत पर सोमवार को सीतामऊ थाने में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर इस मामले की जांच में जुट गई है। फिलहाल आरोपी फरार बताया जा रहा है और एक वीडियो जारी कर अपनी सफाई देते हुए इसे झूठ और निराधार भी बता रहा है। बीजेपी नेता ने वीडियो में कहा कि यह जमीन विवाद का मामला है और भटकने के लिए झूठी शिकायत की गई है। वहीं भाजपा जिला अध्यक्ष ने भी इसे झूठ करार देते हुए मामले के जांच की बात कही है।
मंदसौर जिले के सीतामऊ थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला ने सोमवार को भाजपा के अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष और जनपद सदस्य प्रतिनिधि भगवती लाल सुरावत के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया है। बताया गया कि गांव की महिला ने उन पर बाथरूम में घुसकर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। वहीं आरोपित भाजपा नेता ने मामला दर्ज होने के बाद एक वीडियो जारी कर अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार और जमीन विवाद से जुड़ा षड्यंत्र बताया। कहा कि जमीन विवाद को भटकाने का प्रयास किया जा रहा है और महिला झूठे आरोप लगा रही है।
मामले को लेकर भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश दीक्षित ने इतना ही कहा कि उन्हें घटना की जानकारी मिली है,और महिला ने झूठा मामला दर्ज करवाया है। पुलिस को इस मामले की निष्पक्ष जांच करनी चाहिए। सीतामऊ एसडीओपी दिनेश प्रजापति का मामले को लेकर कहना है कि महिला की शिकायत पर भगवती लाल सुरावत के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। तथ्यों के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर है,और आगे जांच की जा रही है। वहीं एसपी ने मामले में कहा की मामला संज्ञान में आया है, जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
रिपोर्ट विजेन्द्र यादव





