
लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 2024

18वीं लोकसभा के लिए चुनाव 1 जून को खत्म होने के बाद मतों की गिनती की प्रक्रिया चल रही है। सूरत में भाजपा के उम्मीदवार पहले ही निर्विरोध जीत चुके हैं। बाकी बचीं 542 सीटों में से 272 सीटों पर जीतने वाली पार्टी या गठबंधन को सरकार बनाने का मौका मिलेगा। सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती होती है। डाक मत पत्रों की गिनती शुरू होने के 30 मिनट के बाद ईवीएम के जरिये डाले गए मतों की गिनती की जाती है। सभी एग्जिट पोल्स में भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन एनडीए की जीत के अनुमान जताए गए हैं। विपक्षी गठबंधन इंडिया के नेताओं का दावा है कि वे 295 से अधिक सीटें जीतकर सरकार बनाएंगे, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि लोगों ने एनडीए की वापसी के लिए मतदान किया है।और पढ़ें