Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़Communal clash in Bhopal, stones were pelted, swords were brandished 6 people injured

भोपाल में सांप्रदायिक झड़प, पथराव किया गया, तलवारें लहराईं; 6 लोग जख्मी

भोपाल में सांप्रदायिक झड़प का मामला सामने आया है। इसमें पथराव की घटना भी हुई। और तो और तलवारें भी लहराईं गई। अब तक 6 लोग जख्मी हुए हैं।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, भोपालTue, 24 Dec 2024 02:07 PM
share Share
Follow Us on
भोपाल में सांप्रदायिक झड़प, पथराव किया गया, तलवारें लहराईं; 6 लोग जख्मी

भोपाल में सांप्रदायिक झड़प का मामला सामने आया है। इसमें पथराव की घटना भी हुई। और तो और तलवारें भी लहराईं गई। अब तक 6 लोगों के जख्मी होने की खबर मिली है। घटना पुराने भोपाल के जहांगीराबाद इलाके की है। बताया गया कि दो दिन पहले दो लोगों के बीच विवाद हुआ था। इसके बाद मामला गरमाया और दो पक्षों के बीच जमकर बवाल मच गया।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में लोगों का हुजूम दिखाई दे रहा है। सबके हाथों में लाठी-डंडे हैं। कुछ लोगों के हाथों में तलवार भी दिखाई दे रही है। डंडे-तलवारे लहराते हुई भीड़ दूसरी तरफ पत्थरबाजी करती हुई दिखाई पड़ रही है। मामला काफी तनाव भरा दिखाई पड़ रहा है। इसमें अब तक की जानकारी के अनुसार छह लोगों के घायल होने की बात सामने आई है।

ये भी पढ़ें:MP में ठंड के बीच और बिगड़ेगा मौसम? अगले 2-3 दिन में बारिश और ओले गिरने के आसार

भीषण तनाव और पत्थरबाजी के बीच पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हंगामा को काबू में करने की कोशिश की। फिलहाल पुलिस लड़ाई की जड़ को तलाशने में जुटी हुई है कि आखिर किसलिए इतना खूनी संघर्ष देखने को मिला। फिलहाल जहांगीराबाद इलाके की पुरानी गल्ला मंडी में बड़ी संख्या में पुलिस तैनात है, ताकि किसी अनहोनी को घटने से रोका जा सके।

डीसीपी जोन 1 प्रियंका शुक्ला ने बताया कि दो दिन पहले तेज बाइक चलाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था। इसके बाद जहांगीराबाद थाने में पांच लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसमें से तीन लोगों को पुलिस ने अरेस्ट भी कर लिया था। लेकिन बाकी के दो लोग मौके से फरार हो गए थे।

स्थानीय लोगों ने बताया कि इस विवाद में महिलाओं के ऊपर भी हमला हुआ है। जिसके चलते महिलाओं के भी घायल होने की बात सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि बच्चों के तेजी से बाइक चलाने का यह मामला इतना बड़ा रंग ले बैठा कि इसमें घर के बड़े सदस्य शामिल हो गए और फिर मामले ने सांप्रदायिक रंग ले लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें