सवा साल बाद खुला ब्लाइंड मर्डर का राज, टेस्ट ट्यूब बेबी था जयराज; चचेरा भाई निकला हत्यारा
मध्य प्रदेश के दमोह में सवा साल पहले हुए एक ब्लाइंड मर्डर केस का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। हत्या का आरोपी मृतक का चचेरा भाई ही निकला और यह हत्या प्रॉपर्टी के लालच में की गई थी। पुलिस ने हत्याकांड के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
मध्य प्रदेश के दमोह में सवा साल पहले हुए एक ब्लाइंड मर्डर केस का पुलिस ने अब खुलासा कर दिया है। हत्या का आरोपी मृतक का चचेरा भाई ही निकला और यह हत्या प्रॉपर्टी के लालच में की गई थी। पुलिस ने हत्याकांड के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार, करीब सवा साल पहले दमोह जिले के छक्का गांव में रहने वाले लक्ष्मण पटेल के 16 वर्षीय बेटे जयराज पटेल की हत्या कथित तौर पर उनके ही भतीजे मानवेंद्र पटेल ने कर दी थी। हत्या के बाद आरोपी मानवेंद्र ने जयराज की लाश जमीन में गाड़ दिया था। काफी दिनों तक पुलिस और परिजन जयराज की तलाश करते रहे, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल रहा था। इसी बीच पुलिस को खेत में एक नर कंकाल मिला और पुलिस ने उसकी पड़ताल शुरू कर दी |
पुलिस को इस बात का शक हुआ की कहीं यह नर कंकाल लापता किशोर जयराज पटेल का तो नहीं है। इसके लिए पुलिस ने तुरंत जयराज के पिता लक्ष्मण पटेल को सूचना दी। चूंकि जयराज का शव पूरी तरह कंकाल में बदल गया था, इसलिए उसकी पहचान भी नहीं हो पा रही थी |
टेस्ट ट्यूब बेबी था जयराज पटेल
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक जयराज पटेल एक टेस्ट ट्यूब बेबी बॉय था। यही वजह थी उसका डीएनए टेस्ट उसके पिता से मैच नहीं हो पा रहा था। दो बार डीएनए टेस्ट कराया गया फिर भी पिता लक्ष्मण और बेटे जयराज का डीएनए मैच नहीं हुआ। आखिर में पुलिस ने आधुनिक तकनीक का प्रयोग करते हुए मृतक के कपड़े और उसके समान में मौजूद डीएनए का टेस्ट कराया, जो मैच हो गया। इसके बाद लक्ष्मण पटेल को मृतक जयराज की अस्थियां मिलीं।
मृतक जयराज के पिता लक्ष्मण पटेल को अपने बेटे की हत्या में अपने भतीजे पर शक था, जिसके आधार पर पुलिस ने मानवेंद्र को हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ शुरू कर दी। पुलिस की पूछताछ में मानवेंद्र ने बताया कि उसने यह हत्या जमीन और मकान के लालच में की थी। मानवेंद्र अपने चाचा लक्ष्मण से जमीन और मकान में हिस्सा मांग रहा था, जब लक्ष्मण ने उसे हिस्सा देने से मना कर दिया तो उसने गुस्से में आकर जयराज की हत्या कर दी।
रिपोर्ट : जयप्रकाश
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।