Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़mp bhind bus rammed bike rider in gwalior national highway 719 was pleading to stop later died
बस रोको, बस रोको; बाइक सवार को घसीटती ले गई बस, MP में कहां हुआ दर्दनाक हादसा?

बस रोको, बस रोको; बाइक सवार को घसीटती ले गई बस, MP में कहां हुआ दर्दनाक हादसा?

संक्षेप: घटना के अनुसार, मालनपुर थाना क्षेत्र के बाराहेड़ पेड़ा के पास बाइक सवार जैकी कुशवाहा पहुंचा ही था कि तभी माधोगढ़ से ग्वालियर जा रही यात्री बस ने उसकी बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। ये बस करीब आधा किलोमीटर तक बाइक समेत युवक को घसीटते हुए ले गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

Mon, 22 Sep 2025 02:21 PMUtkarsh Gaharwar लाइव हिन्दुस्तान, भिंड
share Share
Follow Us on

एमपी के भिंड में ग्वालियर नेशनल हाईवे-719 पर आज मौत का तांडव देखने को मिला। अपनी धुन में सवार एक बस वाले ने फैक्ट्री कर्मचारी को दर्दनाक मौत दी है। मालनपुर थाना क्षेत्र के बाराहेड़ पेड़ा के पास सुबह के समय बाइक सवार को बस वाले ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इसके बाद भी बस नहीं रोकी और बाइक सवार को आधा किलोमीटर तक घसीट ल गया। बाइक वाला पूरे रास्ते रहम की भीख मांगता रहा, बस रोकने के लिए कहता रहा,लेकिन बस नहीं रुकी और अंतिम में शख्स की मौत हो गई।

घटना के अनुसार, मालनपुर थाना क्षेत्र के बाराहेड़ पेड़ा के पास बाइक सवार जैकी कुशवाहा पहुंचा ही था कि तभी माधोगढ़ से ग्वालियर जा रही यात्री बस ने उसकी बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। ये बस करीब आधा किलोमीटर तक बाइक समेत युवक को घसीटते हुए ले गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद गुस्साए परिजन और ग्रामीणों ने हाईवे पर चक्काजाम कर दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे के बाद जैकी कुशवाह बस में फंस गया और चीखते हुए लगातार 'बस रोको, बस रोको'…चिल्लाता रहा, लेकिन लापरवाह चालक ने बस नहीं रोकी और बाइक समेत उसे करीब 500 मीटर तक घसीटते हुए एक ढाबे तक ले गया। बस रुकी तो युवक गंभीर रूप से घायल अवस्था में बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया। वहीं पुलिस ने बस को मालनपुर थाने के सामने जब्त कर लिया है।

हादसे से आक्रोशित परिजन और ग्रामीणों ने बाराहेड़ पेड़ा और मांगे दा ढाबे पर हाईवे जाम कर दिया। देखते ही देखते ग्वालियर-भिंड राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग गई और यातायात पूरी तरह ठप हो गया। स्थानीय पुलिस और प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर हालात काबू में करने का प्रयास किया। जैकी कुशवाह अपने तीन भाइयों के साथ गांव से हर रोज गोदरेज औद्योगिक इकाई में ड्यूटी करने जाता था। सोमवार को भी वह शिफ्ट के लिए घर से निकला था, लेकिन रास्ते में हादसे का शिकार हो गया। उसकी दो छोटी बेटियां हैं।

रिपोर्ट- अमित कुमार

Utkarsh Gaharwar

लेखक के बारे में

Utkarsh Gaharwar
एमिटी और बेनेट विश्वविद्यालय से पत्रकारिता के गुर सीखने के बाद अमर उजाला से करियर की शुरुआत हुई। अमर उजाला में बतौर एंकर सेवाएं देने के बाद 3 साल नवभारत टाइम्स ऑनलाइन में डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर के पद पर काम किया। वर्तमान में लाइव हिंदुस्तान में डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर के पद पर कार्यरत हूं। एंकरिंग और लेखन के अलावा मिमिक्री और थोड़ा बहुत गायन भी कर लेता हूं। और पढ़ें
लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ , CBSE Board Result, MP Board 10th result, MP Board 12th result अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर|