अजहर अली ने भारत के खिलाफ लगातार दूसरे मैच में अर्धशतक जड़ा
अजहर अली ने भारत के खिलाफ लगातार दूसरे मैच में अर्धशतक जड़ा
Azhar Ali laying the perfect platform for Pakistanhttps://t.co/pvclkXHDDn #INDvPAK #CT17 pic.twitter.com/32m437Cpgt
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) June 18, 2017
जडेजा पर हमलावर हुए फखर जमान, ddd
जडेजा पर हमलावर हुए फखर जमान, लगातार गेंदों पर छक्का-चौका जड़ा, पाक का स्कोर-151/1 (26 ओवर)
ओवल पर सबसे ज्यादा रन-398 न्यूजीलैंड ने बनाई है...
ओवल पर सबसे ज्यादा रन-398 न्यूजीलैंड ने बनाई है...
भारत का सर्वाधिक स्कोर- 321 श्रीलंका के खिलाफ, भारत को मिली हार...
17 बार इस पिच पर 300 से ज्यादा स्कोर बन चुका है...
भारत इंग्लैंड के खिलाफ 2007 में लक्ष्य का पीछा करते हुए 317 रन बना चुका है...
सिर्फ 5 बार ही दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए किसी टीम ने 300 से ज्यादा स्कोर किया...
सिर्फ दो बार ही किसी टीम ने 300 से ज्यादा स्कोर बनाकर जीता है- भारत और श्रीलंका...
ओवर में पाकिस्तान के 93 रन।
CT 2017 Final IND VS PAK: 17 ओवर में पाकिस्तान के 93 रन।
पाक के लिए कोहिनूर साबित हुए फखर अजान, श्रीलंका के खिलाफ 50, अफ्रीका के खिलाफ 57 और भारत के खिलाफ नाबाद 94 रन बनाकर खेल रहे हैं
अजहर अली 59 रन बनाकर रन आउट हो गए.
WICKET!
— ICC (@ICC) June 18, 2017
Both batsmen at the same end and Azhar Ali is run out for 59.
Pakistan 128/1https://t.co/Cer70pIRoh #PAKvIND #CT17 pic.twitter.com/iyGFsBhFGe
भारत को सफलता, पाक का पहला विकेट अजहर अली के रूप में गिरा, बुमराह ने किया आउट, स्कोर-128/1
27 साल के फखर आजम करियर का चौथा वनडे खेल रहे हैं जबकि भारत के खिलाफ पहला। जीवनदान मिलने के बाद पहले से बेहतर खेल रहे हैं।
फखर आजम और अजहर अली भारतीय गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दे रहे हैं। 15 ओवर के बाद पाक टीम का स्कोर 86/0
अजहर अली ने पिछले मैच में भी भारत के खिलाफ 50 रन बनाए थे। भारत के खिलाफ चौथा मैच खेल रहे हैं।
पहले विकेट के लिए तरसा भारत, 11 ओवर बाद पाक का स्कोर 63 रन, फखर-अली की जोड़ी जमी
अजहर अली की शानदार बल्लेबाजी जारी...
SIX! First six of the Final, as Azhar Ali smashes Ashwin straight down the ground.
— ICC (@ICC) June 18, 2017
LIVE: https://t.co/Cer70pIRoh #PAKvIND #CT17 pic.twitter.com/dyRf5tMp70
भुवनेश्वर की शानदार गेंदबाजी जारी, दूसरा ओवर मेडन डाला। पाक टीम 9 ओवर के बाद बिना विकेट खोए 48 रन बना चुकी है।
पहले ओवर में अश्विन पिटे, अजहर अली ने लगाया अश्विन के गेंद पर शानदार छक्का। पाक का स्कोर- 48/0, आठ ओवर बाद
7 ओवर के बाद पाक का स्कोर- 38/0, अली-16 और फखर-13
बाल-बाल बचे फखर आजम, बुमराह की गेंद पर कैच लपका गया लेकिन गेंद नो बॉल निकली
(UK, AUS & IRE only)
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) June 18, 2017
No ball! Bumrah lets Fakhar Zaman off the hook early on during #INDvPAK
WATCH: https://t.co/hlT91SRfRq pic.twitter.com/75weoeoKOo
6 ओवर के बाद पाक की स्थिति संभली, बिना विकेट खोए बनाए 36 रन
भारतीय क्रिकेट के बाहुबली हैं युवराज। युवी ने आज सबसे ज्यादा बार 7 आईसीसी टूर्नामेंटों के फाइनल में खेलने का गौरव हासिल किया है। इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी रिकी पोटिंग, श्रीलंकाई के कुमार संगकारा और महेला जयवर्धने ने 6-6 बार फाइनल खेला था।
13 आईसीसी मुकाबले हुए भारत और पाकिस्तान के बीच, भारत ने 13 बार जीत दर्ज की है और पाक ने सिर्फ दो बार। भारतीय टीम चौथी बार चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल खेल रही है जबकि पाक टीम पहली बार। जनवरी 2011 के बाद से आईसीसी मुकाबलों में भारत के नाम 34 जीत और 7 हार दर्ज है। पाकिस्तान ने 36 मुकाबले खेले हैं जिसमें उसे 20 जीत और 16 हार मिली है।
भुवनेश्वर कुमार ने पहला ओवर मेडन डाला.
पाक के सलामी बल्लेबाज फखर आजम और अजहर अली मैदान पर पहुंचे, भारत की ओर से भुवी ने की गेंदबाजी की शुरुआत
पाकिस्तान टीम में मोहम्मद आमिर की वापसी। अजहर अली, फखर जमान, बाबर आजम, मोहम्मद हाफिज, शोएब मलिक, सरफराज अहमद, इमाद वसीम, मोहम्मद आमिर, शादाब खान, हसन अली, जुनैद खान अंतिम 11 में शामिल
भारतीय टीम: रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, युवराज सिंह, महेंद्र सिंह धौनी, केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, हार्दिक पंड्या, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह
भारत ने टॉस जीता, पहले गेंदबाजी का लिया फैसला. टीम इंडिया में कोई बदलाव नहीं
विराट कोहली ओवल मैदान में बल्लेबाजी का अभ्यास करते हुए
In the zone 👊 #PAKvIND #CT17 pic.twitter.com/fcpIP3TeZT
— ICC (@ICC) June 18, 2017
पाकिस्तान की टीम ओवल स्टेडियम पहुंची
Calm and focused 👊🇵🇰#PAKvIND #CT17 pic.twitter.com/DMK6axjUZN
— ICC (@ICC) June 18, 2017
भारतीय टीम ओवल स्टेडियम में पहुंची.
Game face on as @BCCI arrives at The Oval 🇮🇳👀 #PAKvIND #CT17 pic.twitter.com/3Zw1AGUnvb
— ICC (@ICC) June 18, 2017

द्रविड़ की सलाह: भारत-पाक मैच से पहले राहुल ने कोहली को दी सलाह

भारत-पाकिस्तान फाइनल मैच से पहले लगा हजारों करोड़ का सट्टा
The Oval is looking 👌 ahead of 🇵🇰v🇮🇳 in the #CT17 final tomorrow! #PAKvIND pic.twitter.com/1ietlmV5W1
— ICC (@ICC) June 17, 2017
भारतीय कप्तान ने मैच के बाद कहा, हम इसे किसी अन्य मैच की तरह ही ले रहे हैं।