Hindi News खेल Hockey World Cup 2018: पेनल्टी शूटआउट में नीदरलैंड्स को 3-2 से हराकर विश्व चैम्पियन बना बेल्जियम

Hockey World Cup 2018: पेनल्टी शूटआउट में नीदरलैंड्स को 3-2 से हराकर विश्व चैम्पियन बना बेल्जियम

ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर के कलिंगा अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए विश्व कप हॉकी 2018 के फाइनल मुकाबले में बेल्जियम ने नीदरलैंड्स को पेनल्टी शूट आउट में 3-2 से हराकर पहली बार खिताब अपने नाम...

Hockey World Cup 2018:  पेनल्टी शूटआउट में नीदरलैंड्स को 3-2 से हराकर विश्व चैम्पियन बना बेल्जियम
Belgium Hockey Team.jpg
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीPublished By: Deepak
Sun, 16 Dec 2018 08:49 PM

ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर के कलिंगा अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए विश्व कप हॉकी 2018 के फाइनल मुकाबले में बेल्जियम ने नीदरलैंड्स को पेनल्टी शूट आउट में 3-2 से हराकर पहली बार खिताब अपने नाम किया। निर्धारित 60 मिनट में दोनों टीमों के बीच मुकाबला 0-0 से बराबर रहने के बाद पेनल्टी शूट आउट के जरिए विश्व विजेता का फैसला हुआ। जिसमें बेल्जियम की टीम ने 3-2 से बाजी मारी। नीदरलैंड्स की टीम अपने चौथे विश्व खिताब के लिए खेल रही थी लेकिन पहली बार विश्व कप फाइनल खेल रही बेल्जियम की टीम ने उसका सपना तोड़ दिया। 

बेल्जियम और नीदरलैंड्स के बीच इससे पहले 2017 में यूरो हॉकी नेशंस चैम्पियनशिप के फाइनल में हुआ था, जहां डच टीम ने बेल्जियम को  4-2 से हराकर खिताब अपने नाम किया था। नीदरलैंड्स की टीम ने 1973, 1990 और 1998 में विश्व कप खिताब अपने नाम कर चुकी है। वहीं बेल्जियम की टीम पहली बार हॉकी विश्व कप के फाइनल में पहुंची थी। नीदरलैंड्स को 2014 के हॉकी विश्व कप में फाइनल में आॅस्ट्रेलिया के हाथों 6-1 से हार का सामना करना पड़ा था। नीदरलैंड्स की टीम ने फाइनल में मिली इस हार का बदला आॅस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में पेनल्टी शूट आॅउट में 4-3 से हराकर ले लिया। 

Sun, 16 Dec 2018 08:26 PM

विश्व विजेता का फैसला पेनल्टी शूट आउट में होगा

निर्धारित समय में बेल्जियम और नीदरलैंड्स में से कोई भी गोल नहीं कर सका, अब विश्व विजेता का फैसला पेनल्टी शूट आउट में होगा।

Sun, 16 Dec 2018 07:59 PM

हॉकी विश्व कप फाइनल का मैच देखने सचिन तेंदुलकर भी पहुंचे

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर हॉकी विश्व कप फाइनल का मैच देखने कलिंगा स्टेडियम पहुंचे। उनके मैदान पर पहुंचने के बाद स्टेडियम में मौजूद दर्शक सचिन-सचिन का नारा लगाने लगे। 

Sun, 16 Dec 2018 07:22 PM

पहले क्वार्टर की समाप्ति पर बेल्जियम और नीदरलैंड्स का स्कोर 0-0 है।

पहले क्वार्टर में दोनों ही टीमों ने दमदार खेल का प्रदर्शन किया। इस दौरान बेल्जियम की टीम ने कुछ ज्यादा ही आक्रामक रुख अख्तियार किया और नीदरलैंड्स के गोलपोस्ट पर लगातार हमले किए। लेकिन नीदरलैंड्स की रक्षापंक्ति की सतर्कता के कारण उसे गोल करने में सफलता नहीं मिली। वहीं, नीदरलैंड्स ने पहले क्वार्टर में रक्षात्मक हॉकी का नमूना पेश किया। 

Sun, 16 Dec 2018 07:09 PM

आॅस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में नीदरलैंड्स से मिली थी हार

नीदरलैंड्स ने सेमीफाइनल में आॅस्ट्रेलिया को पेनल्टी शूट आॅउट में 4-3 से हराकर लगातार तीसरी बार विश्व खिताब जीतने का सपना तोड़ दिया था। वहीं, नीदरलैंड्स ने इस जीत के साथ ही साल 2014 के विश्व कप फाइनल में आॅस्ट्रेलिया के हाथों 6-1 से मिली हार का बदला भी ले लिया। 

Sun, 16 Dec 2018 07:07 PM

आॅस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 8-1 से हराकर जीता कांस्य पदक