Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़Madhya Pradesh Shocking video 50 cows thrown into swollen river, 20 dead

मध्य प्रदेश के सतना में 50 गायों को उफनती नदी में धकेला, करीब 20 की मौत; Shocking VIDEO

  • पुलिस का कहना है कि शुरुआती जानकारी के अनुसार करीब 50 गायों को नदी में फेंका गया और उनमें से 15 से 20 की मौत हो गई। साथ ही उन्होंने कहा कि नदी में फेंकी गई गायों की सही संख्या और उनकी मौत का पता जांच के बाद ही चलेगा।

Sourabh Jain लाइव हिन्दुस्तान, सतना, मध्य प्रदेशWed, 28 Aug 2024 10:46 AM
हमें फॉलो करें

मध्यप्रदेश के सतना जिले में कुछ लोगों द्वारा करीब 50 गायोंं को उफनती नदी में फेंके जाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को नागौद थाना अंतर्गत हुई इस घटना में करीब 15 से 20 गायों की मौत हुई है। हालांकि पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक फिलहाल पुलिस ने मृत गायों की संख्या की पुष्टि नहीं की है।

नागौद पुलिस थाना प्रभारी अशोक पांडे ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया, 'मंगलवार की शाम को बमहोर के पास रेलवे पुल के नीचे कुछ लोगों द्वारा गायों को सतना नदी में फेंके जाने का एक वीडियो सामने आया था। इस पर संज्ञान लेते हुए एक पुलिस दल को मौके पर भेजा गया, और फिर मामला दर्ज किया गया।'

उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान बेटा बागरी, रवि बागरी, रामपाल चौधरी और राजलू चौधरी के रूप में की गई है। आरोप है कि इन चारों ने मंगलवार को गायों को पीट-पीटकर उफनती हुई नदी में धकेल दिया था, जिससे कि गायों की तड़प-तड़प कर डूबने से मौत हो गई थी। इस दौरान कई गायों ने बचने की कोशिश भी की लेकिन बहाव तेज होने से वे डूब गईं।

थाना प्रभारी पांडे ने कहा कि, 'शुरुआती जानकारी के अनुसार, करीब 50 गायें थीं और उनमें से 15 से 20 की मौत हो गई। बचाव अभियान जारी है।' साथ ही उन्होंने कहा कि नदी में फेंकी गई गायों की सही संख्या और उनकी मौत का पता जांच के बाद ही चलेगा। पुलिस ने बताया कि जांच और आरोपियों की तलाश की जा रही है।

इस मामले में पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ थाना नागोद में अपराध क्रमांक 535/24 धारा 325, 3(5) भारतीय न्याय संहिता (बी एन एस), 4/9 म.प्र. गौ-वंश वध प्रतिषेध अधिनियम 2004 का अपराध दर्ज किया है। यह कानून राज्य में गायों की हत्या को रोकता है। साथ ही, भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत भी मामला दर्ज किया गया है। इस कार्रवाई के बारे में सतना पुलिस अधीक्षक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए जानकारी भी दी। (एजेंसी इनपुट के साथ)

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें