फोटो गैलरी

Hindi News लोकसभा चुनावआयोग की सख्ती: सोशल मीडिया पर प्रचार करने वाले 11 प्रत्याशियों को नोटिस

आयोग की सख्ती: सोशल मीडिया पर प्रचार करने वाले 11 प्रत्याशियों को नोटिस

चुनाव प्रचार की समय सीमा समाप्त होने के बाद सोशल मीडिया के माध्यम से वोट की अपील करने वाले विभिन्न दलों के 11 प्रत्याशियों को केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने नोटिस भेजा है।  सभी तीसरे चरण की लोकसभा...

आयोग की सख्ती: सोशल मीडिया पर प्रचार करने वाले 11 प्रत्याशियों को नोटिस
प्रमुख संवाददाता-राज्य मुख्यालय,लखनऊTue, 23 Apr 2019 09:59 PM
ऐप पर पढ़ें

चुनाव प्रचार की समय सीमा समाप्त होने के बाद सोशल मीडिया के माध्यम से वोट की अपील करने वाले विभिन्न दलों के 11 प्रत्याशियों को केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने नोटिस भेजा है। 

सभी तीसरे चरण की लोकसभा सीटों से प्रत्याशी हैं। मतदान शुरू होने से 48 घंटे पहले चुनाव प्रचार पर रोक लग जाती है। इन सीटों पर मतदान 23 अप्रैल को संपन्न हो गया। नोटिस पाने वालों में संभल से भाजपा प्रत्याशी परमेश्वर लाल सैनी, फिरोजाबाद से भाजपा प्रत्याशी डॉ. चंद्रसेन जादोन, बदायूं से भाजपा प्रत्याशी संघमित्रा मौर्या, मुरादाबाद से कांग्रेस प्रत्याशी इमरान प्रतापगढ़ी, पीलीभीत से सपा प्रत्याशी हेमराज वर्मा, फिरोजाबाद से सपा प्रत्याशी अक्षय यादव, एटा से भाजपा प्रत्याशी राजवीर सिंह, आंवला से बसपा प्रत्याशी रुचि वीरा, बरेली से कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीन सिंह ऐरन, बरेली से सपा प्रत्याशी भगवत शरन गंगवार और मुरादाबाद से भाजपा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश कुमार सिंह शामिल हैं। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें