फोटो गैलरी

Hindi News लोकसभा चुनावकेंद्रपाड़ा लोकसभा सीट: बीजद के अनुभव मोहंती ने BJP के बैजयंत पांडा को हराया

केंद्रपाड़ा लोकसभा सीट: बीजद के अनुभव मोहंती ने BJP के बैजयंत पांडा को हराया

ओडिशा के 21 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से एक केंद्रपाड़ा लोकसभा सीट पर बीजद के अनुभव मोहंती ने 17वें लोकसभा चुनाव में जीत हासिल की है। अनुभव मोहंती ने बीजेपी के बैजयंत पांडा को 1,52,584 वोटों से...

केंद्रपाड़ा लोकसभा सीट: बीजद के अनुभव मोहंती ने BJP के बैजयंत पांडा को हराया
लाइव हिन्दुस्तान टीम, केंद्रपाड़ा।Fri, 24 May 2019 08:53 PM
ऐप पर पढ़ें

ओडिशा के 21 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से एक केंद्रपाड़ा लोकसभा सीट पर बीजद के अनुभव मोहंती ने 17वें लोकसभा चुनाव में जीत हासिल की है। अनुभव मोहंती ने बीजेपी के बैजयंत पांडा को 1,52,584 वोटों से हराया है।

इतिहास की बात करें तो केंद्रपाड़ा लोकसभा का संसदीय इतिहास आजादी के बाद ही शुरू हो जाता है। 1952 में यहां पहली बार चुनाव हुए थे। पहली बार यहां कांग्रेस के नित्यानंद चुनाव जीते। 1957, 62 और 67 में इस सीट पर प्रजा सोशलिस्ट पार्टी का कब्जा हुआ। तीनों ही बार सुरेंद्र नाथ द्विवेदी विजयी रहे। 1971 में उत्कल कांग्रेस के सुरेंद्र मोहंती ने इस सीट से बाजी मारी। ओडिशा के कद्दावर नेता बीजू पटनायक ने कांग्रेस से नाराजगी के बाद उत्कल कांग्रेस की स्थापना की थी।

1977 में इंदिरा के खिलाफ लहर के दौरान बीजू पटनायक इस सीट पर जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव जीते। बीजू पटनायक की लोकप्रियता इस समय उफान पर थी, वह 1980 में तो चुनाव जीते ही, 1984 में इंदिरा की हत्या के बाद कांग्रेस के प्रति जबरदस्त भावनात्मक लगाव के बावजूद वह इस सीट से कामयाबी हासिल करने में सफल रहे। 1985 में इस सीट पर उपचुनाव हुआ और जनता पार्टी चुनाव जीती। 1989 और 1991 में जनता दल के रबी रे का डंका बजा. 1996 में जनता दल के श्रीकान्त जेना जीते।

1998 में बीजू जनता दल जब वजूद में आई तो इस सीट से सभी दूसरी पार्टियों का सफाया हो गया। 1998 और 1999 में बीजू जनता दल के प्रभात कुमार सामंत रे इस सीट से चुनाव जीते। 2004 में बीजू जनता दल (बीजद) ने अर्चना नायक को इस सीट से टिकट दिया और वह जीतीं। 2009 में बीजद ने इस सीट से पार्टी के इंटेलेक्चुअल फेस विजयंत पांडा को सियासी रण में उतारा और चुनाव जीत गये। 2014 में भी पार्टी और वोटर्स ने उन्हें ही रिपीट किया।

2014 लोकसभा चुनाव में केंद्रपाड़ा सीट के आंकड़े
विजेता सांसद- विजयंत जे पांडा, बीजेडी
जीत का अंतर- 2,09,108
रनर अप कैंडिडेट- धरणीधर नायक, कांग्रेस
वोट प्रतिशत- 73.36
मतदाताओं की संख्या- 15,55,444,
महिला मतदाता- 7,26,953
पुरुष मतदाता- 8,28,491

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें