Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़hindu mahasabha threat that he will protest against india bangladesh match in gwalior

हिंदुओं का कत्लेआम, बांग्लादेश के साथ नहीं होने देंगे क्रिकेट मैच; हिंदू महासभा की धमकी

  • हिंदू महासभा ने ऐलान किया है कि भारत बांग्लादेश का अंतरराष्ट्रीय मैच ग्वालियर में नहीं होने दिया जाएगा। अगर ग्वालियर में बांग्लादेश का मैच हुआ तो वह सड़कों पर उतरकर विरोध करेंगे और स्टेडियम की पिच को खोद देंगे।

Subodh Kumar Mishra लाइव हिन्दुस्तान, ग्वालियरWed, 14 Aug 2024 12:38 PM
share Share

ग्वालियर में 14 साल बाद बांग्लादेश और भारत के बीच अंतरराष्ट्रीय टी 20 मैच खेला जाएगा, लेकिन इसका पहले ही विरोध शुरू हो गया है। हिंदू महासभा ने ऐलान किया है कि भारत बांग्लादेश का अंतरराष्ट्रीय मैच ग्वालियर में नहीं होने दिया जाएगा। अगर ग्वालियर में बांग्लादेश का मैच हुआ तो वह सड़कों पर उतरकर विरोध करेंगे और स्टेडियम की पिच को खोद देंगे।

हिंदू महासभा ने कहा है कि बांग्लादेश में हिंदुओं का कत्लेआम किया जा रहा है। हिंदुओं के घर और मंदिरों में आग लगाई जा रही है। महिलाओं पर अत्याचार किया जा रहा है। ऐसे में बांग्लादेश को यहां पर मैच खिलाना हिंदुओं के साथ विश्वासघात है। अगर बांग्लादेश के साथ मैच होता है तो इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। साथ ही हिंदू महासभा ने कहा है कि अगर बांग्लादेश की टीम ग्वालियर में आती है तो वे उनका मुंह काला करेंगे।

हिंदू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयवीर भारद्वाज का कहना है कि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 15 दिन का समय देते हैं कि ग्वालियर में होने वाले बांग्लादेश के टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच को कैंसिल किया जाए। अगर ग्वालियर में बांग्लादेश का मैच होता है तो इससे सांप्रदायिक माहौल बिगड़ेगा। पहले भी हिंदू महासभा ने घोषणा की थी कि अगर पाकिस्तान का मैच होता है तो हम उनका मुंह काला करेंगे और हमने मुंह काला किया था। और अब अगर बांग्लादेश टीम का यहां पर मैच होता है तो काला काले झंडे से विरोध करेंगे और जहां पर मैच होगा उस पिच को भी खोदने का काम करेंगे।

वहीं, अंतरराष्ट्रीय मैच की घोषणा होने के बाद महान अरमान सिंधिया ने कहा कि यह बड़ा सपना पूरा होने जा रहा है। इसको लेकर हिंदू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयवीर भारद्वाज ने कहा है कि बांग्लादेश में हिंदुओं का कत्लेआम किया जा रहा है। हिंदुओं की मां बेटियों का बलात्कार किया जा रहा है। इसका विरोध करने के लिए हम बांग्लादेश के मैच को ग्वालियर में नहीं होने देंगे। चाहे महाराज सिंधिया हों या कोई और, हम पीएम नरेंद्र मोदी से आग्रह कर रहे हैं कि अगर ग्वालियर में सद्भावना चाहते हैं तो इस मैच को नहीं होने दिया जाए।

गौरतलब है कि ग्वालियर में 6 अक्टूबर को होने जा रहे भारत बांग्लादेश टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच को लेकर शेड्यूल जारी कर दिया गया है। आज जीडीसीए के उपाध्यक्ष महान आर्यमन सिंधिया ने बताया कि ग्वालियर के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। मेरे दादाजी का सपना पूरा होने जा रहा है। मध्य प्रदेश में क्रिकेट को कैसे बढ़ाया जाए इसको लेकर हम प्रयास करते रहते हैं। इसी का ही नतीजा है कि हमें 14 साल बाद अंतरराष्ट्रीय मैच ग्वालियर में मिला है। 2010 में यहां अंतिम मैच अफ्रीका और इंडिया के बीच हुआ था, जिसमें क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने अपना पहला दोहरा शतक मार कर इतिहास रचा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें