Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़doctor wrote weird handwriting in prescription that went viral

क्या लिखा डॉक्टर साहब ने सब खुजा रहे सिर, आप भी लगाइए दिमाग; MP के अस्पताल का पर्चा वायरल

  • यह मामला सतना जिले के नागौद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है, जहां पर बुधवार को रहिकवारा निवासी 46 वर्षीय अरविंद कुमार सेन नाम का शख्स डॉक्टर को अपनी तकलीफ दिखाने पहुंचा था।

क्या लिखा डॉक्टर साहब ने सब खुजा रहे सिर, आप भी लगाइए दिमाग; MP के अस्पताल का पर्चा वायरल
Sourabh Jain लाइव हिन्दुस्तान, सतना, मध्य प्रदेशThu, 5 Sep 2024 04:16 PM
हमें फॉलो करें

दवा के पर्चों पर लिखी डॉक्टरों की राइटिंग को लेकर हर कोई शिकायत करता रहता है, लेकिन उसी भाषा को मेडिकल स्टोर वाले बखूबी समझ लेते हैं और चुटकियों में डॉक्टर्स की बताई दवा निकालकर दे भी देते हैं। लेकिन मध्य प्रदेश के सतना जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां सरकारी अस्पताल में दिखाने गए एक शख्स को डॉक्टर ने पर्चे पर ऐसा कुछ लिखकर दे दिया जिसे पढ़ना हर किसी के या कहें कि शायद किसी के भी बस की बात नहीं है। पर्चे पर क्या लिखा गया है इस बात को मेडिकल स्टोर वाले भी नहीं समझ पाए, जिसके बाद डॉक्टर का लिखा यह प्रिस्क्रिप्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

यह मामला सतना जिले के नागौद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है, जहां पर बुधवार को रहिकवारा निवासी अरविंद कुमार सेन नाम का शख्स डॉक्टर को अपनी तकलीफ दिखाने पहुंचा था। उसे शरीर में दर्द की शिकायत थी, जिसके बाद डॉक्टर ने उसे पर्चे पर ऐसा कुछ लिखकर दिया कि जो किसी के समझ नहीं आया। साथ ही अपनी अजीबोगरीब राइटिंग की वजह से यह पर्चा सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गया। लोग इस पर्चे को राज्य के मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री और सतना कलेक्टर को टैग करते हुए डॉक्टर की लिखावट को लेकर सवाल कर रहे हैं। साथ ही मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं। कई लोगों ने इस पर्चे को लिखने वाले डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी कर डाली।

वैसे इस पर्चे पर डॉक्टर का नाम नहीं लिखा होने की वजह से इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई कि इस पर्चे पर किसकी हैंडराइटिंग है। हालांकि एक सोशल मीडिया यूजर ने इस पर्चे को डॉक्टर अमित सोनी का बताते हुए लिखा कि, 'सतना जिले के अजब गजब डॉक्टर। नागौद के डॉक्टर अमित सोनी का पर्चा। अपने आप में अजूबा। मरीज और मेडिकल स्टोर संचालक दोनो हैरान ऐसा पर्चा इसलिए लिखा गया, क्योंकि मरीज ने निजी क्लीनिक जाने से मना कर दिया।'

एक अन्य यूजर ने इस प्रिस्क्रिप्शन को शेयर करते हुए लिखा कि, 'मध्य प्रदेश के सतना जिले में सरकारी डॉ. अमित सोनी का पर्चा! ऐसा लग रहा है जैसे डॉक्टर साहब ने कलयुग में संजीवनी बूटी का पता लिखा है, जो सिर्फ उन्हीं की क्लीनिक में मिलेगी!'

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें