Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़hussain create fake profile on matrimonial site rape hindu girl in hotel jabalpur mp

शादी वाली साइट पर लव जिहाद! राहुल के नाम से हुसैन की प्रोफाइल, हिंदू लड़की से रिश्ता पक्का कर रेप

  • पुलिस ने बताया कि पीड़िता और आरोपी की दोस्ती करीब डेढ़ साल पहले हुई थी। दोनों में बातचीत होने लगी। कुछ समय पहले हुसैन ने पीड़िता को मिलने के लिए एक रेस्टोरेंट में बुलाया था।

Devesh Mishra लाइव हिन्दुस्तान, जबलपुरMon, 2 Dec 2024 11:29 AM
share Share
Follow Us on
शादी वाली साइट पर लव जिहाद! राहुल के नाम से हुसैन की प्रोफाइल, हिंदू लड़की से रिश्ता पक्का कर रेप

मेट्रोमोनियल साइट से जुड़ी ठगी की घटनाएं अक्सर सामने आती हैं। स्कैमर भोले-भाले लोगों को टारगेट बनाकर उनके खाते से पैसे साफ कर देते हैं। लेकिन मध्य प्रदेश के जबलपुर से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक हिंदू लड़की के साथ शादी वाली साइट पर दोस्ती कर होटल में रेप किया गया। हैरानी की बात यह है कि लड़की जिसे राहुल समझ कर शादी फाइनल की थी, उसका असली नाम मोहम्मद हुसैन निकला।

होटल में बुलाकर रेप

एक मशहूर मेट्रोमोनियल साइट पर मोहम्मद हुसैन ने राहुल के नाम से अपनी प्रोफाइल बनाई। इसी दौरान एक हिंदू लड़की से उसकी बातचीत होने लगी। 37 साल की पीड़िता जबलपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र की रहने वाली है। पीड़िता और राहुल (जो हुसैन निकला) की दोस्ती करीब डेढ़ साल पहले हुई थी। इस साल 22 सितंबर को शादी का झांसा देकर हुसैन ने पीड़िता को एक होटल में बुलाया। वहां उसने युवती के साथ रेप किया।

हैवानियत के बाद शादी से इनकार

पुलिस ने बताया कि पीड़िता और आरोपी की दोस्ती करीब डेढ़ साल पहले हुई थी। दोनों में बातचीत होने लगी। कुछ समय पहले हुसैन ने पीड़िता को मिलने के लिए एक रेस्टोरेंट में बुलाया था। यहां दोनों के बीच शादी को लेकर रिश्ता पक्का हो गया।इसके बाद आरोपी 22 सितंबर को पीड़िता को एक होटल में बुलाया। वहां उसने उसके साथ दुष्कर्म किया। बाद में शादी की बात पर वह साफ-साफ इनकार कर दिया। यही नहीं, पीड़िता को धमकी भी देने लगा।

मेट्रोमोनियल साइट को भेजा गया नोटिस

सीएसपी रितेश कुमार के मुताबिक, इस मामले में मेट्रोमोनियल साइट को भी नोटिस भेजा गया है। वेबसाइट से फेक प्रोफाइल को लेकर सवाल पूछा गया है। दरअसल, जिस शख्स ने राहुल के नाम से प्रोफाइल तैयार किया था, वह असल में हुसैन निकला। ऐसे में साइट पर भी सवाल उठता है कि बगैर वेरिफिकेशन के कोई इतनी आसानी से फेक प्रोफाइल कैसे बना सकता है।

दबोचा गया दरिंदा

लगातार धमकियां मिलने के बाद युवती की शिकायत पर लॉर्डगंज थाना पुलिस ने आरोपी मोहम्मद हुसैन उर्फ राहुल के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

कोतवाली सीएसपी रितेश कुमार ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर दैहिक शोषण, एससी-एसटी सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

रिपोर्ट- विजेन्द्र यादव

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें