Hindi Newsuttar-pradeshshiv sena chief uddhav Thackeray in ayodhya ram mandir issue live updates shiv sena workers in uttar pradesh

अयोध्या : परिवार संग उद्धव ठाकरे ने लक्ष्मण घाट में की सरयू आरती

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शनिवार को अयोध्या के मंच से भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि वर्षों से मंदिर वहीं बनाएंगे का नारा लगा रहे हैं लेकिन अब मंदिर निर्माण की तारीख बतानी होगी। राममंदिर...

अयोध्या : परिवार संग उद्धव ठाकरे ने लक्ष्मण घाट में की सरयू आरती

लक्ष्मण घाट पर उद्धव ठाकरे ने अपने परिवार के साथ की सरयू आरती

| लाइव हिन्दुस्तान | Sat, 24 Nov 2018 08:12 PM
हमें फॉलो करें

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शनिवार को अयोध्या के मंच से भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि वर्षों से मंदिर वहीं बनाएंगे का नारा लगा रहे हैं लेकिन अब मंदिर निर्माण की तारीख बतानी होगी। राममंदिर श्रद्धा का मामला है। श्रद्धा अदालतों में तौली-मापी नहीं जाती। उन्होंने कहा कि अदालत का फैसला आने से पहले ही कानून बनाएं या अध्यादेश लाएं। शिवसेना का हर सांसद साथ देगा।
शनिवार  को अयोध्या के लक्ष्मण किला परिसर में आयोजित सम्मान समारोह एवं आशीर्वादोत्सव में  उन्होंने कहा, लोगों ने मुझसे पूछा कि चुनाव आ गए तो आप भी रामजन्मभूमि आए हैं। मैं यहां राजनीति करने नहीं आया हूं। जन्मभूमि का दर्शन करने पहली बार आया हूं और आगे भी आता रहूंगा। 

24 Nov 2018, 05:40:44 PM IST

अयोध्या में भाषण के दौरान उद्धव ठाकरे ने कही ये बड़ी बातें-

-मैं यहां राजनीति करने नहीं आया हूं, हमें मंदिर बनाने की तारीख चाहिए: उद्धव ठाकरे
-मैं यहां सोएं हुए कुंभकर्ण को जगाने आया हूं: उद्धव ठाकरे
-उद्धव ने कहा, राम मंदिर के लिए और कितने साल इंतजार करना होगा
-सुनते आ रहे हैं मंदिर वहीं बनाएंगे, लेकिन तारीख कब बताएंगे: उद्धव ठाकरे
-हर हिंदू चाहते है मंदिर बने, सब मिलकर राममंदिर बनाएं: उद्धव ठाकरे
-जब बहुमत की सरकार है तो देर किस बात की हो रही है: उद्धव ठाकरे
-केंद्र की मजबूत सरकार मंदिर पर कानून बनाए, वादे को निभाना ही हिंदुत्व है: उद्धव ठाकरे
-मंदिर निर्माण में कंधे से कंधा मिलाकर साथ देंगे: उद्धव ठाकरे
-नोटबंदी में इंतज़ार नहीं किया तो राम मंदिर के लिए इंतज़ार क्यों: उद्धव ठाकरे

24 Nov 2018, 06:35:28 PM IST

लक्ष्मण घाट पर उद्धव ठाकरे ने की सरयू आरती

अयोध्या के लक्ष्मण घाट पर उद्धव ठाकरे ने अपनी पत्नी रश्मि और बेटे आदित्य ठाकरे के साथ की सरयू आरती।

24 Nov 2018, 04:58:01 PM IST

उद्धव ठाकरे ने राम मंदिर निर्माण में देरी पर सरकार को घेरा

सम्मान और आशीर्वाद समारोह में उद्धव बोले कि, शिवसेना राम मंदिर अध्यादेश का समर्थन करेगी। हम कुंभकरणों को जगाने आए हैं, वो छह महीने सोता था, ये 4 साल से सो रहे हैं। नोटबंदी में तो इंतजार नहीं किया, राम मंदिर के लिए इंतजार क्यों?

24 Nov 2018, 04:47:08 PM IST

उद्धव ठाकरे ने अपनी पत्नी और बेटे के साथ पूजा की

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने अपनी पत्नी रश्मि और बेटे आदित्य के साथ पूजा-अर्चना की।

24 Nov 2018, 04:40:59 PM IST

शिवसेना का अचानक बदला कार्यक्रम, आज ही वापस लौटेंगे शिवसैनिक

आज ही लौटेंगे अयोध्या से शिवसैनिक। शिवसेना की स्पेशल ट्रेन का समय बदला। कल जाने वाली ट्रेन आज ही होगी नासिक के लिए रवाना। आज रात में 11 बजे अयोध्या से नासिक के लिए होगी रवाना। शिवसेना का अचानक बदला कार्यक्रम।

24 Nov 2018, 04:34:24 PM IST

नृत्य गोपाल दास ने उद्धव ठाकरे का स्वागत किया

महंत नृत्य गोपाल दास ने उद्धव ठाकरे का स्वागत किया और कहा कि जल्द से मंदिर निर्माण कराएं।

24 Nov 2018, 04:16:27 PM IST

उद्धव ठाकरे ने रजत शिला की पूजा की

ठाकरे ने मंदिर के लिए रजत शिला की पूजा भी की। यह शिला यूपी शिवसेना ने दी है।

24 Nov 2018, 04:02:00 PM IST

उद्धव ने मंच पर पूजन शुरू किया

उद्धव ठाकरे ने मंच पर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच गौरी गणेश और श्री मानस का पूजन शुरू किया।

24 Nov 2018, 03:59:30 PM IST

चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात

अयोध्या में सुरक्षा के मद्देनजर चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स और बैरिकेटिंग लगी है। किसी भी व्यक्ति को बिना पहचान पत्र प्रवेश करने की अनुमति नहीं है।

 

24 Nov 2018, 03:54:25 PM IST

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम- एडीजी

एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) आनंद कुमार ने कहा कि, यूपी सरकार और जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर रखे हैं। हमारा उद्देश्य अयोध्या में शिवसेना और विहिप के कार्यक्रमों को शांतिपूर्वक और उच्च न्यायालय के निर्देशों के मुताबिक संपन्न करवाना है।

24 Nov 2018, 03:37:18 PM IST

आशीर्वाद समारोह में पहुंचे उद्धव ठाकरे, साथ में पत्नी और बेटे भी मौजूद

उद्धव ठाकरे आशीर्वाद समारोह में पहुंच गए हैं। कार से आए शिवसेना प्रमुख पर कार्यकर्ताओं ने फूलों की बारिश की। उद्धव ठाकरे के साथ उनकी पत्नी रश्मि और पुत्र आदित्य भी मौजूद हैं।

24 Nov 2018, 03:33:06 PM IST

विहिप के कार्यक्रम में बोले महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्र आनंद गिरी

जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्र आनंद गिरी शनिवार को शाहजहांपुर में विश्व हिंदू परिषद द्वारा आयोजित हिंदू शंखनाद सम्मेलन के मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि, संसद में माथा टेकने के बाद अगर मोदी अयोध्या जाकर शिलान्यास करते तो अब तक राम मंदिर बन गया होता। उन्होंने कहा कि भाजपा वाले राम का नाम लेकर सत्ता तक तो पहुंच गए, पर सत्ता में जाकर राम का कार्य करना ही भूल गए।

24 Nov 2018, 03:33:55 PM IST

बाईपास किनारे एक होटल में रुके शिवसेना प्रमुख, समर्थकों से मिले

अयोध्या के रामलला एयरपोर्ट से बाईपास किनारे एक होटल पहुंचे शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे। अपने समर्थकों से मिलने पहुंचे होटल में ठाकरे। पूरे परिवार के साथ हैं ठाकरे। ठाकरे कई मजिस्ट्रेटों से बातचीत और गोपनीय मीटिंग कर रहे हैं। एसएसपी और डीआईजी भी होटल पंचवटी में उद्घव ठाकरे से मिलने पहुंचे।

24 Nov 2018, 03:24:22 PM IST

उद्धव का इंतजार, कार्यकर्ताओं ने लगाए नारे

लक्ष्मण किला में आशीर्वाद समारोह के मंच पर हो रहा शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे का इंतजार, कई प्रमुख धर्माचार्य मंच पर पहुंचे। कुछ देर में पहुंचेंगे ठाकरे। वहीं समारोह स्थल पर शिवसैनिक पहले मंदिर और फिर सरकार के नारे लगा रहे हैं।

24 Nov 2018, 03:20:02 PM IST

हिन्दुओं को आपस में लड़ाने की साजिश रच रही शिवसेना: राम विलास वेदांती

वहीं मुरादाबाद में पंचायत भवन में आयोजित मिशन मोदी अगेन पीएम मोदी कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए राम जन्मभूमि न्यास के कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व सांसद राम विलास वेदांती ने कहा- राम मंदिर निर्माण का मुद्दा लटकाने के लिए कांग्रेस जिम्मेदार है। मोदी राज में न तो अयोध्या में कोई दंगा होगा और न ही खून बहेगा। मंदिर निर्माण के लिए सभी राजनीतिक दलों का स्वागत है, लेकिन शिव सेना हिंदुओं को आपस में लड़ाने की साजिश का हिस्सा बन रही है।

24 Nov 2018, 03:15:42 PM IST

राम मंदिर बनाने की नहीं, उसको भव्य बनाने की तैयारी - अमर सिंह

इसी बीच मुरादाबाद में मिशन मोदी अगेन पीएम कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे अमर सिंह ने कहा मंदिर निर्माण की तारीख की घोषणा की कोई जरूरत नही है। क्योंकि वहां पहले से मंदिर है जहां राम लला की पूजा अर्चना हो रही है तो मंदिर निर्माण की तारीख की नहीं उसको भव्य बनाने की तैयारी है।

24 Nov 2018, 03:03:53 PM IST

उद्धव ठाकरे आज शाम सरयू आरती करेंगे

9 Jul 2024, 04:42:01 PM IST

null

24 Nov 2018, 02:37:52 PM IST

आशीर्वाद समारोह में इकट्ठा होने लगे कार्यकर्ता और साधु-संत

आशीर्वाद और सम्मान समारोह स्थल पर कार्यकर्ता और साधु-संत इकट्ठा होने लगे हैं। थोड़ी देर में लक्ष्मण किला पहुंचेंगे उद्धव ठाकरे।

24 Nov 2018, 02:32:10 PM IST

बिना पहचान पत्र प्रवेश नहीं

अयोध्या में आज और कल (25 नवंबर) प्रवेश पाना है तो पहचान पत्र साथ होना जरूरी है। क्योंकि शिवसेना और विहिप के कार्यक्रमों के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है। गलियों तक बैरीकेडिंग है। सुरक्षाकर्मी बिना पहचान पत्र के जाने नहीं दे रहे है।

पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Azamgarh News ,Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , एजुकेशन न्यूज़ , धर्म ज्योतिष , राशिफल , और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।