इंदौर में डॉक्टर की गोली मारकर हत्या, इलाज कराने के बहाने घुसे थे 3 बदमाश; नहीं मिले CCTV में फुटेज
- पुलिस अधिकारी ने बताया कि ‘पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डॉक्टर को सीने में गोली मारने की पुष्टि हुई है। पूछताछ के दौरान क्लिनिक के कम्पाउंडर ने पुलिस को बताया कि तीन लोग डॉक्टर के केबिन में घुसे थे।’
मध्य प्रदेश के इंदौर में शुक्रवार देर रात एक 30 वर्षीय डॉक्टर की उसके क्लिनिक में गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक का नाम सुनील साहू है, जो कि कैंट रोड पर जीवन ज्योति नाम से क्लीनिक चलाते थे। पुलिस ने बताया कि यह वारदात राजेन्द्र नगर पुलिस स्टेशन थानाक्षेत्र में हुई और आरोपी मरीज बनकर क्लिनिक में घुसे थे।
इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस उपायुक्त (डीसीपी, इंदौर जोन 1) विनोद कुमार मीना ने शनिवार को बताया कि '27 दिसंबर की रात को करीब 11.30 बजे तीन अज्ञात आरोपियों ने डॉक्टर सुनील साहू की उनके क्लीनिक में गोली मारकर हत्या कर दी। हमने वारदात की जांच और आरोपियों को पकड़ने के लिए कई टीमें गठित की हैं।'
उन्होंने बताया कि 'यह वारदात रात के समय उस वक्त हुई, जब शहर में जोरदार बारिश हो रही थी और इलाके की लाइट गई हुई थी। इसी वजह से क्लिनिक में लगे सीसीटीवी कैमरों में आरोपियों के चेहरे कैद नहीं हो पाए।'
अधिकारी ने आगे कहा कि, 'पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डॉक्टर को सीने में गोली मारने की पुष्टि हुई है। पूछताछ के दौरान क्लिनिक के कम्पाउंडर ने पुलिस को बताया कि तीन लोग डॉक्टर के केबिन में घुसे थे और फिर अंदर से गोली चलने की आवाज आई। कम्पाउंडर ने आरोपियों को क्लिनिक से भागते हुए भी देखने की बात भी बताई है।'
पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में यह पता चला है कि आरोपी सर्दी-खांसी का इलाज कराने के बहाने आए थे। उधर पुलिस को खुफिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह पता चला है कि वारदात को अंजाम देने से लगभग 3-4 घंटे पहले आरोपियों ने घटनास्थल की रेकी भी की थी। इसलिए पुलिस का मानना है कि आरोपियों ने वारदात को सोच समझकर अंजाम दिया है। साहू का किसी से कोई विवाद भी सामने नहीं आया है और पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।
परिवार में है पत्नी, कर रही थी खाने के लिए इंतजार
मृतक डॉक्टर सुनील की शादी करीब डेढ़ साल पहले हुई थी। वे अपनी पत्नी सोनाली है और ससुर बाबूलाल के साथ कुंदन नगर स्थित घर पर रहते थे। इस कपल का कोई बच्चा नहीं है। मृतक के ससुर जो कि सब्जी के व्यापारी हैं, उन्होंने बताया कि सुनील आमतौर पर रात को 10 बजे तक घर आ जाते थे और सब साथ मिलकर ही खाना खाते थे। शुक्रवार को भी परिवार खाने के लिए उनका इंतजार कर रहा था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।