Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़Clouds will rain heavily for 3 days Madhya Pradesh rain alert 17 september more than 35 district

MP Weather: मध्य प्रदेश में 3 दिन झमाझम बरसेंगे मेघ, 35 से ज्यादा जिलों में बारिश पर अलर्ट

  • मध्य प्रदेश के मौसम पूर्वानुमान में बड़ा अपडेट सामने आया है। कुछ जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की-मध्यम बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है। मौसम विभाग की चेतावनी के बाद पुलिस-प्रशासन भी सतर्क हो गया है। लोगों को नदियों और घाटों के पास नहीं जाने की सख्त सलाह दी जा रही है।

Himanshu Kumar Lall लाइव हिन्दुस्तान, लाइव हिन्दुस्तान, भोपालMon, 16 Sep 2024 08:18 AM
share Share

MP Weather: मध्य प्रदेश के मौसम पूर्वानुमान में बहुत बड़ा अपडेट सामने आया है। राज्य के कई जिलों में अभी बारिश से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान की बात मानें तो बारिश पर अलर्ट जारी किया गया है। 

आईएमडी ने 16 सितंबर से अगले 3 दिन झमाझम बारिश की चेतावनी जारी की है। एमपी के 9 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है, जबकि 30 से ज्यादा जिलों में बारिश की चेतावनी है। एमपी के कई जिलों में 17 सितंबर से तेज बारिश का दौर जारी रहेगा।

जबकि कुछ जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की-मध्यम बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है। मौसम विभाग की चेतावनी के बाद पुलिस-प्रशासन भी सतर्क हो गया है। लोगों को नदियों और घाटों के पास नहीं जाने की सख्त सलाह दी जा रही है। 

दूसरी ओर, बारिश के बाद लोगों को जलभराव की समस्या से रूबरू होना पड़ा। घरों और दुकानों में बरसाती पानी के घुसने से लोगों को काफी मुश्किलें हुईं।

एमपी का यह मौसम पूर्वानुमान

मध्य प्रदेश में मौसम पूर्वानुमान में बारिश पर अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की बात मानें तो सिस्टम के एक्टिव होने की वजह से प्रदेश में बारिश का दौर जारी रहेगा। एमपी के कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश, जबकि कुछ जिलों में तेज बारिश होने की संभावना है। 

मौसम विभाग के पूर्वानुमान की बात मानें तो अनूपपुर, जबलपुर, शहडोल,नीमच, छिंदवाड़ा, सतना, रीवा, सागर, बालाघाट, मैहर, देवास, पन्ना, उमरिया, गुना, कटनी, सिंगरौली आदि जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

एमपी के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

आईएमडी की ओर से 17 सितंबर से मध्य प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश पर अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान की बात मानें तो भोपाल, ग्वालियर, राजगढ़, विदिशा, मऊगंज, छिंदवाड़ा,शहडोल, बैतूल, सिवनी, शिवपुरी, सीहोर, मुरैना, गुना, रायसेन, अशोकनगर, भिंड, अनूपपुर, दतिया, सिंगरौली, नर्मदापुरम, पन्ना आदि जिलों में भारी बारिश पर अलर्ट जारी किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें