लाडली बहनों के पैसे नहीं बढ़ेंगे लेकिन;बजट में मोहन सरकार ने क्या नई व्यवस्था कर दी?
- मध्य प्रदेश की मोहन सरकार ने बजट 2025-2026 विधानसभा में पेश किया है। कोई नया टैक्स न लगाने के साथ 3 लाख नौकरियां देने का वादा भी किया है। किसानों के लिए सौर पंप, सम्मान निधि की राशि 6000 रुपये करने का भी प्रावधान है, लेकिन लाडली बहना योजना के लिए इस बार सरकार ने बजट में नई व्यवस्था की है।

मध्य प्रदेश की मोहन सरकार ने बजट 2025-2026 विधानसभा में पेश किया है। कोई नया टैक्स न लगाने के साथ 3 लाख नौकरियां देने का वादा भी किया है। किसानों के लिए सौर पंप, सम्मान निधि की राशि 6000 रुपये करने का भी प्रावधान है, लेकिन लाडली बहना योजना के लिए इस बार सरकार ने बजट में नई व्यवस्था की है। इसके तहत प्रदेश की बहनों के लिए लाड़ली बहना योजना के तहत मिलने वाली राशि को नहीं बढ़ाया जाएगा, इसकी जगह उन्हें अटल पेंशन योजना से जोड़ा जाएगा।
एमपी के बजट 2025-26 के अनुसार, वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने सदन के माध्यम से बहनों को बताया कि उन्हें योजना के तहत मिलने वाली राशि को बढ़ाया नहीं जाएगा, बल्कि उन्हें अटल पेंशन योजना से जोड़ा जाएगा। इससे उन्हें पेंशन का लाभ भी मिलेगा। उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने बताया कि लाड़ली बहनों को अटल पेंशन योजना से जोड़ा जाएगा,जिससे उन्हें भविष्य में आर्थिक सुरक्षा मिलेगी। लाड़ली बहना के लाभार्थियों को केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा योजना का भी लाभ मिलेगा। सरकार ने प्रसूति चिकित्सा, विवाह और अंत्येष्टि सहायता के अंतर्गत लगभग 3,917 करोड़ रुपये के हितलाभ प्रदान किए हैं।
वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने अपने बजट भाषण में कहा कि हमारी सरकार ने "यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते, रमन्ते तत्र देवता" के आदर्श वाक्य को प्रेरणा के स्रोत के रूप में अपनाया है। हमारी सरकार महिलाओं के कल्याण के लिए कई प्रमुख कार्यक्रम लागू कर रही हैं। वित्त मंत्री ने आगे कहा कि प्रदेश में श्रेष्ठतम अधोसंरचना का विस्तार हो, जनता का जीवन खुशहाल हो, शिक्षा व स्वास्थ्य सुविधाएं अंतर्राष्ट्रीय स्तर की हों, महिलाओं में आत्म गौरव के भाव बनें, सामुदायिक सौहार्द में वृद्धि हो, मुझे यह अवगत कराते हुए गर्व है कि इस लक्ष्य तक पहुंचने के लिए हमारी सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।