काम दिलाने के बहाने महिला से दरिंदगी, खंडहर में ले जाकर दो लोगों ने किया गैंगरेप
मध्य प्रदेश में एक महिला से गैंगरेप करने का मामला सामने आया है। दो लड़कों ने काम दिलाने के बहाने खंडहर में ले जाकर उसके साथ दरिंदगी की। पुलिस ने दोनों लड़कों को गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट में पेश करने के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया।

मध्य प्रदेश के रीवा में एक महिला के साथ गैंगरेप किए जाने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने मजदूरी कराने के बहाने महिला को खंडहर में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। पीड़िता ने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
रविवार को मामले का खुलासा करते हुए एडिशनल एसपी विवेक कुमार लाल ने बताया कि महिला श्रमिक के साथ गैंगरेप की यह घटना शनिवार को सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई। वहां पाड़ेंन टोला स्थित खाली पड़े मैदान में झाड़ियों की तरफ खंडहर में ले जाकर उसके साथ दो युवकों ने गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया।
बताया जा रहा है कि महिला गोविंदगढ़ की रहने वाली है पाड़ेंन टोला में अपने पति के साथ रहकर मजदूरी का काम करती है। रोजाना की तरह शनिवार को भी महिला काम की तलाश में छोटी दरगाह के समीप लगने वाली मजदूर मंडी में काम की तलाश में खड़ी थी। उसी दौरान दो युवक वहां पहुंचे और उससे मजदूरी कराने की बात कहते हुए उसे अपने साथ ले गए। वे दोनों उसे एक खंडहर में ले जाकर जबरन उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। महिला के शोर मचाने पर उसे धमकियां देते हुए उसके साथ मारपीट भी की।
किसी तरह से महिला आरोपियों के चंगुल से छुटी और अपने पति को घटना की जानकारी दी। इसके बाद दोनों पति पत्नी ने सिटी कोतवाली पहुंचकर घटना की शिकायत दर्ज कराई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस द्वारा तुरंत 3 टीमें तैयार कर आरोपियों के तलाश में लगाई गई। आरोपियों का पता लगाने में पुलिस ने लगभग 50 सीटीटीवी के फुटेज खंगाले और घटनास्थल के आसपास लगभग 30 लोगों से पूछताछ की।
आरोपियों को चिन्हित करने के बाद उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दी। घटना में शामिल एक आरोपी अभिषेक हरिजन को पकड़ लिया। दूसरा आरोपी धरमू भागने की फिराक में था। वह नया बस स्टैंड जाने वाले रास्ते से पकड़ा गया। दोनों से घटना को लेकर पूछताछ की गई जिसके बाद उन्होंने अपना जुल्म कबूल कर लिया।
(रीवा से सादाब सिद्दीकी)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।