छतरपुर में प्रसाद के बहाने लड़की से की अश्लील हरकत, टालमटोल के बाद SP के आदेश से दर्ज हुई शिकायत
मध्य प्रदेश के छतरपुर में एक लड़की के साथ मोहल्ले के एक लड़के ने बदसलूकी की। उसे प्रसाद देने के बहाने बुलाया और फिर उसके साथ छेड़खानी करने लगा। पुलिस को शिकायत दर्ज कराने गए तो जानिए क्या हुआ।
कोलकाता के सरकारी अस्पताल में महिला के साथ हुई दरंदिगी से पूरे देश में उबाल है। मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में एक युवती के साथ मोहल्ले के एक युवक ने प्रसाद देने के बहाने छेड़छाड़ की। पीड़िता गांव में अकेली अपने माता के साथ रहती है। उसके पिता गांव से बाहर रहकर कमाते हैं। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने शिकायत दर्ज करने में आनाकानी की। पढ़िए, आखिर पुलिस ने शिकायत दर्ज की या नहीं।
घटना मातगंवा थाना क्षेत्र के रगौली गांव की है। 14 अगस्त की शाम करीब 6 बजे युवती अपनी मां की दुकान से घर जा रही थी। मगर रास्ते में आरोपी युवक अमर मिश्रा ने उसे प्रसाद देने के बहाने घर के अंदर बुलाया। लड़की जैसे ही घर के अंदर गई, युवक ने उसे पकड़ लिया और उसके साथ जबरदस्ती अश्लील हरकतें करने लगा। यह देख युवती काफी डर गई। इस पर उसने जोर-जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया। डर के मारे आरोप ने उसे छेड़ दिया।
पीडिता ने घर आकर अपने साथ घटी घटना को बताया। इससे गुस्साए परिजनों ने पुलिस में जाकर शिकायत दर्ज करानी की कोशिश की। हालांकि पहले पुलिस की तरफ से शिकायत दर्ज करने में आना-कानी की गई। मगर फिर एसपी के आदेश से पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 74 के तहत मामला दर्ज कर लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।