फोटो गैलरी

Hindi News लोकसभा चुनावLok Sabha Election 2019: उत्तराखंड भाजपा के पांचों प्रत्याशी तय

Lok Sabha Election 2019: उत्तराखंड भाजपा के पांचों प्रत्याशी तय

भाजपा ने लोकसभा चुनावों के लिए उत्तराखंड के पाचों उम्मीदवार तय कर लिए हैं। टिहरी, हरिद्वार और अल्मोड़ा सीटों पर मौजूदा सांसदों को फिर से उम्मीदवार बनाया जा रहा है। जबकि गढ़वाल और नैनीताल सीटों पर...

Lok Sabha Election 2019: उत्तराखंड भाजपा के पांचों प्रत्याशी तय
लाइव हिन्दुस्तान टीम, देहरादूनWed, 20 Mar 2019 11:53 AM
ऐप पर पढ़ें

भाजपा ने लोकसभा चुनावों के लिए उत्तराखंड के पाचों उम्मीदवार तय कर लिए हैं। टिहरी, हरिद्वार और अल्मोड़ा सीटों पर मौजूदा सांसदों को फिर से उम्मीदवार बनाया जा रहा है। जबकि गढ़वाल और नैनीताल सीटों पर मौजूदा सांसदों के टिकट काटे गए हैं। पार्टी एक-दो दिनों में उम्मीदवारों के नामों की आधिकारिक घोषणा करेगी। उत्तराखंड से पिछली बार भाजपा ने पाचों सीटें जीती थीं। लेकिन, गढ़वाल से सांसद बीसी खंडूड़ी और नैनीताल से भगत सिंह कोश्यारी ने इस बार चुनाव लड़ने को लेकर अनिच्छा जाहिर की थी। हालांकि, प्रदेश भाजपा ने पाचों सासदों को दोबारा उम्मीदवार बनाने की सिफारिश की थी। सूत्रों का कहना है कि नैनीताल से अजय भट्ट तथा गढ़वाल से तीरथ सिंह रावत को उम्मीदवार बनाया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, टिहरी से मौजूदा सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह, हरिद्वार से रमेश पोखरियाल निशंक तथा अल्मोड़ा से अजय टम्टा फिर से उम्मीदवार होंगे।


 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें