सोनम रघुवंशी और राज की एक गलती और फेल हो गया फुलप्रूफ प्लान; करना पड़ा सरेंडर
सोनम ने राज के साथ मिलकर राजा को रास्ते से हटाने का फुल प्रूफ प्लान बनाया था लेकिन इस प्लान में एक बड़ी गलती हो गई और जिसके चलते पहले पुलिस ने राज कुशवाहा को गिरफ्तार किया और फिर सोनम ने भी सरेंडर कर दिया।

इंदौर में राजा रघुवंशी और सोनम की शादी 11 मई को हुई और उसके ठीक एक हफ्ते बाद सोनम ने अपने पांच साल छोटे बॉयफ्रेंड राज कुशवाहा के साथ मिलकर राजा को मारने का कप्लान बना लिया। प्लान के मुताबिक सोनम 19 मई को राजा को हनीमून के लिए मेघालय लेकर गई और 23 मई को खासी हिल्स के सोहरा में दोनों के लापता होने की खबर सामने आ गई। इसके बाद सोनम के किराए के गुंडों ने राजा का बेहरमी से हत्या कर दी। 2 जून को पुलिस को राजा का शव एक खाई से मिला। सोनम ने राज के साथ मिलकर राजा को रास्ते से हटाने का फुल प्रूफ प्लान बनाया था लेकिन इस प्लान में एक बड़ी गलती हो गई और जिसके चलते पहले पुलिस ने राज कुशवाहा को गिरफ्तार किया और फिर सोनम ने भी सरेंडर कर दिया।
ये था राजा को मारने का पूरा प्लान
इंदौर के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राजेश दंडोतिया ने कहा कि सोनम और उसके प्रेमी राज ने शादी के 7 दिन बाद ही फैसला किया कि अगर वे साथ रहना चाहते हैं तो उन्हें उसके पति की हत्या करनी होगी। जानकारी के मुताबिक राज ने विशाल चौहान उर्फ विक्की, आनंद कुर्मी और आकाश ठाकुर को राजा की हत्या करने का काम सौंपा। उन्होंने कहा, योजना यह थी कि राजा को किसी दूर जगह पर मार दिया जाए, उसके शव को कहीं ऐसी जगह फेंक दिया जाए जहां वह न मिले और फिर खुशी-खुशी जीवन बिताया जाए। पुलिस अधिकारी ने कहा कि सोनम ने अपने पति से कहा कि वे 19 मई को हनीमून के लिए मेघालय जा सकते हैं और वे एक दिन बाद वहां से निकल गए।
सोनम और राज की बड़ी गलती
सबकुछ सोनम के प्लान के हिसाब से ही चल रहा था लेकिन फिर सोनम ने एक बड़ी गलती कर दी। मेघालय पुलिस के अनुसार, उन्हें जो पहला सुराग मिला, वह राजा की हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू था। मेघालय पुलिस के एक जांच अधिकारी ने कहा, यह क्षेत्र में इस्तेमाल किया जाने वाला चाकू नहीं था। इससे हमें शक हुआ कि क्षेत्र के बाहर का कोई व्यक्ति इसमें शामिल था। हमने कपल की कॉल डिटेल्स की जांच करने का फैसला किया। हमने पाया कि हत्या से कुछ दिन पहले सोनम ने हत्यारों में से एक से बात की थी और गायब होने से पहले उसका आखिरी लोकेशन उसके पास ही था।पुलिस के अनुसार, सोनम ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से सरेंडर किया। जानकारी के मुताबिक
सोमवार सुबह3-4 बजे के करीब सोनम ने खुद अपने परिवारवालों को फोन कर अपनी लोकेशन की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने सोनम को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में स्थित ढाबे से गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले रविवार रात को मेघालय पुलिस की एक टीम इंदौर पहुंची और राज और विशाल को रविवार रात को गिरफ्तार कर लिया, जबकि आकाश को यूपी के ललितपुर जिले में उसके गांव से पकड़ा गया। सोमवार को तीसरे हत्यारे आनंद कुर्मी को सागर के बीना से पकड़ा गया।