13 लाख की चोरी के बाद 250 किमी तक भागा मास्क मैन, चेहरे से नकाब उतारते ही चोर पहुंचा जेल
- चोरी की घटना के बाद चोर ने 250 किमी तक अपने चेहरे से मास्क नहीं उतारा था। चोर को जब यकीन हो गया कि वह अब सुरक्षित है तब उसने अपने चेहरे से मास्क उतारा। देवास जिले में जैसे ही उसने अपने चेहरे से मास्क उतारा चोर की पहचान हो गई।
MP Crime News Hindi: मध्य प्रदेश में एक बहुत ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है। फरार होने के लिए चोर ने ऐसी चाल चली कि पुलिस भी हैरान रह गई। सीसीटीवी कैमरों की मदद और सूत्रों को एक्टिव करने के बाद पुलिस ने आखिरकार चोर को करीब-करीब दो हफ्ते बार गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पुलिस जांच में इस बात का खुलासा हुआ है कि चोर ने पुलिस से बचने के लिए करीब-करीब 250 किमी का सफर मास्क पहनकर किया था। यह पूरा हैरान करने वाला मामाल मध्य प्रदेश के बड़वनी जिले में सामने आया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बड़वानी जिले में 27 अगस्त की रात को चोरों ने एक घर में हमला बोला था। बहुत ही शातिराना अंदाज से चारों ने घर से 13 लाख की चोरी कर फरार हो गए थे। पुलिस को चकाम देने के लिए चोर एक शहर से दूसरे शहर तक मास्क पहनकर सफर करता रहा।
चोरी की घटना के बाद चोर ने 250 किमी तक अपने चेहरे से मास्क नहीं उतारा था। चोर को जब यकीन हो गया कि वह अब सुरक्षित है तब उसने अपने चेहरे से मास्क उतारा। देवास जिले में जैसे ही उसने अपने चेहरे से मास्क उतारा चोर की पहचान हो गई।
चूंकि, पुलिस चोरी की घटना का खुलासा करने के लिए 200 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेजों को खंगाल रही थी तो उसकी पहचान हो गई। पहचान के बाद पुलिस ने कंजर गैंग के एक सदस्य को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
बड़वानी के एसपी पुनीत गेहलोद ने बताया कि पहचान के बाद चोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। आरोपी के पास से करीब 70 हजार रुपये, मोटरसाइकिल सहित अन्य सामान भी सीज किया गया है।
बताया कि चोरी के बाद चोर ने अपनी पहचान छुपाने के लिए पूरी कोशिश की थी, लेकिन पुलिस को आखिरकार उसे गिरफ्तार करने में सफलता हाथ लग।
फरार बदमाशों की तलाश जारी
पुलिस सूत्रों की बात मानें तो गैंग का एक सदस्य गिरफ्तार हो गया, जबकि अन्य साथी फरार हो गए हैं। पुलिस की बात मानें तो फरार बदमाशों की गिरफ्तारी के पुलिस की कई टीमें गठित की गईं हैं। पुलिस का दावा है कि फरार बदमाशों को जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।
सोने की ज्वेलरी समेत 11 लाख कैश की चोरी
पुलिस जांच में यह बात सामने आया है कि चारों ने रात के समय घर में धावा बोला था। फरार होने से पहले चोरों ने 11 लाख कैश भी लिया था। इसके अलावा, चोरों ने घर से सोने की ज्वेलरी भी चोरी की थी। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि चोरी की घटना के समय मकान मालिक घर में सो रहा था और पूरे परिवार को चोरी की भनक तक नहीं लगी थी।
400 सीसीटीवी खंगालने के बाद पुलिस के हाथ लगी सफलता
चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद गैंग के सदस्य आसानी से फरार हो गए थे। पुलिस को चकमा देने के लिए चोरों ने मास्क तक नहीं उतारा था। लेकिन, पुलिस की सक्रियत और स्टीक रणनीति की बदौलत चोरी में शामिल गैंग के एक सदस्य को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि चोरी की घटना के खुलासे के लिए कई शहरों में 400 के करीब सीसीटीवी फुटेजकां खंगाला गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।