आलू की सब्जी में आलू ढूंढते रह गए मंत्री, मिड डे मील की हालत देख हैरान
घटना उस समय की है जब मंत्री बारिश के कारण जलभराव का जायजा लेने के लिए डीआरपी लाइन पहुंचे थे। इसी दौरान मंत्री पीएमश्री स्कूल आ गए जहां बच्चों को मिड डे मील दिया जा रहा था।
मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां प्रदेश के मंत्री प्रद्यूमन सिंह तोमर बच्चों के साथ मिड डे मील का खाना खाने के लिए बैठ गए तो खाने की क्वालिटी देख दंग रह गए। उन्होंने आलू की सूब्जी में से आलू लेने के लिए बाल्टी में चमचा घुमाया लेकिन उन्हें एक भी आलू नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने कई बार चमचा घुमाकर देखा लेकिन एक भी बार सफलता हाथ नहीं लगी। खाने की ऐसी क्वालिटी देख उन्होंने जिला पंचायत सीईओ को निर्देश दे डाले।
घटना उस समय की है जब मंत्री बारिश के कारण जलभराव का जायजा लेने के लिए डीआरपी लाइन पहुंचे थे। इसी दौरान मंत्री पीएमश्री स्कूल आ गए जहां बच्चों को मिड डे मील दिया जा रहा था। ऐसे में मंत्री और उनके कार्यकर्ता भी खाना खाने के लिए वहां बैठ गए। लेकिन जब उनके सामने खाना परोसा गया, तो उसकी गुणवत्ता देख हैरान रह गए।
उन्होंने इसकी गुणवत्ता सुधारने के निर्देश दे दिए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो मंत्री बाल्टी में चमचा घुमाते नजर आ रहे है लेकिन आलू की सब्जी में उन्हें एक भी आलू नहीं मिलता।
वीडियो में देखा जा सकता है कि उनके सामने खाने की प्लेट है। उनके साथ कई और लोग खाना खाने के लिए बैठे हैं। पहले मंत्री जी को आलू की सब्जी परोसी जाती है। लेकिन उनकी प्लेट में केवल पानी-पानी ही आता है। इसके बाद वह खुद बाल्टी में से आलू निकालने की कोशिश करते हैं। इसके लिए वह कई बार चमचा बाल्टी में घुमाते हैं लेकिन हाथ आता है तो सिर्फ पानी ही पानी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो खाने की ऐसी स्थिति देख मंत्री नाराज हो गए और जिला पंचायत सीईओ को खाने की गुणवत्ता सुधारने के निर्देश दिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।