Hindi News देश कर्नाटक उपचुनाव LIVE : CM कुमारस्वामी ने कहा- लक्ष्य है लोकसभा की सभी 28 सीटें जीतना

कर्नाटक उपचुनाव LIVE : CM कुमारस्वामी ने कहा- लक्ष्य है लोकसभा की सभी 28 सीटें जीतना

कर्नाटक की तीन लोकसभा और दो विधानसभा सीटों पर शनिवार को हुए उप-चुनाव के नतीजे घोषित किए जा चुके हैं। कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन इस चुनाव में विजेता बनकर उभरी है, जिन्होंने 2-2 सीट जीती है। जबकि, बीजेपी...

कर्नाटक उपचुनाव LIVE : CM कुमारस्वामी ने कहा- लक्ष्य है लोकसभा की सभी 28 सीटें जीतना
Photo (Hindustan Times)
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीPublished By: Rajesh
Tue, 06 Nov 2018 03:46 PM

कर्नाटक की तीन लोकसभा और दो विधानसभा सीटों पर शनिवार को हुए उप-चुनाव के नतीजे घोषित किए जा चुके हैं। कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन इस चुनाव में विजेता बनकर उभरी है, जिन्होंने 2-2 सीट जीती है। जबकि, बीजेपी दो विधानसभा और तीन लोकसभा सीट में से सिर्फ एक शिमोगी ही जीत पाई है।

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी. एस. येदियुरप्पा के बेटे बी.वाई. राघवेन्द्र ने शिमोगा लोकसभा सीट पर उप-चुनाव 52,148 वोटों के साथ जीत दर्ज की है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी की पत्नी अनीत ने रामांगरम विधानसभा सीट जीती। जबकि, कांग्रेस के आनंद न्यामगौडा ने जमखंडी सीट जीती। तो वहीं, कांग्रेस के वी.एस. उगरप्पा ने बेल्लारी लोकसभा सीट अपने नाम किया। जेडीएस के एल.आर. शिवरामेगौडा ने मांड्या सीट जाती। उप-चुनाव में 67 फीसदी वोटिंग हुई थी।

ये भी पढ़ें: कर्नाटक उप चुनाव: लोकसभा-विधानसभा की 5 सीटों पर वोटों की गिनती शुरू

Karnataka Bypoll results LIVE Updates के लिए नीचे क्लिक करें-

Tue, 06 Nov 2018 01:49 PM

कांग्रेस ने जीती बेल्लारी लोकसभा सीट

कांग्रेस एक वीएस उगरप्पा ने 243161 मतों के अंदर से बेल्लारी लोकसभा सीट पर जीत दर्ज की।

Tue, 06 Nov 2018 01:37 PM

कर्नाटक उपचुनाव के नतीजे विराट कोहली के नेतृत्व में भारतीय क्रिकेट टीम की टेस्ट सीरिज की तरह है- चिदंबरम

पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने मंगलवार को कहा कि कर्नाटक में लोकसभा और विधानसभा उप-चुनाव में 4-1 से की जीत की सबक ये है कि गठबंधन फायदेमंद रहा है। चिदंबरम ने ट्वीट करते हुए कहा- “कर्नाटक उप-चुनाव विराट कोहली के नेतृत्व में खेली गई टेस्ट सीरिज की तरह है। इसका सबक ये है कि- गठबंधन लाभकारी रहा।”

Tue, 06 Nov 2018 12:40 PM

दिनेश गुंडू राव ने कहा- लोगों ने बीजेपी को नकार दिया है

कर्नाटक उपचुनाव: दिनेश गुंडू राव ने कहा- “लोगों ने बीजेपी को नकार दिया है। यह मोदी सरकार को भी खारिज करना है। उपचुनाव के नतीजे से पूरे देश में संदेश जाएगा कि बदलाव का वक्त आ गया है।”

Tue, 06 Nov 2018 12:33 PM

जेडीएस की अनिथा कुमारस्वामी ने रामांगरम सीट पर जीत दर्ज की

कर्नाटक उपचुनाव: जेडीएस की अनिथा कुमारस्वामी ने रामांगरम विधानसभा सीट पर 1,09,137 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की जबकि कांग्रेस के एएस न्यामगौड़ा ने जमखंडी विधानसभा सीट 39,480 वोटों से जीती

Tue, 06 Nov 2018 12:27 PM

बीजेपी ने जीती शिमोग्गा लोकसभा सीट

बीजेपी ने शिमोग्गा लोकसभा सीट जीत ली है। बीजेपी ने शिमोग्गा लोकसभा सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के बेटे बीवाई राघवेन्द्र को चुनावी मैदान में उतारा था।

Tue, 06 Nov 2018 12:16 PM

कांग्रेस के एएस न्यामगौड़ा  ने जमखंडी विधानसभा सीट 39,480 मतों से जीती

कांग्रेस के एएस न्यामगौड़ा  ने जमखंडी विधानसभा सीट 39,480 मतों से जीती

Tue, 06 Nov 2018 12:02 PM

दसवें दौर की मतगणना के बाद मांड्या में जेडीएस आगे

जेडीएस के एलआर शिवरामेगौड़ा मांड्या लोकसभा सीट पर दसवें दौर की मतगणना के बाद बीजेपी के डॉक्टर सिद्धारमैया के मुकाबले 1,96,866 मतों से आगे चल रहे हैं।

Tue, 06 Nov 2018 11:46 AM

बेल्लारी मतगणना केन्द्र के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शुरु किया जश्न मनाना

बेल्लारी में मतगणना केन्द्र के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है। कांग्रेस उम्मीदवार वीएस उगरप्पा बेल्लारी संसदीय सीट पर 1,84,203 मतों से आगे चल रहे हैं।

Tue, 06 Nov 2018 11:40 AM

‘जेडीएस-कांग्रेस सरकार को समर्थन’ के लिए एचडी देवगौड़ा ने कर्नाटक के लोगों को धन्यवाद दिया

एचडी देवगौड़ा ने कहा- “मैं कर्नाटक की जनता को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने जेडीएस-कांग्रेस सरकार के विकास केन्द्रित प्रशासन का समर्थन किया। लोगों ने उन्हें जवाब दे दिया जो राज्य सरकार को अस्थिर करने जा रहे थे।”

Tue, 06 Nov 2018 11:28 AM

बेल्लारी में मतगणना केंद्र के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जश्न

बेल्लारी में मतगणना केंद्र के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जश्न शुरू। कांग्रेस के वी.एस. उगरप्पा आठवें दौर की मतगणना के बाद बेल्लारी संसदीय सीट पर बीजेपी के जे. शांता कुमार से आगे चल रहे हैं।
 

Tue, 06 Nov 2018 11:16 AM

रामांगरम सीट से सीएम एचडी कुमारस्वामी की पत्नी अनिता कुमारस्वामी चल रही हैं आगे

कांग्रेस के एएस न्यामगौडा जमखंडी में 32,933 वोटों से आगे चल रहे हैं। जेडीएस के अनिता कुमारस्वामी रामांगरम सीट से 65,990 वोटों से आगे चल रही हैं। जबकि, बीजेपी के बीवाई राघवेन्द्र शिमोगा सीट पर 32,563 वोटों की बढ़त के साथ है। कांग्रेस के वीएस उगरप्पा बेल्लारी सीट पर 1,51,060 वोटों से आगे चल रहे हैं जबकि जेडीएस के एलआर शिवरामेगौड़ा मांड्या में 76,952 वोटों से आगे चल रहे हैं।

Tue, 06 Nov 2018 10:56 AM

आठवें दौर की मतगणना के बाद बेल्लारी संसदीय सीट पर बीजेपी से आगे कांग्रेस

कांग्रेस के वी.एस. उगरप्पा आठवें दौर की मतगणना के बाद बेल्लारी संसदीय सीट पर बीजेपी के जे. शांता कुमार के मुकाबले 1,28,815 मतों से आगे

Tue, 06 Nov 2018 10:49 AM

जमखंडी और बेल्लारी में कांग्रेस चल रही है आगे

जमखंडी और बेल्लारी में कांग्रेस चल रही है आगे, रामांगरा और मांड्या में जेडीएस आगे जबकि शिमोगा में बीजेपी आगे

Tue, 06 Nov 2018 10:22 AM

मतदान में औसतन 67 फीसदी पड़े वोट

शनिवार को हुए मतदान में औसतन 67 फीसदी वोट पड़े थे। शिवमोग्गा, बल्लारी और मांड्या लोकसभा सीट पर क्रमश: 61.05, 63.85 और 53.93 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था। रामनगर और जामखंडी विधानसभा सीटों पर क्रमश: 73.71 और 81.58 फीसदी मतदान हुआ था।

Tue, 06 Nov 2018 10:14 AM

बेल्लारी में कांग्रेस 1,00,723 मतों से बीजेपी से चल रही है आगे

बेल्लारी संसदीय सीट पर छठे दौर की मतगणना के बाद कांग्रेस के वीएस उगरप्पा बीजेपी के जे. शंताकुमार के मुकाबले 1,00,723 मतो से आगे चल रहे हैं।

Tue, 06 Nov 2018 10:12 AM

शुरुआती रूझानों में चौथे राउंड की मतगणना में पांच सीट में से कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन चार सीट पर आगे

बीजेपी के बी.वाई. राघवेन्द्र शिमोगा संसदीय सीट पर चौथे दौर की मतगणना में जेडीएस के मधुबंगरप्पा से 9665 वोटों से आगे चल रहे है।