Hindi News देश UP Exit Polls 2019: यूपी में SP-BSP गठबंधन को फायदा और BJP को नुकसान का अनुमान, देखें एग्जिट पोल के नतीजे

UP Exit Polls 2019: यूपी में SP-BSP गठबंधन को फायदा और BJP को नुकसान का अनुमान, देखें एग्जिट पोल के नतीजे

Uttar Pradesh Exit Polls 2019 Live Updates: लोकसभा चुनाव के सभी चरण के मतदान खत्म होने के बाद एग्जिट पोल के नतीजे सामने आ गए हैं. यूपी में बीजेपी को भारी नुकसान का अनुमान बताया गया है. उत्तर...

UP Exit Polls 2019: यूपी में SP-BSP गठबंधन को फायदा और BJP को नुकसान का अनुमान, देखें एग्जिट पोल के नतीजे
Uttar Pradesh Exit Polls 2019 Live Updates: प्रतीकात्मक तस्वीर
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीPublished By: NamitaEdited By: Madan
Mon, 20 May 2019 07:44 AM

Uttar Pradesh Exit Polls 2019 Live Updates: लोकसभा चुनाव के सभी चरण के मतदान खत्म होने के बाद एग्जिट पोल के नतीजे सामने आ गए हैं. यूपी में बीजेपी को भारी नुकसान का अनुमान बताया गया है. उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के नतीजे कैसे आएंगे इस पर पूरे देश की नजरें टिकी हैं। यूपी में सबसे ज्यादा लोकसभा सीटें हैं और किसी भी पार्टी के लिए सरकार बनाने में यह निर्णायक साबित होती हैं। यही वजह है कि राजनीति में अक्सर कहा जाता है कि केंद्र की सत्ता का रास्ता यूपी से ही होकर गुजरता है। यूपी में इस बार मुकाबला त्रिकोणीय दिखा। लोकसभा चुनाव 2019 में सपा-बसपा ने अप्रत्याशित गठबंधन कर और कांग्रेस को अलग रख सबको चौंका दिया था। इस सपा-बसपा गठबंधन ने रायबरेली और अमेठी की दो सीटों को छोड़कर सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे और बीजेपी को कड़ी टक्कर दी। वहीं कांग्रेस भी यूपी में मजबूत दावेदारी की कोशिश करती दिखी। इस तरह से देखा जाए तो बीजेपी के सामने गठबंधन के साथ-साथ कांग्रेस से भी पार पाने की चुनौती थी। यूपी में 2014 का परिणाम दोहराने के लिए बीजेपी ने पूरी ताकत झोंकी, वहीं सपा-बसपा ने केंद्र की सियासत को ध्यान में रखते हुए कड़ी चुनौती दी। हालांकि, इसका पता तो उस वक्त चलेगा जब 23 मई को नतीजे आएंगे। उस दिन ही पता चलेगा कि बीजेपी 2014 का परिणाम दोहरा पाती है, या फिर सपा-बसपा सबको चौंकाती है या फिर कांग्रेस अपनी मजबूत मौजूदगी दिखाती है।

2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 80 में से अप्रत्याशित 71 सीटें जीतकर सबको चौंका दिया था। कुल मिलाकर एनडीए को 73 सीटें मिलीं थी। कांग्रेस को दो और सपा को 5 सीटें नसीब हुई। उस चुनाव में बसपा को एक भी सीट नसीब नहीं हुई थी। यही वजह है कि बसपा सुप्रीमो मायावती गठबंधन को लेकर सकारात्मक दिखीं। इस बार भी बीजेपी को कुछ ऐसे परिणाम की ही उम्मीद होगी। हालांकि, पूरी तस्वीर तो 23 मई को ही साफ होगी, मगर एग्जिट पोल से एक तरह से एक अनुमान मिल जाएगा। तो चलिए जानते हैं कि औपचारिक नतीजों से पहले क्या कहते हैं एग्जिट पोल के आंकड़े। (डिसक्लेमर: एग्जिट पोल के नतीजे गलत भी हो सकते हैं।)

Uttar Pradesh Exit Polls 2019 Live Updates:

Sun, 19 May 2019 09:14 PM

यूपी में बीजेपी को नुकसान, गठबंधन को फायदा

उत्तर प्रदेश में अब तक जितने भी टीवी चैनल्स और एजेंसियों के एग्जिट पोल आए हैं, उनमें बीजेपी को पिछले चुनाव की तुलना में काफी सीटों का नुकसान होता दिख रहा है. बीजेपी को करीब आधी सीटों का नुकसान बताया जा रहा है. जिसका फायदा बसपा-सपा गठबंधन को मिलता दिख रहा है. वहीं कांग्रेस महज दो सीटों पर सिमटती नजर आ रही है. हालांकि, यह एग्जिट पोल है और इसकी सटीकता की पुष्टि नहीं की जा सकती. 

Sun, 19 May 2019 09:08 PM

एग्जिट पोल के नतीजे

चैनल/एजेंसी  बीजेपी+ कांग्रेस महागठबंधन अन्य
टाइम्स नाउ-वीएमआर 58 02 20 00
इंडिया टुडे-एक्सिस 00 00 00 00
सीएनएन आईबीएन-आईपीएसओएस 00 00 00 00
एबीपी-एसी नीलसन 33 02 00 45
रिपब्लिक टीवी- सी वोटर 38 02 00 40
न्यूज24- चाणक्य 00 00 00 00
इंडिया टीवी- सीएनएक्स  00 00 00 00

(डिसक्लेमर: एग्जिट पोल के नतीजे गलत भी हो सकते हैं।)

Sun, 19 May 2019 08:48 PM

रिपब्लिक टीवी+सी वोटर के मुताबिक एनडीए को 38 सीटों का अनुमान

उत्तर प्रदेश की 80 सीटों का अनुमान (रिपब्लिक टीवी+सी वोटर)
बीजेपी (एनडीए)- 38 सीटों का अनुमान
कांग्रेस (यूपीए)- 2 सीटों का अनुमान
महागठबंधन (सपा-बसपा)- 40 सीटों का अनुमान
 

Sun, 19 May 2019 07:16 PM

टाइम्स नाउ-वीएमआर के एग्जिट पोल का अनुमान

 

टाइम्स नाऊ के मुताबिक पिछले चुनाव की तुलना में बीजेपी को बड़ा नुकसान होता दिख रहा है. हालांकि, बीजेपी को अब भी सबसे ज्यादा सीटें मिलने का अनुमान जताया जा रहा है.  

टाइम्स नाउ-वीएमआर के एग्जिट पोल के मुताबिक उत्तर प्रदेश की 80 सीटों का अनुमान

बीजेपी (एनडीए)- 58
कांग्रेस (यूपीए)- 2
बसपा-सपा- (महागठबंधन) -20

 

Sun, 19 May 2019 06:56 PM

ABP Nielsen Survey Exit Poll: यूपी में बीजेपी को भारी नुकसान का अनुमान, महागठबंधन को बढ़त के आसार

ABP Nielsen Survey Exit Poll के मुताबिक, बीजेपी को यूपी में बड़े नुकसान का अनुमान बताया गया है. 

यूपी की 80 सीटों का अनुमान (ABP Nielsen Survey Exit Poll)
बीजेपी (एनडीए)- 22
कांग्रेस (यूपीए)- 2
गठबंधन (सपा-बसपा)- 56

Sun, 19 May 2019 06:45 PM

यूपी की 54 सीटों का अनुमान

यूपी की 54 सीटों का अनुमान (एबीपी न्यूज)
बीजेपी (एनडीए)- 14
कांग्रेस (यूपीए)- 2
गठबंधन (सपा-बसपा)- 38
 

Sun, 19 May 2019 06:41 PM

पश्चिमी यूपी में बीजेपी को भारी नुकसान का अनुमान

एबीपी न्यूज के मुताबिक, पश्चिमी यूपी में बीजेपी को भारी सीटों के नुकसान का अनुमान बताया जा रहा है. यहां सबसे ज्यादा फायदा सपा-बसपा गठबंधन को बताया जा रहा है.

पश्चिमी यूपी की 27 सीटों का एग्जिट पोल (एबीपी न्यूज)

बीजेपी- 6
कांग्रेस-0
बसपा-सपा- 21
 

Sun, 19 May 2019 06:40 PM

यूपी की एग्जिट पोल पर सबकी निगाहें.

यूपी के एग्जिट पोल पर सबकी नजर इसलिए भी है क्योंकि पिछले चुनाव में बीजेपी ने यहां से 71 सीटों पर विजयी पताका लहराया था. साथ ही वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद उम्मीदवार हैं. इसलिए इस बार सबकी बेचैनी इस बात को जानने में होगी कि सपा-बसपा गठबंधन से मुकाबला करते हुए बीजेपी कितनी सीटें निकालने में कामयाब हो पाती है और कांग्रेस क्या कुछ कमाल दिखा पाती है.

Sun, 19 May 2019 06:40 PM

अमेठी, वाराणसी और रायबरेली सीट पर सबकी नजरें

उत्तर प्रदेश के एग्जिट पोल में वाराणसी सीट के अलावा, रायबरेली और अमेठी की सीट के नतीजों पर सबसे ज्यादा नजर होगी. अमेठी से खुद राहुल गांधी हैं, तो रायबरेली से सोनिया गांधी सियासी मैदान में हैं. बता दें कि राहुल गांधी केरल की वायनाज सीट से भी उतरे हैं. यूपी में किस पार्टी को कितनी सीटें मिलेंगे, इसका अनुमान एग्जिट पोल से शायद लग जाएगा. 
 

Sun, 19 May 2019 04:54 PM

3 बजे तक यूपी की 13 सीटों पर 46 फीसदी मतदान

उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर तीन बजे तक 46.07 प्रतिशत मतदान हो चुका है। कुशीनगर,  महाराजगंज, गोरखपुर, बांसगांव, घोसी, देवरिया, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, रॉबर्ट्सगंज, सालेमपुर में आज मतदान हो रहे हैं।

Sun, 19 May 2019 04:52 PM

आज PM मोदी की सीट पर हो रही है वोटिंग

16वें लोकसभा चुनाव में आज आखिरी चरण का मतदान जारी है। इस दौरान उत्तर प्रदेश में वाराणसी में भी आज ही मतदान हो रहा है। वाराणसी से भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उम्मीदवार हैं।