after death want to fill the stomachs of crocodiles, video of a young man of MP जीते-जी किसी के काम नहीं आया, मरने के बाद मगरमच्छों का पेट भर जाए; MP के युवक का वीडियो, Madhya-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़after death want to fill the stomachs of crocodiles, video of a young man of MP

जीते-जी किसी के काम नहीं आया, मरने के बाद मगरमच्छों का पेट भर जाए; MP के युवक का वीडियो

  • राकेश ने वीडियो में बताया कि वह जहर खा रहा है और अगर जहर से नहीं मरा तो मगरमच्छ भरे तालाब में कूद जाएगा। उसने कहा 'मैंने जीते-जी किसी का भला नहीं किया, लेकिन मैं चाहता हूं कि मरने के बाद मगरमच्छों का पेट भर जाए। मुझे माफ कर देना। मैं कुछ नहीं कर पाया, सिर्फ जिंदगी बर्बाद की है।'

Sourabh Jain लाइव हिन्दुस्तान, अशोकनगर, मध्य प्रदेशWed, 12 March 2025 09:41 PM
share Share
Follow Us on
जीते-जी किसी के काम नहीं आया, मरने के बाद मगरमच्छों का पेट भर जाए; MP के युवक का वीडियो

मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले से 22 वर्षीय एक युवक के लापता होने का मामला सामने आया है। यह युवक बीते तीन दिनों से करीला धाम इलाके के तालाब के पास से लापता है। गायब होने से पहले युवक ने एक वीडियो बनाया था, जिसमें उसने आत्महत्या करने की बात कहते हुए कहा था 'मैंने जीते-जी किसी का भला नहीं किया, लेकिन मरने के बाद मैं चाहता हूं कि मगरमच्छों का पेट भर जाए।' इसके बाद से ही उसका कुछ पता नहीं चला है।

यह मामला विदिशा जिले के बाल बामोरी का है। जहां रहने वाला राकेश कुशवाह सोमवार शाम को घर से निकला था। उसने करीला धाम के तालाब के पास से एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया। वीडियो में उसने कहा कि वह करीला धाम के पास है, जहां उसे शांति मिली है।

युवक ने वीडियो में बताया कि वह जहर खा रहा है और अगर जहर से नहीं मरा तो तालाब में कूद जाएगा, जिसमें मगरमच्छ हैं। वीडियो में राकेश ने कहा 'मैंने जीते-जी किसी का भला नहीं किया, लेकिन मैं चाहता हूं कि मरने के बाद मगरमच्छों का पेट भर जाए। मुझे माफ कर देना। मैं कुछ नहीं कर पाया, सिर्फ जिंदगी बर्बाद की है।'

इस बारे में जानकारी देते हुए बहादुरपुर थाना प्रभारी अरविंद कछुवाह ने बताया कि 'मंगलवार को युवक के परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने तुरंत SDRF की टीम को सूचित किया। टीम ने तालाब में तलाशी अभियान चलाया, लेकिन युवक का कोई पता नहीं चला।'

पुलिस ने बताया कि 'मौके से सिर्फ उसका मोबाइल फोन बरामद हुआ है। पुलिस को अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि युवक ने तालाब में छलांग लगाई भी है या नहीं। साथ ही यह भी पता नहीं चल सका है कि उसने इस कदम को उठाने का निर्णय क्यों लिया। पुलिस का तलाशी अभियान जारी है। युवक की गुमशुदगी परिजनों ने विदिशा जिले के पठारी थाने में दर्ज कराई है। एसडीआरएफ की टीम लगातार सर्चिंग अभियान में जुटी हुई है।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।