dalit boy hang himself in police station in madhya pradesh दलित लड़के ने हिरासत में लगाई फांसी, परिजनों ने कहा- हत्या की गई; MP में भारी हंगामा, Madhya-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़dalit boy hang himself in police station in madhya pradesh

दलित लड़के ने हिरासत में लगाई फांसी, परिजनों ने कहा- हत्या की गई; MP में भारी हंगामा

मध्य प्रदेश के एक थाने में एक दलित लड़के ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने एक महिला की शिकायत के बाद उसे हिरासत में लिया था। मृतक के परिजनों ने पुलिसवालों पर उसकी हत्या करने और गुपचुप तरीके से पोस्टमार्टम करवाने का आरोप लगाया है।

Subodh Kumar Mishra लाइव हिन्दुस्तान, देवासSun, 29 Dec 2024 12:55 PM
share Share
Follow Us on
दलित लड़के ने हिरासत में लगाई फांसी, परिजनों ने कहा- हत्या की गई; MP में भारी हंगामा

मध्य प्रदेश के एक थाने में एक दलित लड़के ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने एक महिला की शिकायत के बाद उसे हिरासत में लिया था। मृतक के परिजनों ने पुलिसवालों पर उसकी हत्या करने और गुपचुप तरीके से पोस्टमार्टम करवाने का आरोप लगाया है।

मध्य प्रदेश के देवास जिले में दलित लड़के की थाने में मौत होने के बाद भीम आर्मी सेना और परिजनों ने जमकर हंगामा मचाया। हंगामा बढ़ता देख एसपी सहित आसपास के थानों से पुलिस बल बुलाया गया और परिजनों को समझाया गया। परिजनों ने पुलिस पर उसकी हत्या करने और गुपचुप तरीके से पोस्टमार्टम करवाने के आरोप लगाए हैं। साथ ही घूस मांगने का भी आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि एक महिला की शिकायत पर पुलिस ने दलित युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। एसपी ने मामले में न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं। वहीं, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव ने ट्वीट कर पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर जांच करने की मांग की है।

देवास जिले के सतवास थाने में मालागांव के रहने वाला 35 साल का मुकेश पिता गबूलाल लोंगरे ने थाने में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर परिजनों ने थाने का घेराव कर दिया। परिजनों का आरोप था कि धारा कम करने के एवज में पुलिस घूस मांग रही थी। थाने में उसे प्रताड़ित किया जा रहा था। आक्रोशित परिजनों ने भीम आर्मी के साथ मिलकर थाने पर हंगामा मचा दिया। सूचना पर देवास पुलिस अधीक्षक सातवास थाने पहुंचे ओर उन्होंने परिजनों को समझाइश देकर मामला शांत कराया। मामले में कांग्रेस नेता अरुण यादव ने किया ट्वीट कर कहा कि रक्षक ही भक्षक हो गए हैं। उन्हीने डीजीपी से थाना इंचार्ज सहित अन्य पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर मामले की जांच करने की मांग की। एसपी ने न्यायिक जांच कराने के आदेश दिए हैं।

मृतक मुकेश के परिजन ने पुलिसवालों पर हत्या के बाद गुपचुप तरीके से पोस्टमार्टम कराने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि पुलिस ने बिना परिजन को जानकारी दिए मुकेश के शव का सतवास अस्पताल के पोस्टमार्टम रूम में रखवा दिया और बाहर से ताला लगा दिया।

एसपी पुनीत गेहलोद का कहना है कि थाना प्रभारी बयान पढ़ रहे थे। इसी दौरान दलित लड़के अपने गले में बंधे गमछे को ग्रिल से बांधकर फांसी लगाने का प्रयास किया। स्टाफ ने जैसे ही उसे देखा, फंदा खोलकर शासकीय अस्पताल ले गए। वहां जांच के बाद डॉक्टर ने मुकेश को मृत घोषित कर दिया।

एसपी पुनीत गहलोत नें बताया की हिरासत में लिए गए 35 साल के मुकेश ने अपने ही गमछे से फंदा बनाकर आत्महत्या की घटना को अंजाम दिया है। मुकेश के खिलाफ 26 दिसंबर को एक महिला ने शिकायती आवेदन दिया था। शनिवार शाम 6 बजे थाने में पुलिस जब मुकेश से पूछताछ कर रही थी, उसी समय उसने गमछे से आत्महत्या की घटना को अंजाम दिया।

रिपोर्टः विजेन्द्र यादव

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।