Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़love jihad like case register in madhya pradesh muslim boy blackmail tribal girl
प्रदीप बनकर रेप कर रहा था मोहसिन, वीडियो बनाकर ब्लैकमेल भी करने लगा, MP में 'लव जिहाद' का भंडाफोड़

प्रदीप बनकर रेप कर रहा था मोहसिन, वीडियो बनाकर ब्लैकमेल भी करने लगा, MP में 'लव जिहाद' का भंडाफोड़

संक्षेप: मध्य प्रदेश में 'लव जिहाद' जैसा एक मामला सामने आया है। एक मुस्लिम लड़के ने अपना नाम बदलकर लड़की से दोस्ती की। फिर शांदी का झांसा देकर रेप करता रहा। इस दौरान उसने वीडियो भी बना लिया। जब लड़की को असलियत का पता चला तो उसने उससे दूरी बना ली। उसके बाद लड़का वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल करने लगा।

Sat, 28 Dec 2024 10:36 PMSubodh Kumar Mishra लाइव हिन्दुस्तान, वार्ता, खरगोन
share Share
Follow Us on

मध्य प्रदेश में 'लव जिहाद' जैसा एक मामला सामने आया है। एक मुस्लिम लड़के ने अपना नाम बदलकर लड़की से दोस्ती की। फिर शांदी का झांसा देकर रेप करता रहा। इस दौरान उसने वीडियो भी बना लिया। जब लड़की को असलियत का पता चला तो उसने उससे दूरी बना ली। उसके बाद लड़का वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल करने लगा।

मध्य प्रदेश के खरगोन जिले की कोतवाली पुलिस ने पहचान छुपाकर आदिवासी युवती का लगातार यौन शोषण और ब्लैकमेल करने के आरोप में एक मुस्लिम लड़के के खिलाफ केस दर्ज किया है। कोतवाली प्रभारी बीएल मंडलोई ने बताया कि बेकरी में काम करने वाली 23 साल की आदिवासी युवती की शिकायत पर धार जिले के मनावर निवासी मोहसिन के खिलाफ रेप, आदिवासी उत्पीड़न एक्ट और मध्य प्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2021 के अंतर्गत केस दर्ज किया गया है। इस मामले में आदिवासी लड़की को मोहसिन से मिलवाने वाली लड़की की सहेली के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है।

मंडलोई ने बताया कि 3 साल पहले पीड़िता की सहेली ने आरोपी से उसका परिचय कराया था। आरोपी ने अपना नाम खरगोन जिले के कसरावद निवासी प्रदीप सोलंकी बताया था। इसके बाद प्रदीप उसके किराये के मकान में आने-जाने लगा। फिर उसने शादी का झांसा देकर कई बार उसके साथ रेप किया। इस दौरान उसने लड़की के आपत्तिजनक वीडियो भी बना लिए।

इसके बाद आरोपी ने अपनी पहचान मोहसिन के नाम से उजागर की तो वह घबरा गई। उसने मोहसिन से दूरी बनाए रखने की भरसक कोशिश की, लेकिन मोहसिन ने अश्लील फोटो और वीडियो वायरल करने के नाम पर उसे ब्लैकमेल करने लगा। मोहसिन उससे बेकरी में कमाए हुए पैसे भी ले लेता था।

शिवसेना के जिला अध्यक्ष राजू शर्मा ने आरोप लगाया कि खरगोन क्षेत्र की बेकरियों में लव जिहाद की घटनाएं हो रही हैं। जब पीड़ित युवती मदद मांगने उनके पास पहुंची तो उन्होंने पुलिस में शिकायत करने के लिए कहा। इस मामले को लेकर शिवसेना व अन्य हिंदू संगठन के लोग कोतवाली भी पहुंचे थे।

Subodh Kumar Mishra

लेखक के बारे में

Subodh Kumar Mishra
सुबोध कुमार मिश्रा लाइव हिन्दुस्तान में दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों की गतिविधियों पर लिखते हैं। 17 साल से भी अधिक समय से पत्रकारिता में सेवाएं दे रहे सुबोध ने यूं तो डीडी न्यूज से इंटर्नशिप कर मीडिया में प्रवेश किया था, लेकिन पत्रकारिता की विधिवत शुरुआत दैनिक जागरण, जम्मू से बतौर ट्रेनी 2007 में की। वह कई मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। वह दैनिक जागरण, नेशनल दुनिया, नवोदय टाइम्स, अमर उजाला और हिन्दुस्तान अखबार में विभिन्न पदों पर काम कर चुके हैं। इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल का अनुभव रखने वाले सुबोध मूलरूप से बिहार के छपरा जिले के रहने वाले हैं। उन्होंने स्कूली शिक्षा से लेकर विज्ञान में स्नातक तक की पढ़ाई बिहार से की है। उसके बाद दिल्ली में इंदिरा गांधी मुक्त विश्वविद्यालय से पत्रकारिता व मास कम्युनिकेशन में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा किया है। सुबोध वर्तमान में लाइव हिन्दुस्तान के स्टेट डेस्क पर काम कर रहे हैं। वह राजनीति और अपराध से जुड़ी खबरों में विशेष रूचि रखते हैं। और पढ़ें
लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ , CBSE Board Result, MP Board 10th result, MP Board 12th result अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर|