gang rape with tribal teenager in madhya pradesh खेत पर जा रही थी, उठाकर जंगल में ले गए; MP में आदिवासी नाबालिग से गैंग रेप, Madhya-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़gang rape with tribal teenager in madhya pradesh

खेत पर जा रही थी, उठाकर जंगल में ले गए; MP में आदिवासी नाबालिग से गैंग रेप

मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में एक आदिवासी नाबालिक लडकी के साथ सामूहिक बलात्कार का मामला सामने आया है। नाबालिग लड़की अपने खेत पर जा रही थी। इसी दौरान दो लोग उसे जबरन पकड़कर जंगल में ले गए और वहां पर सामूहिक दुष्कर्म किया।

Subodh Kumar Mishra लाइव हिन्दुस्तान, टीकमगढ़Fri, 30 Aug 2024 06:31 PM
share Share
Follow Us on
खेत पर जा रही थी, उठाकर जंगल में ले गए; MP में आदिवासी नाबालिग से गैंग रेप

मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में एक आदिवासी नाबालिक लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार का मामला सामने आया है। इस संबंध में पुलिस ने 11 दिन के बाद मामला दर्ज किया है।

जानकारी के अनुसार, घटना टीकमगढ़ जिले के खरगापुर थाने की है। 11 दिन पहले एक नाबालिग लड़की अपने खेत पर जा रही थी। इसी दौरान 28 साल के लालू और 30 साल के सलीम उसे जबरन पकड़कर जंगल में ले गए और वहां पर सामूहिक दुष्कर्म किया। खरगापुर थाना प्रभारी मनोज दुबे ने बताया कि घटना 11 दिन पुरानी है। पीड़िता के माता पिता बाहर थे। जैसे ही वे लोग आए, मामला दर्ज कर लिया गया।

वहीं, पीड़ित परिवार का कहना है वे लोग पिछले 11 दिनों से परेशान थे। प्रभारी मंत्री कृष्ण गौर जब टीकमगढ़ जिले में आई हुई थीं तो उसी दौरान पीड़ित परिवार एसपी से मिला और एसपी के आदेश पर मामला दर्ज हो गया।

मामले में टीकमगढ़ जिले के एसपी ने बताया कि पीड़ित परिवार उनसे मिला था। उन्होंने आवेदन भी दिया था। इसके तुरंत बाद खरगापुर थाना प्रभारी को मामले में एफआईआर करने के आदेश दिए गए थे। फिलहाल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।

पुलिस ने नाबालिग आदिवासी लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार की घटना में न सिर्फ लापरवाही बरती बल्कि परिजनों का आरोप है कि उन्हें थाने से भगा दिया गया था। मामले में जब कुछ समाजसेवी संगठनों एवं आम लोगों ने हस्तक्षेप किया तो मामला गरमा गया और अनन फानन में पुलिस को एफआईआर दर्ज करनी पड़ी।

रिपोर्टः जयप्रकाश

लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ , CBSE Board Result, MP Board 10th result, MP Board 12th result अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर|