Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़mp betul news former councillor died during dancing on dj in ganesh visarjan
गणेश विसर्जन में डीजे पर नाचते पूर्व पार्षद की बिगड़ी तबीयत, हार्ट अटैक से मौत

गणेश विसर्जन में डीजे पर नाचते पूर्व पार्षद की बिगड़ी तबीयत, हार्ट अटैक से मौत

संक्षेप: गणेश विसर्जन जुलूस के दौरान डीजे की धुन पर नाचते-नाचते बैतूल बाजार नगर के पूर्व पार्षद नीलेश कामतकर की तबीयत बिगड़ गई। तबीयत बिगड़ने के कारण वह वापस घर लौट रहे थे लेकिन रास्ते में ही गिरे और मौत हो गई। 

Sun, 7 Sep 2025 05:20 PMKrishna Bihari Singh वार्ता, बैतूल
share Share
Follow Us on

मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में शनिवार को गणेश विसर्जन जुलूस के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया। बैतूल बाजार नगर के पूर्व पार्षद नीलेश कामतकर (45) की डीजे की धुन पर नाचते-नाचते अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गई।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिल्ली के सार्वजनिक गणेश मंडलों की प्रतिमाएं विसर्जन के लिए जुलूस के साथ निकाली गई थी। इस दौरान सैकड़ों युवक डीजे पर नृत्य कर रहे थे। सुभाष वार्ड निवासी पूर्व पार्षद नीलेश भी अपने साथियों के साथ नाच रहे थे।

इसी दौरान बाजार चौक पर उन्हें अचानक सीने में तेज दर्द हुआ। पसीने से लथपथ नीलेश कुछ दूरी तक पैदल घर लौटने लगे, लेकिन बड़े कृष्ण मंदिर के पास सड़क किनारे गिर पड़े और वहीं उनकी मौत हो गई।

रात करीब डेढ़ बजे राहगीरों ने उन्हें सड़क किनारे पड़ा देखा लेकिन शराब पीने की आदत के कारण किसी ने ध्यान नहीं दिया। करीब दो बजे साथियों ने पहचानकर उन्हें चिकित्सक के पास ले जाने की कोशिश की लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।

रविवार सुबह उनका अंतिम संस्कार मोक्षधाम में किया गया। पूर्व पार्षद की मौत की खबर से नगर में शोक की लहर दौड़ गई।

स्थानीय लोगों ने इस घटना को कानफोड़ू डीजे साउंड से जोड़ा है। उनका कहना है कि देर रात तक अत्यधिक तेज ध्वनि में नाचने से नीलेश की तबीयत बिगड़ी। घटना के बाद नगर में डीजे के अत्यधिक साउंड पर प्रतिबंध लगाने की मांग तेज हो गई है।

Krishna Bihari Singh

लेखक के बारे में

Krishna Bihari Singh
पत्रकारिता में करीब 14 वर्षों से केबी उपनाम से पहचान रखने वाले कृष्ण बिहारी सिंह लाइव हिन्दुस्तान में कार्यरत हैं। वह लोकमत, राष्ट्रीय सहारा, अमर उजाला और दैनिक जागरण अखबार में विभिन्न पदों पर काम कर चुके हैं। उन्होंने साल 2019 में जागरण डॉट कॉम से डिजिटल मीडिया में कदम रखा। मूलरूप से यूपी के मऊ जिले से ताल्लुक रखने वाले केबी महाराष्ट्र, हरियाणा और दिल्ली में पत्रकारिता कर चुके हैं। लॉ और साइंस से ग्रेजुएट केबी ने महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय से मास कम्युनिकेशन में एमफिल किया है। वह भारतीय राजनीति और वैश्विक मामलों के साथ जन सरोकार और क्राइम की खबरों पर पैनी नजर रखते हैं। और पढ़ें
लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ , CBSE Board Result, MP Board 10th result, MP Board 12th result अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर|