Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़farmer found big diamond in madhya pradesh panna

मध्य प्रदेश में किसान को मिला दुर्लभ हीरा, करोड़ों में है कीमत

  • मध्य प्रदेश के पन्ना में किसान को एक दुर्लभ हीरा मिला है। हीरे की अनुमानित कीमत करोड़ों में बताई जा रही है। हीरे को किसान ने

Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तान, पन्नाThu, 12 Sep 2024 01:36 PM
share Share

देश और दुनिया में बेशकीमती हीरों के लिए प्रसिद्ध मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में आज एक गरीब मजदूर को 32.8 कैरेट का हीरा मिला है। यहां के सरकोहा गाँव की उथली हीरा खदान में 32.80 कैरेट वजन का दुर्लभ हीरा बेशकीमती है। जेम क्वालिटी वाले इस हीरे की अनुमानित कीमत करोड़ों में आंकी जा रही है। हीरा धारक मजदूर स्वामीदीन पाल आज अपने परिवार के साथ संयुक्त कलेक्ट्रेट स्थित हीरा कार्यालय पहुंचा और हीरे का वजन करवाकर उसे विधिवत हीरा कार्यालय में जमा करा दिया है।

हीरा अधिकारी रवि पटेल ने बताया कि हीरा धारक स्वामीदीन पाल ने हीरा कार्यालय से पट्टा बनवाकर करीब चार माह पूर्व खदान लगाई थी। स्वामीदीन खेती-किसानी और मजदूरी करके अपना और अपने परिवार का भरण-पोषण करता था, इसके साथ ही हीरे की खदान भी लगाया करता था। इस खेतिहर मजदूर ने बताया कि वह सरकोहा गाँव में स्थित खुद की जमीन में चार माह पूर्व गर्मियों में हीरा खदान का पट्टा बनवाकर खुदाई शुरू की थी। उसे विश्वास था कि उसे बड़ा हीरा जरूर मिलेगा और आज दोपहर जब वह हीरा धारित चाल की धुलाई कर रहा था, उसी समय उसे यह हीरा मिला। इतना बड़ा बेशकीमती हीरा मिलने के बाद से स्वामीदीन और उसका परिवार बेहद खुश है। उसका कहना है कि अब तक हमने कठिन जिंदगी जी है, हीरा मिलने के बाद सारे कष्ट व परेशानी दूर हो जाएगी।

हीरा अधिकारी पटेल का कहना है कि जेम क्वालिटी का यह बेहद दुर्लभ हीरा है, जिसकी बाजार में अच्छी डिमांड होती है। इस हीरे को नीलामी में बिक्री के लिए रखा जाएगा। अनुमानित कीमत पूंछे जाने पर बताया कि यह दो से ढाई करोड़ रुपये का होना चाहिए।

हीरा अधिकारी के मुताबिक बीते 5 सालों में पन्ना की उथली हीरा खदानों से प्राप्त हीरों में यह सबसे बड़ा हीरा है, जो आयोजित होने वाली नीलामी में आकर्षण का केंद्र रहेगा। वहीं खेतिहर मजदूर को बड़ा हीरा मिलने पर पन्ना कलेक्टर सुरेश कुमार ने भी खुशी का इजहार करते हुए बताया कि ग्राम सरकोहा में गरीब किसान स्वामीदीन पाल को उथली हीरा खदान में 32.80 कैरेट का हीरा प्राप्त हुआ है, जिसे आज पन्ना हीरा कार्यालय में जमा कराया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें