Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़mp govt decided to conduct direct elections for post of chairman of nagar palikas
एमपी में बदलेगा निकाय चुनाव का सिस्टम, लोग सीधे चुनेंगे नपा अध्यक्ष; स्क्रैपिंग पर भी फैसला

एमपी में बदलेगा निकाय चुनाव का सिस्टम, लोग सीधे चुनेंगे नपा अध्यक्ष; स्क्रैपिंग पर भी फैसला

संक्षेप: मध्य प्रदेश सरकार की मंत्रिपरिषद ने मंगलवार को कई बड़े निर्णय लिए। कैबिनेट ने मध्य प्रदेश नगरपालिका अधिनियम, 1961 में संशोधन करके नगर पालिकाओं या नगर परिषदों के अध्यक्ष पद के लिए प्रत्यक्ष चुनाव कराने का निर्णय लिया। 

Tue, 9 Sep 2025 08:18 PMKrishna Bihari Singh लाइव हिन्दुस्तान, उज्जैन
share Share
Follow Us on

मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को मंत्रिपरिषद की बैठक में कई बड़े निर्णय लिए गए। कैबिनेट ने मध्य प्रदेश नगरपालिका अधिनियम, 1961 में संशोधन करके नगर पालिकाओं या नगर परिषदों के अध्यक्ष पद के लिए प्रत्यक्ष चुनाव कराने का निर्णय लिया। यही नहीं वाहनों की स्क्रैपिंग को बढ़ावा देने के लिए बीएस-1 और बीएस-2 मानकों के अनुरूप वाहनों को जारी किए गए जमा प्रमाण पत्र के आधार पर रजिस्टर होने वाले नए वाहनों पर वेहिकिल टैक्स में 50 फीसदी की छूट संबंधी प्रस्ताव पर भी मुहर लगाई।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

1. अब जनता सीधे चुनेगी नगर पालिका अध्यक्ष

कैबिनेट ने यह तय किया है कि अब नगर पालिका अध्यक्ष का चुनाव सीधे जनता करेगी। इसके लिए एक अध्यादेश को मंजूरी दे दी गई है। कैबिनेट ने मध्य प्रदेश नगर पालिका (संशोधन) अध्यादेश 2025 को मंजूरी दी है। शहरी विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि यह फैसला आने वाले चुनावों के लिए लिया गया है ताकि उम्मीदवार अभी से तैयारी कर सकें।

2014 तक सीधी वोटिंग से चुने जाते थे नगर पालिका अध्यक्ष

बता दें कि मध्य प्रदेश में नगरीय निकायों के अध्यक्षों का चुनाव 1999 से 2014 तक मतदाता सीधे मतदात से करते थे। लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण 2019 में कोई चुनाव नहीं हो सका। बाद में साल 2022 से सरकार ने नगर पालिका अध्यक्षों का चुनाव अप्रत्यक्ष प्रणाली के जरिए कराती थी।

2. पुराना वाहन स्क्रैप करने पर टैक्स में 50 फीसदी की छूट

अब जो लोग अपने पुराने वाहन (BS-1 और BS-2 कैटेगरी) को स्क्रैप करवाएंगे, उन्हें वेहिकिल टैक्स में 50 फीसदी की छूट मिलेगी। यह फैसला पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के लिए लिया गया है। स्क्रैप करने वाली संस्थाओं को अब 'इंडस्ट्री' का दर्जा मिलेगा।,

मनाया जाएगा स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा

बैठक में प्रधनमंत्री मोदी के जन्मदिवस पर 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा की थीम पर सेवा पखवाड़ा मनाया जाएगा। अभियान के दौरान रक्तदान शिविर लगाने सहित स्वच्छता से जुड़े कार्यक्रम होंगे। शहरी और ग्रामीण इलाकों में अस्वच्छ क्षेत्रों की पहचान कर उन्हें स्वच्छ बनाया जाएगा। पखवाड़े के अंतर्गत एक पेड़ मां के नाम और मां की बगिया के अंतर्गत पौधरोपण किया जाएगा। नए नमो पार्क, नमो बाग, नमो वन, नमो उपवन बनाए जाएंगे। सफाई मित्र सुरक्षा शिविर भी आयोजित किए जाएंगे। 27 सितंबर को नमो मैराथन होगी। विकास मेले और प्रदर्शनी के अलावा विद्यार्थियों की प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी।

17 सितंबर को पीएम मोदी का दौरा

सीएम डॉ. मोहन यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 17 सितंबर को मध्य प्रदेश आएंगे। पीएम मोदी धार जिले की बदनावर तहसील के ग्राम भैसोला में स्वस्थ्य नारी, सशक्त परिवार अभियान का शुभारंभ करेंगे। पीएम देश के पहले पीएम मित्रा पार्क का शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी की इस यात्रा से प्रदेश के जनजातीय बहुल मालवा अंचल में किसानों को एक बहुत बड़ी सौगात मिलने जा रही है। केंद्र सरकार की ओर से मध्य प्रदेश में कॉटन आधारित बड़े इंडस्ट्रियल पार्क की स्थापना होने जा रही है। यह देशभर में मंजूर 7 पीएम मित्र पार्क में से पहला पार्क है जिसका भूमि-पूजन होने जा रहा है।

रिपोर्ट- विजेन्द्र यादव

Krishna Bihari Singh

लेखक के बारे में

Krishna Bihari Singh
पत्रकारिता में करीब 14 वर्षों से केबी उपनाम से पहचान रखने वाले कृष्ण बिहारी सिंह लाइव हिन्दुस्तान में कार्यरत हैं। वह लोकमत, राष्ट्रीय सहारा, अमर उजाला और दैनिक जागरण अखबार में विभिन्न पदों पर काम कर चुके हैं। उन्होंने साल 2019 में जागरण डॉट कॉम से डिजिटल मीडिया में कदम रखा। मूलरूप से यूपी के मऊ जिले से ताल्लुक रखने वाले केबी महाराष्ट्र, हरियाणा और दिल्ली में पत्रकारिता कर चुके हैं। लॉ और साइंस से ग्रेजुएट केबी ने महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय से मास कम्युनिकेशन में एमफिल किया है। वह भारतीय राजनीति और वैश्विक मामलों के साथ जन सरोकार और क्राइम की खबरों पर पैनी नजर रखते हैं। और पढ़ें
लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ , CBSE Board Result, MP Board 10th result, MP Board 12th result अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर|