फोटो गैलरी

Hindi News लोकसभा चुनावलोकसभा चुनाव 2019: चुनावी हलफनामे में स्मृति ईरानी ने कहा- ग्रेजुएट नहीं

लोकसभा चुनाव 2019: चुनावी हलफनामे में स्मृति ईरानी ने कहा- ग्रेजुएट नहीं

केन्द्रीय मंत्री और अमेठी लोकसभा सीट की बीजेपी उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने गुरूवार को जो चुनावी हलफनामा सौंपा है उसमें उन्होंने यह बताया कि वह दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री पूरी नहीं...

लोकसभा चुनाव 2019: चुनावी हलफनामे में स्मृति ईरानी ने कहा- ग्रेजुएट नहीं
एजेंसी ,नई दिल्ली। Fri, 12 Apr 2019 02:30 PM
ऐप पर पढ़ें

केन्द्रीय मंत्री और अमेठी लोकसभा सीट की बीजेपी उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने गुरूवार को जो चुनावी हलफनामा सौंपा है उसमें उन्होंने यह बताया कि वह दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री पूरी नहीं कर पाई थी।

अमेठी संसदीय सीट पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरी स्मृति ईरानी ने नामांकन के वक्त दायर अपने हलफनामे में ये बताया कि वह 1991 में सेकेंडरी स्कूल की परीक्षा पास की थी और 1993 में सीनियर सेकेंडरी की।

उन्होंने कहा कि वह तीन साल का कोर्स बी.कॉम (पार्ट-1) दिल्ली यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग साल 1994 में पूरी नहीं कर पाई।

ये भी पढ़ें: सात करोड़ की सम्पत्ति की मालिक हैं स्मृति ईरानी

इससे पहले, साल 2014 के चुनावी हलफनामे में उन्होंने रिपोर्ट्स के मुताबिक यह कहा था कि वे 1994 में यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया। जिसके बाद उनके इस नए हलफनामे में अलग दावे के चलते विवाद पैदा हो गया है और विपक्षी पार्टियां यह आरोप लगा रही है कि वह ग्रेजुएट नहीं थी।

हलफनामे को आधार मानें तो भाजपा प्रत्याशी के पास एक करोड़, 75 लाख, दो हजार, 848 रुपये की चल संपत्ति है। उनके पास छह लाख, 24 हजार, 78 रुपये कैश हैं। जबकि उनके पति जुबिन के पास आठ लाख, 53 हजार, 288 रुपये का कैश है। स्मृति ने विभिन्न बैंकों में 89 लाख, 77 हजार, 40 रुपये जमा कर रखे हैं। इसके अतिरिक्त एक लाख, पांच हजार, 427 रुपये के बांड व 18 लाख, 41 हजार, 642 का इंश्योरेंस बांड है। उनके पास 13 लाख, 14 हजार, 853 रुपये का एक वाहन भी है। 

ये भी पढ़ें: स्मृति ने कहा, कांग्रेस के भ्रष्टाचारों पर राहुल चुप क्यों 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें