Hindi News देश Rajasthan Election Result 2018 HIGHLIGHTS: 99 सीटों के साथ कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी, बहुमत के लिए एक सीट की दरकार

Rajasthan Election Result 2018 HIGHLIGHTS: 99 सीटों के साथ कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी, बहुमत के लिए एक सीट की दरकार

Rajasthan Election Result 2018 live: राजस्थान विधानसभा चुनावों में मिली हार के बाद मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अपना त्यागपत्र राज्यपाल कल्याण सिंह को सौंप दिया है। 99 सीटों के साथ राज्य में कांग्रेस...

Rajasthan Election Result 2018 HIGHLIGHTS: 99 सीटों के साथ कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी, बहुमत के लिए एक सीट की दरकार
Rajasthan: Ashok Gehlot, Sachin Pilot and Congress leaders in Jaipur
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीPublished By: GunateetEdited By: Govind
Wed, 12 Dec 2018 08:46 AM

Rajasthan Election Result 2018 live: राजस्थान विधानसभा चुनावों में मिली हार के बाद मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अपना त्यागपत्र राज्यपाल कल्याण सिंह को सौंप दिया है। 99 सीटों के साथ राज्य में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। कांग्रेस को सरकार बनाने के लिए अब भी एक सीट की दरकार है। वहीं भाजपा को 73 सीटों से संतोष करना पड़ा है। उधर, चुनाव में जीत के साथ कांग्रेस में मुख्यमंत्री पद को लेकर दावेदारी शुरू हो गई है। पार्टी ने विधायक दल का नेता चुनने के लिए बुधवार को मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में विधायकों की बैठक बुलाई है। पर अधिक संभावना यही है कि विधायक दल सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर फैसले पार्टी आलाकमान पर सौंप देगा। राजस्थान में मुख्यमंत्री पद को लेकर वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट की दावेदारी है। बुधवार को होने वाली विधायक दल की बैठक में इन दोनों नामों पर विधायकों पर चर्चा की जाएगी। बैठक में हिस्सा लेने के लिए पर्यवेक्षक के तौर पर केसी वेणुगोपाल जयपुर पहुंच गए हैं। राजस्थान के प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा कि मुख्यमंत्री के नाम पर सभी विधायकों से चर्चा कर निर्णय किया जाएगा।

राजस्थान पार्टीवार नतीजे Live कवरेज

Rajasthan Election Result 2018: वसुंधरा सरकार के कौन से मंत्री हारे और कौन जीते, ये रही लिस्ट

राजस्थान में नहीं टूटी 20 साल की परंपरा
राजस्थान में सत्ता बदलने की 20 साल की परंपरा इस बार भी नहीं टूटी। पिछले 20 सालों से यहां बारी-बारी से बीजेपी-कांग्रेस की सरकार आती रही है। इस बार यहां की सियासत में इतिहास फिर दोहराया गया और कांग्रेस सत्ता की दहलीज तक पहुंच गई। 1952 से अब तक (इस बार के नतीजों को छोड़कर) राजस्थान विधानसभा के 14 चुनाव हो चुके हैं।

राजस्थान इलेक्शन रिजल्ट 2018: आशा के मुताबिक बढ़त नहीं बना पाई कांग्रेस

Wed, 12 Dec 2018 02:15 AM

मतगणना पूरी, कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी

Tue, 11 Dec 2018 08:59 PM

वसुंधरा राजे ने दिया सीएम पद से इस्तीफा

राजस्थान विधानसभा चुनावों में मिली हार के बाद मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अपना त्यागपत्र राज्यपाल कल्याण सिंह को सौंप दिया है। इस्तीफा सौंपने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में वसुंधरा ने कहा कि हम अच्छे विपक्ष की भूमिका निभाएंगे। विपक्ष में रहकर जनता की आवाज उठाएंगे। मैं कांग्रेस को बधाई देती हूं। मैं इस जनादेश को स्वीकार करती हूं। बीजेपी ने पिछले पांच सालों के दौरान काफी काम किया। मुझे उम्मीद है कि अगली सरकार इन कामों और नीतियों को आगे बढ़ाएगी।  राजे ने कहा,  'मैं सभी भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देती हूं।,' 

Tue, 11 Dec 2018 05:49 PM

वसुंधरा राजे, सचिन पायलट और अशोक गहलोत अपनी-अपनी सीट से जीते

वसुंधरा राजे- वसुंधरा ने झालरापाटन विधानसभा सीट जीती। मानवेंद्र सिंह की हराया। मानवेंद्र पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के कद्दावर नेता रहे जसवंत सिंह के बेटे हैं और कुछ माह पहले बीजेपी का दामन छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए थे।

सचिन पायलट- टोंक से सचिन पायलट ने राज्य के परिवहन मंत्री यूनुस खान को हरा दिया। 
भाजपा ने पायलट का मुकाबला करने के लिए वसुंधरा राजे सरकार में नंबर दो की हैसियत रखने वाले परिवहन मंत्री यूनुस खान को मैदान में उतारा था।

अशोक गहलोत- जोधपुर जिले की सरदारपुरा सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री और दिग्गज कांग्रेस नेता अशोक गहलोत विजयी रहे। उन्होंने भाजपा के शंभुसिंह खेतासर को हराया।

Tue, 11 Dec 2018 05:13 PM

मंत्री प्रभु लाल सैनी भी हारे

न्यूज एजेंसी भाषा की खबर के मुताबिक वसुंधरा सरकार में कृषि मंत्री प्रभु लाल सैनी अंता सीट पर 34064 मतों से हारे, कांग्रेस के प्रमोद भाया विजयी।

Tue, 11 Dec 2018 05:12 PM

हनुमानगढ सीट पर मंत्री रामप्रताप हारे

न्यूज एजेंसी भाषा की खबर के मुताबक राजे सरकार के जल संसाधन मंत्री डॉ. रामप्रताप हनुमानगढ सीट पर 15522 मतों से हारे। कांग्रेस के विनोद कुमार विजयी।

Tue, 11 Dec 2018 05:11 PM

रिकॉर्ड वोटों से जीते विधानसभा अध्यक्ष

विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल शाहपुरा सीट से रिकॉर्ड 74542 मतों से जीते।

Tue, 11 Dec 2018 04:14 PM

रुझान @ 4:10 PM : कांग्रेस 103 सीटें पर आगे

रुझानों में कांग्रेस 103 और बीजेपी 69 सीटों पर आगे चल रही है। 6 सीट पर बसपा और 21 पर अन्य आगे चल रहे हैं।

Tue, 11 Dec 2018 04:08 PM

राजस्व मंत्री अमरा राम हारे

- पचपदरा सीट से कांग्रेस के मदन प्रजापत ने भाजपा नेता और राज्य के राजस्व मंत्री अमरा राम को 2,395 वोटों से हराया।

- नगर से बसपा उम्मीदवार वाजिद अली ने सपा के नेम सिंह को 25,467 मतों से हराया ।

- अनूपगढ़ सीट पर भाजपा की संतोष बावरी जीतीं, कुलदीप इंदौरा को 21,124 मतों से हराया : निर्वाचन विभाग ।
 

Tue, 11 Dec 2018 03:44 PM

कांग्रेस पर्यवेक्षक वेणुगोपाल से मिलने पहुंचे सचिन पायलट

 सचिन पायलट कांग्रेस पर्यवेक्षक वेणुगोपाल और राजस्थान इंचार्ज अवनीश पांडे और चार सह इंचार्ज से मिलने के लिए पहुंचे हैं। गहलोत पर जल्दी वहां पहुंच रहे हैं।

Tue, 11 Dec 2018 03:16 PM

राजस्थान विधानसभा स्पीकर कैलाश मेघवाल भीलवाड़ा शाहपुर सीट से जीते

राजस्थान में विधानसभा स्पीकर कैलाश मेघवाल ने भीलवाड़ा शाहपुर सीट से रिकॉर्ड 74,542 मतों से जीत हासिल की

Tue, 11 Dec 2018 02:51 PM

बाड़मेर से बीजेपी के कर्नल सोनाराम चौधरी हारे

बाड़मेर सीट से कांग्रेस उम्मीदवार मेवाराम जैन से हारे बीजेपी सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी 

Tue, 11 Dec 2018 02:51 PM

रुझान @ 2:45 PM: कांग्रेस 102 पर आगे

रुझानों में कांग्रेस 102 और बीजेपी 73 सीटों पर आगे चल रही है। 5 सीट पर बसपा और 19 पर अन्य आगे चल रहे हैं।

Tue, 11 Dec 2018 02:51 PM

बीजेपी के राजपाल सिंह शेखावत हारे

झोटवाड़ा विधानसभा से बीजेपी के दिग्गज नेता और वसुंधरा सरकार में मंत्री राजपाल सिंह शेखावत हारे। 

Tue, 11 Dec 2018 02:42 PM

वासुदेव देवनानी जीते

अजमेर उत्तर से बीजेपी नेता और राजे सरकार में मंत्री वासुदेव देवनानी जीते। 

Tue, 11 Dec 2018 02:41 PM

बीजेपी के राजपाल सिंह शेखावत हारे

झोटवाड़ा विधानसभा से बीजेपी के दिग्गज नेता और वसुंधरा सरकार में मंत्री राजपाल सिंह शेखावत हारे। 

Tue, 11 Dec 2018 02:17 PM

सीएम वसुंधरा राजे जीतीं

झालरापाटन विधानसभा सीट से सीएम वसुंधरा राजे जीतीं, मानवेन्द्र सिंह को दी मात। मानवेंद्र पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के कद्दावर नेता रहे जसवंत सिंह के बेटे हैं और कुछ माह पहले बीजेपी का दामन छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए थे।

Tue, 11 Dec 2018 01:49 PM

Rajasthan Election Result 2018 रुझान @ 1:47 PM: कांग्रेस 99 पर आगे

रुझानों में कांग्रेस 99 और बीजेपी 76 सीटों पर आगे चल रही है। 4 सीट पर बसपा और 20 पर अन्य आगे चल रहे हैं।

Tue, 11 Dec 2018 01:25 PM

रुझान @ 1:22PM: कांग्रेस 96 पर आगे

रुझानों में कांग्रेस 96 और बीजेपी 80 सीटों पर आगे चल रही है। 3 सीट पर बसपा और 20 पर अन्य आगे चल रहे हैं।

Tue, 11 Dec 2018 01:24 PM

पहली जीत बीजेपी के हक में

पिंडवाड़ा-आबू सीट से भाजपा के समाराम गरासिया 26,974 मतों से जीते: निर्वाचन विभाग ।

Tue, 11 Dec 2018 01:17 PM

निर्दलीय व बीजेपी विरोधी पार्टियों के साथ संपर्क में सचिन पायलट

ANI की रिपोर्ट के मुताबिक- सचिन पायलट राजस्थान में 8 निर्दलीयों के साथ बातचीत कर रहे हैं। 
सचिन पायलट ने कहा- हम स्पष्ट बहुमत से सरकार बनाएंगे लेकिन हम अपनी जैसी विचारधारा रखने वाले निर्दलीय उम्मीदवारों और बीजेपी विरोधी पार्टियों के साथ संपर्क में हैं।