Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़India's poorest man found in MP, annual income in income certificate is just Rs 3
MP में मिला भारत का सबसे गरीब आदमी, इनकम सर्टिफिकेट में सालाना आय सिर्फ 3 रुपये

MP में मिला भारत का सबसे गरीब आदमी, इनकम सर्टिफिकेट में सालाना आय सिर्फ 3 रुपये

संक्षेप: यहां के नयागांव निवासी रामस्वरूप का एक आय प्रमाण पत्र सामने आया है। इसमें उसकी सालाना आय महज तीन रुपये दर्ज है। यानी महीने भर की औसत आमदनी 25 पैसे। इतने में न चाय मिलती, न नमक। 

Fri, 25 July 2025 11:18 PMRatan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, सतना
share Share
Follow Us on

दुनिया भर में अरबपतियों की सूची बनती हैं। लेकिन अगर कभी "सबसे गरीब आदमी" की सूची तैयार हो, तो मध्यप्रदेश के सतना जिले का यह नाम सबसे ऊपर रहेगा। यहां के नयागांव निवासी रामस्वरूप का एक आय प्रमाण पत्र सामने आया है। इसमें उसकी सालाना आय महज तीन रुपये दर्ज है। यानी महीने भर की औसत आमदनी 25 पैसे। इतने में न चाय मिलती, न नमक।

यह कोई सोशल मीडिया पर वायरल चुटकुला नहीं है। बल्कि प्रशासन की ओर से विधिवत जारी किया गया एक आधिकारिक दस्तावेज है, जिस पर तहसीलदार के हस्ताक्षर भी हैं। पूरा मामला सतना जिले की कोठी तहसील का है। यहां के नयागांव गांव में रहने वाले रामस्वरूप पिता श्यामलाल के नाम पर 22 जुलाई 2025 को एक आय प्रमाण पत्र जारी किया गया। इस दस्तावेज में उसकी और उसके पूरे परिवार की सालाना आमदनी तीन रुपये दर्शाई गई है।

ये भी पढ़ें:MP: स्कूल के बच्चों को दान की संपत्ति, टीचर ने राष्ट्रपति से मांगी इच्छा मृत्यु
ये भी पढ़ें:MP: महिला बोली, पति ने दोस्त से करवाया रेप; कैफे बना जुर्म का अड्डा- 3 अरेस्ट

सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि इस प्रमाण पत्र पर तहसीलदार सौरभ द्विवेदी के हस्ताक्षर भी हैं। यानी यह किसी शरारत का हिस्सा नहीं बल्कि प्रशासन की अनदेखी का प्रमाण है। जैसे ही यह दस्तावेज सोशल मीडिया पर पहुंचा, लोगों ने व्यवस्था की गंभीर चूक पर सवाल उठाने शुरू कर दिए। लोग सोचने पर मजबूर है कैसे कोई इतना गरीब हो सकता है।

प्रशासन की कार्यशैली को लेकर चिंता भी जताई जा रही है कि किस आधार पर ऐसे प्रमाण पत्र तैयार होते हैं। कोठी तहसीलदार सौरभ द्विवेदी से इस मसले पर बात की गई तो उन्होंने बताया की यह एक लिपिकीय त्रुटि थी। जैसे ही मामला सामने आया पुराना प्रमाण पत्र निरस्त कर दिया गया है और नया प्रमाण पत्र जारी किया गया है। नए सर्टिफिकेट में रामस्वरूप की वास्तविक सालाना आय 30,000 दर्शाई गई है।

Ratan Gupta

लेखक के बारे में

Ratan Gupta
आईआईएमसी दिल्ली से हिन्दी पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद अब लाइव हिन्दुस्तान में बतौर कंटेट प्रोड्यूसर स्टेट टीम के साथ काम सीख रहा हूं। खबरों को लिखने-पढ़ने-समझने के अलावा साहित्य पढ़ना, फिल्में देखना और गाने सुनना भी पसंद है। और पढ़ें
लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ , CBSE Board Result, MP Board 10th result, MP Board 12th result अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर|