Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़bageshwar baba dhirendra krishna shastri west bengal katha ban mamata banerjee
दीदी जब तक हैं, पश्चिम बंगाल नहीं जाएंगे; बागेश्वर बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की 'सौगंध'

दीदी जब तक हैं, पश्चिम बंगाल नहीं जाएंगे; बागेश्वर बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की 'सौगंध'

संक्षेप: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने पश्चिम बंगाल में कथा करने के लिए परमिशन नहीं मिलने पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी के मुख्यमंत्री रहते वह पश्चिम बंगाल में कथा नहीं करेंगे। 

Tue, 7 Oct 2025 01:44 PMPraveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, छतरपुर
share Share
Follow Us on

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने पश्चिम बंगाल में कथा करने के लिए परमिशन नहीं मिलने पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी के मुख्यमंत्री रहते वह पश्चिम बंगाल में कथा नहीं करेंगे। बाबा ने कहा जब तक बंगाल में दीदी हैं, वो वहां नहीं जाएंगे। दीदी की जगह जब दादा आएंगे, तब जरूर जाएंगे।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

छत्तीसगढ़ के रायपुर में हो रही कथा के मंच से धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, ''अभी हमको पश्चिम बंगाल जाना था तो दीदी ने हमको मना कर दिया, परमिशन ही कैंसिल हो गई। दीदी जब तक हैं, तब तक पश्चिम बंगाल नहीं जाएंगे। दादा आएंगे जब जाएंगे, पर भगवान करे कि दीदी बनी रहें। हमें उनसे कोई दिक्कत नहीं, लेकिन बुद्धि ठीक रखें और धर्म के खिलाफ न रहें।"

10 से 12 अक्टूबर तक कोलकाता में होनी थी कथा

दरअसल, 10 से 12 अक्टूबर तक कोलकाता में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा का आयोजन होना था, लेकिन वहां बारिश का पानी भरने से पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा उनकी कथा करने की परमिशन रद्द कर दी गई। इससे उन्हें काफी बुरा लगा है।

गौरतलब है कि बाबा बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री अपनी कथाओं के मंच से हिंदुओं को एकजुट करने, हिंदू राष्ट्र बनाने पर खासा जोर देते हैं। वो साफ कहते हैं कि वह किसी राजनीतिक दल के पक्षधर नहीं है। वह हिंदू और हिंदुत्व के पक्ष में थे और रहेंगे। धीरेंद्र शास्त्री ने पिछले महीने उत्तर प्रदेश के आगरा में कहा था कि जिसका ना आदि है और न अंत है वहीं सनातन है। तीन हजार साल पहले पृथ्वी पर सिर्फ सनातनी रहते थे। जितने भी मजहब के लोग रहते हैं और अगर अपने पूर्वज को खंगालें तो सनातनी निकलेंगे। असली मुसलमान दूसरे देशों में हैं यहां तो सभी कन्वर्टेड हैं।

Praveen Sharma

लेखक के बारे में

Praveen Sharma
प्रवीण शर्मा लाइव हिन्दुस्तान में स्टेट टीम का हिस्सा हैं। एक दशक से भी अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे प्रवीण साल 2014 में डिजिटल पत्रकारिता में आने से पहले प्रिंट मीडिया में भी काम कर चुके हैं। प्रवीण ने अपने करियर की शुरुआत हरिभूमि अखबार से की थी और वर्ष 2018 में लाइव हिन्दुस्तान से जुड़े। प्रवीण मूलरूप से उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के निवासी हैं, लेकिन इनका जन्म और स्कूली शिक्षा दिल्ली से हुई है। हालांकि, पत्रकारिता की पढ़ाई इन्होंने हरियाणा के हिसार स्थित गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय से की है। वह दिल्ली-एनसीआर की सियासी घटनाओं के साथ ही जन सरोकार से जुड़ी सभी छोटी-बड़ी खबरों पर भी पैनी नजर रखते हैं। और पढ़ें
लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ , CBSE Board Result, MP Board 10th result, MP Board 12th result अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर|