Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़gwalior man taken out pistol and pointed on victim after he asked not to urinate in open video viral
खुले में पेशाब करने से रोका तो कमर से निकाल तान दी पिस्टल, MP का वीडियो वायरल

खुले में पेशाब करने से रोका तो कमर से निकाल तान दी पिस्टल, MP का वीडियो वायरल

संक्षेप: घटना के मुताबिक, मुंशी लाल जाटव पुत्र राम सिंह जाटव निवासी फूटी कॉलोनी थाना सिरोल, धनवंतरी हॉस्पिटल के पास, सचिन तेंदुलकर मार्ग पर अपने परिवार के साथ ठेला लगाकर गुजारा करता है। जब फरियादी, उसकी पत्नी और बेटी ने इस पर आपत्ति जताई और रोकने का प्रयास किया, तो आरोपी आगबबूला हो गया।

Tue, 23 Sep 2025 02:50 PMUtkarsh Gaharwar लाइव हिन्दुस्तान, ग्वालियर
share Share
Follow Us on

ग्वालियर शहर में आए दिन विवाद और दबंगई की घटनाएं सामने आ रही हैं। ताजा मामला सिरोल थाना क्षेत्र का है, जहां एक अज्ञात आरोपी पर ठेले वाले परिवार को गाली-गलौच कर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगा है। घटना का वीडियो सोमवार देर रात सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ठेले वाले परिवार का कसूर इतना था कि उसने शख्स को खुले में पेशाब करने से रोका, फिर क्या था व्यक्ति ने गुस्से में आकर पिस्तौल तान दी।

घटना के मुताबिक, मुंशी लाल जाटव पुत्र राम सिंह जाटव निवासी फूटी कॉलोनी थाना सिरोल, धनवंतरी हॉस्पिटल के पास, सचिन तेंदुलकर मार्ग पर अपने परिवार के साथ ठेला लगाकर गुजारा करता है। जब फरियादी, उसकी पत्नी और बेटी ने इस पर आपत्ति जताई और रोकने का प्रयास किया, तो आरोपी आगबबूला हो गया। उसने परिवार को गंदी गालियां दीं और दबंगई दिखाते हुए कमर से लगी पिस्टल निकाल ली। आरोपी तकरीबन 20 मिनट तक पिस्टल लहराते हुए कहता रहा कि तेरा ठेला बंद करवा दूंगा। बताया जा रहा है आरोपी बीजेपी नेता है।

आरोपी फरियादी को जान से मारने की धमकी देते हुए गाली-गलौच जारी रखा, उसी दौरान ठेलेवाले की बेटी ने वीडियो बना लिया। सोमवार देर रात घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया, जिसके बाद पुलिस भी हरकत में आई। सिरोल थाना पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी की तलाश तेज कर दी है और कार को जब्त करने की प्रक्रिया भी शुरू है। सूत्रों की मानें तो आरोपी रसूखदार भाजपा नेता है, जो दैत्य जिले का रहने वाला है। आपको बता दें कि ग्वालियर में इस तरह की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जहां दबंग तत्व मामूली बात पर हथियार दिखाकर दहशत फैलाने से नहीं चूकते। हाल ही में कुछ नवयुवकों का भी बाइक पर कट्टा चलाते हुए रील वायरल हुई थी। जिनकी तलाश की जा रही है।

रिपोर्ट- अमित कुमार

Utkarsh Gaharwar

लेखक के बारे में

Utkarsh Gaharwar
एमिटी और बेनेट विश्वविद्यालय से पत्रकारिता के गुर सीखने के बाद अमर उजाला से करियर की शुरुआत हुई। अमर उजाला में बतौर एंकर सेवाएं देने के बाद 3 साल नवभारत टाइम्स ऑनलाइन में डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर के पद पर काम किया। वर्तमान में लाइव हिंदुस्तान में डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर के पद पर कार्यरत हूं। एंकरिंग और लेखन के अलावा मिमिक्री और थोड़ा बहुत गायन भी कर लेता हूं। और पढ़ें
लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ , CBSE Board Result, MP Board 10th result, MP Board 12th result अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर|