Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़भोपालknow where heavy rains can occur in the next 24 hours in Madhya Pradesh

मध्य प्रदेश में मॉनसूनी बारिश जारी, जानिए अगले 24 घंटों में कहां हो सकती है भारी बारिश?

  • मौसम विभाग ने बुधवार सुबह तक के लिए गुना, शिवपुरी, मुरैना, श्योपुरकलां, बालाघाट, दमोह जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी करते हुए इन स्थानों पर बिजली गिरने के साथ ही भारी वर्षा का अनुमान लगाया है।

मध्य प्रदेश में मॉनसूनी बारिश जारी, जानिए अगले 24 घंटों में कहां हो सकती है भारी बारिश?
Sourabh Jain लाइव हिन्दुस्तानTue, 13 Aug 2024 10:56 AM
हमें फॉलो करें

मध्य प्रदेश के कई इलाकों में मॉनसूनी बारिश का दौर जारी है। मंगलवार सुबह तक बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के भोपाल, उज्जैन, जबलपुर संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर जबकि नर्मदापुरम, चंबल, रीवा, शहडोल, सागर संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर और इंदौर, ग्वालियर संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर वर्षा दर्ज की गई एवं शेष सभी संभागों के जिलों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा।

मंगलवार सुबह तक भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडौरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पाढुर्णा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी में गरज-चमक के साथ तेज हवाएं चलीं।

बीते दिन अधिकतम तापमान नर्मदापुरम संभाग के जिलों में बढ़ गया एवं शेष सभी संभागों के जिलों के तापमानों में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ। ग्वालियर संभाग के जिलों में सामान्य से कम रहा एवं शेष सभी संभागों के जिलों में सामान्य रहा। न्यूनतम तापमानों में सभी संभागों के जिलों में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ। वे सभी संभागों को जिले में सामान्य रहे।

मॉनसून ट्रफ की बात करें तो फिलहाल यह मध्य समुद्र तल पर वर्तमान में अब श्रीगंगानगर, नारनौल, चुर्क, जमशेदपुर, दीघा से होकर दक्षिण-पूर्व की ओर उत्तर-पूर्वी बंगाल की खाड़ी तक विस्तृत है। पूर्वोत्तर राजस्थान के ऊपर चक्रवातीय परिसंचरण माध्य समुद्र तल से 7.6 किमी की ऊंचाई तक सक्रिय है। एक ट्रफ पूर्वोत्तर राजस्थान से होकर दक्षिण उत्तर प्रदेश, दक्षिण बिहार और गंगयीय पश्चिम बंगाल होते हुए बांग्लादेश तक माध्य समुद्र तल से 0.9 किमी की ऊंचाई पर विस्तृत है। दक्षिण-पूर्वी पाकिस्तान एवं संलग्न राजस्थान के ऊपर चक्रवातीय परिसंचरण माध्य समुद्र दल से 1.5 किमी की ऊंचाई पर सक्रिय है। रायलसीमा से कोमोरिन क्षेत्र तक एक ट्रफ माध्य समुद्र तल से 0.9 किमी की ऊंचाई तक विस्तृत है।

अगले 24 घंटों के दौरान मध्य प्रदेश के कुछ क्षेत्रों (गुना, दक्षिणी श्योपुरकलां, मुरैना, पूर्वोत्तर राजगढ़ और पश्चिमी शिवपुरी) में हल्की से मध्यम बाढ़ का खतरा है।

इसके अलावा मौसम विभाग ने बुधवार सुबह तक के लिए गुना, शिवपुरी, मुरैना, श्योपुरकलां, बालाघाट, दमोह जिलों के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी करते हुए इन स्थानों पर बिजली गिरने के साथ ही भारी वर्षा का अनुमान लगाया है। वहीं भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर, मंदसौर, नीमच, अशोकनगर, ग्वालियर, दतिया, भिंड, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडौरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, मैहर, पांढुर्णा जिलों में गरज-चमक के साथ तेज हवाएं चलने की उम्मीद जताई है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें