Hindi News देश Karnataka Bypoll Highlights: कनार्टक उपचुनावों में बीजेपी की बड़ी जीत

Karnataka Bypoll Highlights: कनार्टक उपचुनावों में बीजेपी की बड़ी जीत

कनार्टक में बी एस येदियुरप्पा के नेतृत्व वाली सरकार के लिए अग्नि परीक्षा के रूप में देखे जा रहे राज्य विधानसभा की 15 सीटों पर हुए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को शानदार प्रदर्शन...

Karnataka Bypoll Highlights: कनार्टक उपचुनावों में बीजेपी की बड़ी जीत
Karnataka bypoll result LIVE
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीPublished By: Rajesh
Mon, 09 Dec 2019 07:54 PM

कनार्टक में बी एस येदियुरप्पा के नेतृत्व वाली सरकार के लिए अग्नि परीक्षा के रूप में देखे जा रहे राज्य विधानसभा की 15 सीटों पर हुए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए अब तक सात सीटें जीतकर और पांच पर सीटों पर मजबूत बढ़त बनाकर कांग्रेस और अन्य दलों का लगभग सफाया कर दिया है।  कांग्रेस की झोली में केवल दो सीट गई हैं जबकि एक सीट पर उसे बढ़त हासिल है जबकि जनता दल (एस) का खाता भी नहीं खुल पाया है। एक सीट पर निर्दलीय आगे है।

एच डी कुमारस्वामी के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार के पतन के बाद श्री येदियुरप्पा ने इस वर्ष 26 जुलाई को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। इन उपचुनावों में येदियुरप्पा को अपनी सरकार के लिए साधारण बहुमत हासिल करने के लिए कम से कम छह सीटों की जरूरत थी। भाजपा ने उपचुनाव में बड़ी सफलता हासिल कर राज्य में स्थायी बहुमत वाली सरकार बनाने का मार्ग प्रशस्त कर लिया है। यह उपचुनाव कनार्टक विधानसभा के 15 अयोग्य विधायकों के राजनीतिक भाग्य के लिए भी निणार्यक था। 

ये भी पढ़ें: कर्नाटक में पांच दिसंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए प्रचार समाप्त

Click here for Live Updates:

Mon, 09 Dec 2019 03:48 PM

उपचुनावों में बीजेपी की बड़ी जीत

कनार्टक में बी एस येदियुरप्पा के नेतृत्व वाली सरकार के लिए अग्नि परीक्षा के रूप में देखे जा रहे राज्य विधानसभा की 15 सीटों पर हुए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए अब तक सात सीटें जीतकर और पांच पर सीटों पर मजबूत बढ़त बनाकर कांग्रेस और अन्य दलों का लगभग सफाया कर दिया है। 

Mon, 09 Dec 2019 11:59 AM

कर्नाटक विधानसभा उपचुनाव : येल्लापुर से भाजपा उम्मीदवार ने जीत दर्ज की

येल्लापुर से भाजपा उम्मीदवार अराबैल शिवराम हेब्बार कर्नाटक में 15 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में जीत दर्ज करने वाले पहले उम्मीदवार बन गए हैं। अभी उपचुनावों के लिए मतगणना चल रही है।

निर्वाचन अधिकारियों ने बताया कि हेब्बार ने कांग्रेस के भीमण्ण नाइक को 31,000 से अधिक मतों के अंतर से हराया। आधिकारिक घोषणा की प्रतीक्षा की जा रही है। येल्लापुर से दो बार के कांग्रेस विधायक हेब्बार उन 13 अयोग्य विधायकों में से एक हैं जिन्हें भाजपा ने उपचुनाव में पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर टिकट दिया था।

Mon, 09 Dec 2019 11:56 AM

ग्यारह दलबदलू उम्मीदवारों ने बीजेपी टिकट पर जीत दर्ज की

हुनसुर से एएच विश्वनाथ और होश्कोटे से एमटीबी नागराज को छोड़कर सभी ग्यारह बागी विधायकों ने बीजेपी टिकट पर जीत दर्ज की है।

Mon, 09 Dec 2019 11:55 AM

हिरेकेरूर , अथानी और येल्लापुर सीट भाजपा के खाते में

हिरेकेरूर विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार बी. सी. पाटिल और  अथानी विधानसभा सीट पर मेहश इरनागौड कुमातल्ली व येल्लापुर विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार ए. एच. शिवराम चुनाव जीते।  

Mon, 09 Dec 2019 11:52 AM

बीएस येदियुरप्पा के बेटे बी.वाई विजयेन्द्र ने मनाया जश्न

कर्नाटक उप-चुनाव में 15 में से 12 सीटों पर बढ़त के बाद मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा ने अपने बेटे बी.वाई. विजयेन्द्र के साथ जश्न मनाया।

Mon, 09 Dec 2019 11:44 AM

बीजेपी एमपी शोभा करांदलेज ने कहा- येदियुरप्पा के निर्णायक नेतृत्व के चलते हुई जीत

बीजेपी सांसद शोभा करांदलजे ने कहा कि यह जीत बीएस येदियुरप्पा के निर्णायक नेतृत्व के चलते हो पाई है।

Mon, 09 Dec 2019 11:41 AM

बी.वाई विजयेन्द्र ने कहा- बीजेपी की जीत सुनिश्चित करने के लिए धन्यवाद

बी.वाई. विजयेन्द्र ने कहा- मांड्या जिल में पहली बार बीजेपी की जीत के लिए मैं मतदाताओं का धन्यवाद करता हूं। यह जीत इसलिए खास है क्योंकि मेरे पिता का पैतृक आवास बुकनकेरे में है जो इस विधानसभा क्षेत्र का हिस्सा है।

Mon, 09 Dec 2019 11:36 AM

अश्वथ नारायण ने कहा- में हुनसुर में मामूली नुकसान हुआ है

अश्वथ नारायण ने कहा- हां, हमें हुसनुर में मामूली नुकसान हुआ है। हमें इसका कारणों की पड़ताल करेंगे। हालांकि, इस बात से खुश हैं कि बीजेपी को 15 में से 12 सीटों पर जीत मिलने जा रही है।

Mon, 09 Dec 2019 11:32 AM

डिप्टी सीएम अश्वथ नारायण ने बीजेपी में भरोसा बरकार रखने के लिए वोटरों का धन्यवाद किया

उप-मुख्यमंत्री अश्वथ नारायण ने बीजेपी और बीएस येदियुरप्पा में विश्वास बरकरार रखने के लिए मतदाताओं का धन्यवाद किया।

Mon, 09 Dec 2019 11:26 AM

कांग्रेस के रिजवान अरशद शिवाजी नगर में बीजेपी उम्मीदवार सरवान के खिलाफ चल रहे हैं आगे

कांग्रेस उम्मीदवार रिजवान अरशद शिवाजी नगर विधानसभा सीट पर बीजेपी के सरवन के खिलाफ आगे चल रहे हैं।

Mon, 09 Dec 2019 11:23 AM

कांग्रेस ने हुनसुर सीट पर पहली जीत दर्ज की

कांग्रेस ने कर्नाटक उप-चुनाव में पहली जीत दर्ज की, जहां पर उम्मीदवार एचपी मंजुनाथ ने बीजेपी के एएच विश्वनाथ को हराया।

Mon, 09 Dec 2019 11:20 AM

रूझान: 15 सीटों में से बीजेपी-12, कांग्रेस-2 और निर्दलीय-1

कर्नाटक उप-चुनाव के अब तक के रुझानों के मुताबिक, 15 विधानसभा सीटों में से बीजेपी 12 पर, कांग्रेस 2 सीट पर और निर्दलीय 1 सीट पर आगे है।

Mon, 09 Dec 2019 11:17 AM

बीजेपी के बीसी पाटिल ने हिरेकेरुर सीट पर जीत दर्ज की

भारतीय जनता पार्टी के बीसी पाटिल ने हीरेकेरूर सीट पर जीत दर्ज की।

Mon, 09 Dec 2019 11:14 AM

आर. अशोक ने कहा- बीजेपी ने पूरे राज्य में बेहतरीन प्रदर्शन किया

कर्नाटक के उप-मुख्यमंत्री आर. अशोक ने कहा- भारतीय जनता पार्टी ने पूरे राज्य में बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि मतदाताओं ने बीजेपी सरकार और उसकी नीतियों में भरोसा बरकरार रखा है।

Mon, 09 Dec 2019 11:11 AM

यशवंतपुर से बीजेपी उम्मीदवार एसटी सोमशेखर आगे

यशवंतपुर से बीजेपी उम्मीदवार एसटी सोमशेखर आगे चल रहे हैं।

Mon, 09 Dec 2019 11:09 AM

बीजेपी के नारायण गौड़ा ने केआर पेटे में जेडीएस उम्मीदवार देवराज के खिलाफ जीत दर्ज की

केआर पेटे विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार नारायण गौड़ा ने जेडीएस के देवराज के खिलाफ जीत दर्ज की।

Mon, 09 Dec 2019 11:05 AM

जेडीएस सिर्फ एक सीट पर आगे

कर्नाटक की पन्द्रह विधानसभा सीटों पर हुए उप-चुनाव में जनता दल (सेक्युलर) सिर्फ एक सीट पर आगे चल रही है।

Mon, 09 Dec 2019 11:03 AM

जेडीएस के जेवराय गौड़ा ने फिर यशवंतपुर में फिर बीजेपी के एसटी सोमशेखर को पछाड़ा

यशवंतपुर विधानसभा सीट पर जेडीएस के जेवराय गौड़ा ने फिर बीजेपी के एसटी सोमशेखर को 435 वोटों के अंतर से पछाड़ा।

Mon, 09 Dec 2019 10:59 AM

बीजेपी कार्यकर्ता कर रहे हैं डांस, बांट रहे हैं मिठाईयां

कर्नाटक उप-चुनाव में बढ़त के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मिठाईयां बांटनी शुरू कर दी है। इसके साथ ही, बीजेपी, येदियुरप्पा, अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पक्ष में नारे लगाए जा रहे हैं।

Mon, 09 Dec 2019 10:57 AM

बीजेपी के मल्लेश्वर मुख्यालय के सामने जश्न शुरू

कर्नाटक उप-चुनाव में बढ़त के बाद बेंगलुरू के मल्लेश्वर स्थित बीजेपी मुख्यालय के सामने जश्न शुरू हो गया है।