Bhopal tt nagar school bus ramped over 5 vehicles one death 4 injured video goes viral भोपाल में स्कूली बस का तांडव,रेड सिग्नल पर खड़े वाहनों को रौंदा,1 की मौत,VIDEO, Madhya-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़Bhopal tt nagar school bus ramped over 5 vehicles one death 4 injured video goes viral

भोपाल में स्कूली बस का तांडव,रेड सिग्नल पर खड़े वाहनों को रौंदा,1 की मौत,VIDEO

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बेकाबू स्पीड के चलते एक स्कूली बस ने पांच वाहनों को टक्कर मार दी। इस घटना में एक की मौत हो गई तो वहीं 4 लोगों के घायल होने की खबर है। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Utkarsh Gaharwar लाइव हिन्दुस्तान, भोपाल, भाषाMon, 12 May 2025 03:20 PM
share Share
Follow Us on
भोपाल में स्कूली बस का तांडव,रेड सिग्नल पर खड़े वाहनों को रौंदा,1 की मौत,VIDEO

सड़क पर हमेशा गति को लेकर ट्रैफिक नियमों के तहत हमेशा हिदायत दी जाती है। दुर्घटना से देर भली जैसे बोर्ड हमेशा हमें किसी बड़ी अनहोनी से पहले आगाह करते हैं,लेकिन फिर भी लोग मानते नहीं, जिस वजह से एक्सीडेंट भी होते हैं। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बेकाबू स्पीड के चलते एक स्कूली बस ने पांच वाहनों को टक्कर मार दी। इस घटना में एक की मौत हो गई तो वहीं 4 लोगों के घायल होने की खबर है। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

जानकारी के मुताबिक,मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के टीटी नगर थाना क्षेत्र स्थित बाणगंगा चौराहे पर आज दोपहर ‘रेड सिग्नल’ के चलते खड़े पांच वाहनों को एक स्कूल बस ने पीछे से टक्कर मार दी। दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई,जबकि चार अन्य घायल हैं। 10 सेकेंड का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे रेड सिग्नल पर खड़े वाहनों की परवाह किए बगैर बस वाला 5 गाड़ियों को टक्कर मारता तेज स्पीड से आगे निकल गया। बस वाले की चपेट में दोपहिया वाहन भी रहे।

घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना का कारण स्कूल बस का ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है। दुर्घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया है। पुलिस मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच कर रही है। घटना के बाद घबराया ड्राइवर बस छोड़कर फरार है। पुलिस सूत्रों के अनुसार रोशनपुरा चौराहे से नीचे उतर रही एक स्कूल बस ने बाणगंगा चौराहे पर रेड सिग्नल के दौरान यह भीषण टक्कर मारी है।

लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ , CBSE Board Result, MP Board 10th result, MP Board 12th result अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर|