LIVE UPDATES
रिफ्रेशरिलायंस जियो फाइबर फिक्स्ड लाइन से देशभर में देगा आजीवन मुफ्त कॉल की सेवा
Reliance AGM 2019: रिलायंस की 42वीं सालाना बैठक (AGM) मुंबई में हुई। मुकेश अंबानी ने एजीएम में बताया की साउदी अरामको रिलायंस में 20 फीसदी हिस्सेदारी के लिए निवेश करेगा। इस बैठक में कंपनी...

Reliance AGM 2019: रिलायंस की 42वीं सालाना बैठक (AGM) मुंबई में हुई। मुकेश अंबानी ने एजीएम में बताया की साउदी अरामको रिलायंस में 20 फीसदी हिस्सेदारी के लिए निवेश करेगा। इस बैठक में कंपनी Jio Giga Fiber ब्रॉडबैंड सेवा को लॉन्च किया।
मुकेश अंबानी ने बताया कि जियो फाइबर फिक्स्ड लाइन से देशभर में कहीं भी फोन कॉल करना आजीवन मुफ्त होगा। जियो फाइबर पर 100 एमबीपीएस (मेगा बिट प्रति सेकेंड) से 1,000 एमबीपीएस तक इंटरनेट गति उपलब्ध होगी। इसका मूल्य 700 रुपये से 10,000 रुपये मासिक तक होगा। उन्होंने बताया कि रिलायंस जियो की 'जियो गीगा फाइबर सेवा 5 सितंबर 2019 से बाजार में उपलब्ध होगी। उन्होंने अंबानी ने देशभर के लिए इंटरनेट ऑफ थिंग्स, घरों और कारोबारों के लिए ब्रॉडबैंड और लघु उद्यमों के लिए ब्रॉडबैंड सेवा की घोषणा की।
अगले 18 महीनो में रिलायंस बनेगी शून्य ऋण वाली कंपनी
रिलायंस अगले 18 महीने के भीतर शून्य ऋण वाली कंपनी होगी : अंबानी
रिलायंस ने माइक्रोसॉफ्ट के साथ किया गठबंधन
देश में डिजिटल परिवर्तन को गति देने के लिए रिलायंस ने माइक्रोसॉफ्ट के साथ दीर्घकालिक गठबंधन किया। देशभर में नए क्लाउड डाटा केंद्र खोले जाएंगे : अंबानी
जियो फाइबर फिक्स्ड लाइन पर फोन कॉल आजीवन होगा मुफ्त
जियो फाइबर फिक्स्ड लाइन से देशभर में कहीं भी फोन कॉल करना आजीवन मुफ्त होगा : अंबानी
जियो फाइबर का सस्ता प्लान 700 रुपये से होगा शुरू
जियो फाइबर सर्विस 5 सितंबर को लॉन्च होगी। जियो फाइबर प्लान 700 रुपये से शुरू होंगे। इसकी स्पीड 100 एमबीपीएस होगी।
- जियो फाइबर सर्विस का सबसे सस्ता प्लान 700 रुपये से शुरू होगा।
- टॉप प्लान 10,000 रुपये होगा।
जियो फाइबर 5 सितंबर को होगा लॉन्च, 700 रुपये से शुरू होगा प्लान
जियो फाइबर 5 सितंबर को लॉन्च होगा।
ये होंगे टैरिफ
- 700 रुपये से 10,000 रुपये तक के होंगे मासिक प्लान
रिलायंस ईंधन खुदरा कारोबार का 49 प्रतिशत हिस्सा बेचेगा
रिलायंस को अपने ईंधन खुदरा कारोबार में 49 प्रतिशत हिस्सेदारी ब्रिटेन की बीपी को बेचने से 7,000 करोड़ रुपये मिलेंगे : अंबानी
घरों और कारोबारों के लिए ब्रॉडबैंड सेवा होगी लॉन्च
मुकेश अंबानी ने देशभर के लिए इंटरनेट ऑफ थिंग्स, घरों और कारोबारों के लिए ब्रॉडबैंड और लघु उद्यमों के लिए ब्रॉडबैंड सेवा की घोषणा की ।
मुकेश अंबानी: भारत 2030 तक बनेगा 10,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था
अर्थव्यवस्था के कुछ क्षेत्रों मंदी अस्थायी है, भारत 2030 तक 10,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की ओर बढ़ रहा : मुकेश अंबानी
जियो यूजर की संख्या बढ़कर हुई 340 मिलियन
5 सितंबर को जियो को तीन साल हो जाएंगे। जियो के 340 मिलियन यूजर हैं। मुकेश अंबानी ने कहा कि इंडिया में जियो देश का सबसे बड़ा ऑपरेटर है और दुनिया में दूसरा बड़ा ऑपरेटर हैं।
जियो फाइबर 5 सितंबर को होगा लॉन्च
- जियो फाइबर कमर्शियल बेसिस पर 5 सितंबर को लॉन्च होगा। 5 सिंतबर को जियो को 3 साल पूरे हो जाएंगे।
- वित्त वर्ष 2019-20 से नए बिजनेस से रेवेन्यू आना शुरू हो जाएगा।
- जियो गीगा फाइबर 20 मिलियन घरों तक पहुंचेगा
- साउदी अरामको 5,00,000 बैरेल क्रूड ऑयल रिलायंस रिफाइनरी को सप्लाइ करेगा।
- मुकेश अंबानी ने कहा कि फ्यूल रिटेल बिजनेस में 49 फीसदी हिस्सेदारी बेचने से 7000 करोड़ रुपये मिलेेंगे।
जियो में इन्वेस्टमेंट साइकिल हुआ खत्म
इन्वेस्टमेंट साइकिल जियो में पूरी हो गई है। अब जियो में सिर्फ मार्जिनल इन्वेस्टमेंट होगा।
साउदी अरामको रिलायंस में 20 फीसदी हिस्सेदारी के लिए करेगा निवेश
साउदी अरामको रिलायंस में 20 फीसदी हिस्सेदारी के लिए निवेश करेगा।
रिलायंस जियो फोन 3
जियो के आने के बाद से ही उसका फोन काफी लोकप्रिय रहा है। रिलायंस जियो अभी तक दो स्मार्ट फीचर फोन लॉन्च कर चुका है। अब माना जा रहा है कि इस बार कंपनी जियो फोन 3 (Jio Phone 3) को लॉन्च कर सकती है। पहले जियो फोन 2 में कंपनी यूट्यूब, व्हाट्सएप, फेसबुक आदि जैसी फीचर्स भी दे रही है।