Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़mother in law beaten and burn her bahu for money

मायके से रुपये नहीं लाने पर सास बनी जल्लाद, बहू को गर्म चिमटों से दागा

  • ग्वालियर में एक विवाहिता के साथ रूह कंपा देने वाली हैवानियत सामने आई है। विवाहित महिला को जबरन घर में बंद कर उसके साथ न सिर्फ जमकर मारपीट की गई बल्कि उसे गर्म चिमटों से भी दागा गया।

Subodh Kumar Mishra लाइव हिन्दुस्तान, ग्वालियरWed, 14 Aug 2024 01:14 PM
हमें फॉलो करें

ग्वालियर में एक विवाहिता के साथ रूह कंपा देने वाली हैवानियत सामने आई है। विवाहित महिला को जबरन घर में बंद कर उसके साथ न सिर्फ जमकर मारपीट की गई बल्कि उसे गर्म चिमटों से भी दागा गया। पीड़ित महिला अपने भाई के साथ एसपी ऑफिस पहुंची और पुलिस अधिकारियों से मदद की गुहार लगाई। एसपी ऑफिस में मौजूद पुलिस अधिकारियों द्वारा मामले में संबंधित थाना पुलिस को उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

दरअसल, ग्वालियर के बहोड़ापुर थाना क्षेत्र में रहने वाली रेनू यादव का 5 वर्ष पूर्व अरविंद यादव से विवाह हुआ था। विवाह के बाद लगातार ससुरालयों द्वारा दहेज की डिमांड की जा रही थी। बीते रोज महिला के भाई को सूचना मिली कि उसकी बहन के साथ मारपीट हुई है। जब भाई ससुराल पहुंचा तो महिला घायल अवस्था में मिली। उसके शरीर पर चिमटों से दागे जाने के घाव दिखे।

भाई ने जब इस संबंध में पूछताछ की तो पता चला कि मायके से रुपये लाने का दबाव बनाते हुए ससुरालयों द्वारा उसके साथ मारपीट की गई। इस दौरान जब महिला ने घर से निकलने का प्रयास किया तो ससुर ने दरवाजा बंद कर दिया और सास ने गर्म चिमटों से उसे दागा। पीड़ित महिला अपने भाई के साथ जैसे तैसे ससुराल से निकलकर बहोड़ापुर थाने पहुंची, लेकिन वहां सुनवाई नहीं की गई। इसके बाद पीड़िता ने अपने भाई के साथ एसपी ऑफिस पहुंचकर मामले की जानकारी पुलिस अधिकारियों को दी। 

एसपी ऑफिस में मौजूद महिला पुलिस अधिकारी किरण अहिरवार का कहना है कि महिला की शिकायत पर ससुरालयों के खिलाफ मारपीट और दहेज एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया जा रहा है। आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें