फोटो गैलरी

Hindi News लोकसभा चुनावLok Sabha Election 2019: भाजपा टिहरी प्रत्यशी माला ने विश्वनाथ मंदिर में पूजा अर्चना कर किया प्रचार शुरू

Lok Sabha Election 2019: भाजपा टिहरी प्रत्यशी माला ने विश्वनाथ मंदिर में पूजा अर्चना कर किया प्रचार शुरू

लोकसभा चुनाव में टिहरी सीट से नामांकन कराने के बाद उत्तरकाशी पहुंची महारानी राज्य लक्ष्मी शाह ने सोमवार को प्रचार अभियान शुरू करने से पूर्व सर्व प्रथम  काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन किए। जहां पर...

Lok Sabha Election 2019: भाजपा टिहरी प्रत्यशी माला ने विश्वनाथ मंदिर में पूजा अर्चना कर किया प्रचार शुरू
लाइव हिन्दुस्तान टीम, उत्तरकाशी Mon, 25 Mar 2019 11:42 PM
ऐप पर पढ़ें

लोकसभा चुनाव में टिहरी सीट से नामांकन कराने के बाद उत्तरकाशी पहुंची महारानी राज्य लक्ष्मी शाह ने सोमवार को प्रचार अभियान शुरू करने से पूर्व सर्व प्रथम  काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन किए। जहां पर रानी ने जलाभिषेक कर बाबा काशी विश्वनाथ की विशेष पूजा अर्चना की और अपनी विजय होने प्रार्थना की।

भाजपा प्रत्याशी व निर्वतमान सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह ने गत शुक्रवार को टिहरी संसदीय क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र भरा। नामांकन पत्र जमा करने के बाद महारानी नगुण, भवान होते हुए रविवार देर सांय को काशी नगरी उत्तरकाशी पहुंची। जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। वहीं सोमवार को रानी ने जिले में प्रचार अभियान शुरू करने से पूर्व सर्वप्रथम बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन कर जलाभिषेक किया और बिशेष पूजा अर्चना कर अपनी विजय होने की मन्नत मांगी। इसके बाद महारानी ने गंगोत्री विधायक गोपाल सिंह रावत के साथ जिले में प्रचार अभियान की शुरूआत करते हुए  गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित  गंगोरी, गणेशपुर, नेताला, हीना, मनेरी, सैंज, लाटा, मल्ला आदि स्थानों पर स्थानीय ग्रामीणों से संपंर्क साधा और भाजपा के चुनाव चिन्ह कमल निशान पर  वोट देने की अपील की।

इस दौरान ग्रामीणों ने महारानी राज्य लक्ष्मी शाह को विजय बनाने का भरोषा दिया।  वहीं भटवाड़ी में बैठक करने के बाद  वापसी के महारानी मुख्यालय पहुंची और भटवाड़ी रोड़ पर स्थित वरूण होटल में भाजपा चुनाव कार्यालय का शुभारंभ किया। इस मौके पर रानी के केन्द्र  कार्यकर्ताओं को डोर टू डोर संपंर्क कर केन्द्र सरकार की उपलब्धियों को बताकर वोट मांगने की बात कही। वहीं इसके बाद महारानी डुंडा, ब्रहम्खाल,होते हुए बड़कोट को रवाना हुई।   इस अवसर पर पूर्व विधायक धनोल्टी महावीर रांगड़, राम सिंह राणा,हरीश सेमवाल, सुरेश चौहान,खीमानंद,हरीश डंगवाल, रामानंद भट्ट,लोकेन्द्र बिष्ट,पवन नौटियाल, किशोर भट्ट,विजयपाल मखलोगा, कृपा राम सेमवाल,विक्रम रावत,कैलाश रमोला,अरविन्द नेगी,ललिता सेमवाल,ऊषा भट्ट,विमला नौटियाल,बीना नौटियाल, राधा पंवार, मनुजेंद्र रावत, बृजपाल राणा,पुलमा देवी मदन भंडारी,अवतार रमोला,सहित सेकड़ों कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें