फोटो गैलरी

Hindi News लोकसभा चुनावLoksabha Election Result 2019: चेन्नई साउथ सीट से जीतीं सुमाथी

Loksabha Election Result 2019: चेन्नई साउथ सीट से जीतीं सुमाथी

लोकसभा चुनाव 2019: तमिलनाडु की चेन्नई साउथ सीट से डीएमके की सुमाथी (ए) थामीजाची थंगापाडियन ने 262223 वोटों से जीत दर्ज की। AIADMK के जे जयवर्धन दूसरे नंबर पर रहे। चेन्नई साउथ सीट का...

Loksabha Election Result 2019: चेन्नई साउथ सीट से जीतीं सुमाथी
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीFri, 24 May 2019 05:25 PM
ऐप पर पढ़ें

लोकसभा चुनाव 2019: तमिलनाडु की चेन्नई साउथ सीट से डीएमके की सुमाथी (ए) थामीजाची थंगापाडियन ने 262223 वोटों से जीत दर्ज की। AIADMK के जे जयवर्धन दूसरे नंबर पर रहे।

चेन्नई साउथ सीट का इतिहास

चेन्नई साउथ सीट का अस्तित्व 1957 में हुए मद्रास के विभाजन के बाद आया। जिसके बाद इस सीट पर ही 1967 में तमिलनाडु को पहला गैर-कांग्रेसी मुख्यमंत्री प्राप्त हुआ। अस्तित्व में आने के बाद इस सीट पर हुए लोकसभा चुनाव में 5 बार कांग्रेस, 8 बार डीएमके और 3 बार AIADMK के उम्मीदवार ने जीत दर्ज की। पिछले दो लोकसभा चुनाव से इस सीट पर AIADMK का कब्जा है। इसी सीट पर सांसद चुने गए कांग्रेस के रामस्वामी वेंकटरमण के रूप में देश को 8वां राष्ट्रपति भी मिला था, साथ ही भारतीय फिल्म जगत की मशहूर अदाकारा वैजयंती माला भी 1984 और 1989 में लोकसभा चुनाव जीत चुकी हैं।

2014 चुनाव के आंकड़े

विजयी उम्मीदवारः AIADMK के डॉ. जे. जय                               

निकटतम उम्मीदवार से विजयी मत का अंतरः 1 लाख से ज्यादा मतों से

रनर-अप उम्मीदवारः DMK के टी. के. एस. एलान

जनसंख्याः 50.19 प्रतिशत पुरुष और 49.8 प्रतिशत महिला

मतदान केंद्रः 1611

कुल वोटः 10,85,402

मतदानः 60.44  प्रतिशत

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें